जिला पंचायत मुंगेली में नौकरी 2019 Jila Panchayat Mungeli Jobs
Jila Panchayat Mungeli Recruitment 2019 - पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधीन संचालित महात्मा गाँधी राष्ट्रिय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत जिला एवं जनपद पंचायत स्तर पर सहायक परियोजना अधिकारी,लेखपाल,डाटा एंट्री ऑपरेटर और सहायक ग्रेड 3 के पद पर भर्ती हेतु विभागीय विज्ञप्ति,नोटिफिकेशन जारी किया है। उक्त पदों में जाने के इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि तक निर्धारित प्रारूप में ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन जमा कर सकता है।
JOB - Sahayak Pariyojna Adhikari सहायक परियोजना अधिकारी , Lekhapal लेखपाल , Data Entry Opretor डाटा एंट्री ऑपरेटर, Assistant Gred 3 सहायक ग्रेड तीन।
आवेदन की अंतिम तिथि- 05 /03 /2019 तक।
आवेदन कैसे करें व आवेदन का पता - दिए गए निर्धारित प्रारूप में आवेदन भरकर दिनांक 5 मार्च को समय 5 बजे तक पंजीकृत डाक के माध्यम से स्पीड पोस्ट करना है। अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
पदों का विवरण-
1. पद - सहायक परियोजना अधिकारी।
कुल पद - 01 अनारक्षित
वेतनमान - 36465 रु. प्रतिमाह।
शैक्षणिक अर्हता - प्रथम श्रेणी में स्नातकोत्तर उत्तीर्ण हो।
2. पद - लेखपाल।
कुल पद - 01 अनारक्षित
वेतनमान- 26445 रु. प्रतिमाह।
शैक्षणिक अर्हता - 55 प्रतिशत के साथ बीकॉम उत्तीर्ण हो।
3. पद- डाटा एंट्री ऑपरेटर।
कुल पद - 02 पिछडा वर्ग मुक्त
वेतनमान- 16445 रु. प्रतिमाह।
शैक्षणिक अर्हता - 12 वीं उत्तीर्ण हो अथवा 12 वीं उत्तीर्ण के साथ किसी भी विषय में त्रिवर्षीय डिप्लोमा किया हो।
4. पद - सहायक ग्रेड 3
कुल पद - 01
वेतनमान- 12675 रु. प्रतिमाह।
शैक्षणिक अर्हता- 12 वीं उत्तीर्ण हो।
पदों की संख्या परिवर्तनीय है।
आयु - 01 जनवरी 2019 की स्थिति में कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होने चाहिए। नियमानुसार आयु में छूट की प्राप्तता होगी।
चयन प्रक्रिया - शैक्षणिक अर्हता एवं अनुभव के आधार पर मेरिट निर्धारण कर कौशल परीक्षा के लिए निर्धारित अनुपात में बुलाया जायेगा।
महत्त्व पूर्ण टीप- 1. निर्धारित प्रारूप में आवेदन के साथ सभी प्रमाण पत्रों का और फोटो को स्वप्रमाणित करें। स्वप्रमाणित नहीं होने पर आवेदन निरस्त माना जायेगा।
2. प्रत्येक पद हेतु भिन्न -भिन्न आवेदन करना होगा।
और सम्पूर्ण दिशा निर्देशों का अध्ययन हेतु नीचे दिया गया विभागीय नोटिफिकेशन ,विज्ञप्ति का विस्तार से अध्ययन कर ले, उसके पश्चात् ही आवेदन भेजें।
विभागीय नोटिफिकेशन का अध्ययन करें।
नोट- अन्य नौकरी ,रोजगार की जानकारी हेतु नियमित रूप से CG NAUKRI.COM सर्च करें।
अन्य नौकरी ,रोजगार यहाँ भी जल्द करें आवेदन-
1. संचनालय नगर तथा ग्राम निवेश में नौकरी।
2. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में नौकरी।
3. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में भर्ती।
4. कृषि महाविद्यालय में नौकरी।
5. केंद्रीय भण्डारण निगम में नौकरी।
Jila Panchayat Mungeli Recruitment 2019 - पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधीन संचालित महात्मा गाँधी राष्ट्रिय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत जिला एवं जनपद पंचायत स्तर पर सहायक परियोजना अधिकारी,लेखपाल,डाटा एंट्री ऑपरेटर और सहायक ग्रेड 3 के पद पर भर्ती हेतु विभागीय विज्ञप्ति,नोटिफिकेशन जारी किया है। उक्त पदों में जाने के इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि तक निर्धारित प्रारूप में ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन जमा कर सकता है।
JOB - Sahayak Pariyojna Adhikari सहायक परियोजना अधिकारी , Lekhapal लेखपाल , Data Entry Opretor डाटा एंट्री ऑपरेटर, Assistant Gred 3 सहायक ग्रेड तीन।
आवेदन की अंतिम तिथि- 05 /03 /2019 तक।
आवेदन कैसे करें व आवेदन का पता - दिए गए निर्धारित प्रारूप में आवेदन भरकर दिनांक 5 मार्च को समय 5 बजे तक पंजीकृत डाक के माध्यम से स्पीड पोस्ट करना है। अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
पदों का विवरण-
1. पद - सहायक परियोजना अधिकारी।
कुल पद - 01 अनारक्षित
वेतनमान - 36465 रु. प्रतिमाह।
शैक्षणिक अर्हता - प्रथम श्रेणी में स्नातकोत्तर उत्तीर्ण हो।
2. पद - लेखपाल।
कुल पद - 01 अनारक्षित
वेतनमान- 26445 रु. प्रतिमाह।
शैक्षणिक अर्हता - 55 प्रतिशत के साथ बीकॉम उत्तीर्ण हो।
3. पद- डाटा एंट्री ऑपरेटर।
कुल पद - 02 पिछडा वर्ग मुक्त
वेतनमान- 16445 रु. प्रतिमाह।
शैक्षणिक अर्हता - 12 वीं उत्तीर्ण हो अथवा 12 वीं उत्तीर्ण के साथ किसी भी विषय में त्रिवर्षीय डिप्लोमा किया हो।
4. पद - सहायक ग्रेड 3
कुल पद - 01
वेतनमान- 12675 रु. प्रतिमाह।
शैक्षणिक अर्हता- 12 वीं उत्तीर्ण हो।
पदों की संख्या परिवर्तनीय है।
आयु - 01 जनवरी 2019 की स्थिति में कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होने चाहिए। नियमानुसार आयु में छूट की प्राप्तता होगी।
चयन प्रक्रिया - शैक्षणिक अर्हता एवं अनुभव के आधार पर मेरिट निर्धारण कर कौशल परीक्षा के लिए निर्धारित अनुपात में बुलाया जायेगा।
महत्त्व पूर्ण टीप- 1. निर्धारित प्रारूप में आवेदन के साथ सभी प्रमाण पत्रों का और फोटो को स्वप्रमाणित करें। स्वप्रमाणित नहीं होने पर आवेदन निरस्त माना जायेगा।
2. प्रत्येक पद हेतु भिन्न -भिन्न आवेदन करना होगा।
और सम्पूर्ण दिशा निर्देशों का अध्ययन हेतु नीचे दिया गया विभागीय नोटिफिकेशन ,विज्ञप्ति का विस्तार से अध्ययन कर ले, उसके पश्चात् ही आवेदन भेजें।
विभागीय नोटिफिकेशन का अध्ययन करें।
नोट- अन्य नौकरी ,रोजगार की जानकारी हेतु नियमित रूप से CG NAUKRI.COM सर्च करें।
अन्य नौकरी ,रोजगार यहाँ भी जल्द करें आवेदन-
1. संचनालय नगर तथा ग्राम निवेश में नौकरी।
2. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में नौकरी।
3. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में भर्ती।
4. कृषि महाविद्यालय में नौकरी।
5. केंद्रीय भण्डारण निगम में नौकरी।
2 Comments
Alisha Kahn
ReplyDeleteji kahiye
Delete