छ. ग. विकास आयुक्त कार्यालय में क्षेत्रीय समन्वयक,कार्यालय सहायक,डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित 198 विभिन्न पदों में भर्ती 2019 CG Vikas Ayukt Karyalay Me Naukri

       छत्तीसगढ़ विकास आयुक्त कार्यालय में 198 विभिन्न पदों में भर्ती 2019                   
                   CG VIKAS AYUKT KARYALAY ME BHARTI
Recruitment 2019 Chhattisgarh,Raipur क्षेत्रीय समन्वयक, कार्यालय सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर /Data Entry Opretor, चपरासी/भृत्य/Peon- छत्तीसगढ़ राज्य आजीविका मिशन के अंतर्गत विकास आयुक्त कार्यालय ,एसआरएलएम  प्रकोष्ठ रायपुर ने हाल ही में क्षेत्रीय समन्वयक,कार्यालय सहायक ,डाटा एंट्री ऑपरेटर,भृत्य के 198 पदों में भर्ती हेतु ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये है । उक्त पदों हेतु योग्यताधारी व्यक्ति दिनांक 28 फरवरी 2019 तक आवेदन कर सकता है।



आवेदन की अंतिम तिथि- निर्धारित आवेदन प्रारूप में भरकर दिनांक 28/02/2019  तक निर्धारित पते में  जमा होने चाहिए।

आवेदन कहा व कैसे भेजें- आवेदक जिस जिला में आवेदन करना चाहता है उस जिले के जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पते पर पंजीकृत डाक के माध्यम से स्पीड पोस्ट से भेजना होगा। अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नही किये जायेंगे।

निम्न पदों में होगी भर्ती-
 1. क्षेत्रीय समन्वयक
  वेतन- 22000
 2.लेखा सह एम आई एस सहायक
   वेतन- 16445
 3. डाटा एंट्री ऑपरेटर
   वेतन- 16445
 4. कार्यालय सहायक सह डाटा एंट्री
    वेतन- 16445
 5. भृत्य/चपरासी
     वेतन 10140

जिला वार पदों की जानकारी निम्न है -






योग्यता- 12 वी कक्षा पास होने के अलावा किसी भी विषय मे डिप्लोमा प्राप्त हो ।मान्यता प्राप्त कॉलेज या इंस्टीटूट से संबंधित विषय मे स्नातक डिग्री प्राप्त किया हो। साथ ही कंप्यूटर का भी ज्ञान हो ।
(पद अनुसार योग्यता व अनुभव भिन्न भिन्न है जिसकी विस्तृत जानकारी नीचे नोटिफिकेशन में दिया गया है )

आयु- 01/01/2019  की स्थिति में 21 वर्ष नयूनतम व 35 वर्ष अधिकतम है। नियमानुसार आयु में छूट प्राप्त वर्गो को छूट की प्राप्त होगी ।

चयन प्रक्रिया- क्वालिफाइड  एग्जाम में प्राप्त मेरिट अंको के आधार पर शॉर्टलिस्ट कर अभ्यर्थी को स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा ।

नियम व शर्ते- अलग अलग जिलो के लिये भिन्न भिन्न आवेदन करना होगा । साथ ही एक खाली लिफाफा 5 रु. का डाक टिकट सहित स्वयं का पता लिखा हुआ आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना होगा।

टीप- आवेदन भेजने से पहले आवेदक विभागीय नोटिफिकेशन का विस्तार से अध्ययन कर ले उसके बाद ही आवेदन भेजे ।

विभागीय नोटिफिकेशन को विस्तार से पढ़े ,और आवेदन प्रारूप की जानकारी।

नोट- नौकरी, रोजगार की जानकारी हेतु नियमित रूप से CG NAUKRI.COM सर्च करें और पाए लेटेस्ट नौकरियों की जानकारी।

नौकरी ,रोजगार यहाँ भी जल्द करें आवेदन -

1. छत्तीसगढ़ मंत्रालय में नौकरी

2. सिविल जज की नौकरी

3. यूनियन बैंक में नौकरी ।   

4. जिला पंचायत में नौकरी।

5. सहायक प्राध्यापक की नौकरी

6. नवोदय विद्यालय में नौकरी

7. पटवारी की नौकरी

Post a Comment

0 Comments