लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में नौकरी वेतन 30000 रु. 2019 Lok Swasthya Yantriki Vibhag Me Job

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में नौकरी Lok Swasthya Yantriki Vibhag Me Naukri.

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग / Lok Swasthya Yantriki Vibhag / सहायक मानचित्रकार / Sahayak Manchitrakar / अनुरेखक / Anurekhak / cgvyapam Recruitment 2019 - छत्तीसगढ़ शासन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत सहायक मानचित्रकार और अनुरेखक के 14 पदों  में भर्ती के हेतु विभाग द्वारा विज्ञप्ति जारी किया गया है। उक्त पदों में जाने के योग्यताधारी अभ्यर्थी निर्धारित तिथि से छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के वेबसाइट  www.cgvyapam.choice.gov.in  पर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते है।



पद से संबंधित सभी जानकारी के लिए पूर्ण अध्ययन करें।

आवेदन की प्रारंभिक तिथि- 19/02/2019 से ।

आवेदन की अंतिम तिथि- 10/03/2019 तक ।

परीक्षा तिथि- 23 अप्रैल 2019 ।

परीक्षा समय -
         सहायक मानचित्रकार - पूर्वान्ह ।
         अनुरेखक - अपरान्ह ।

परीक्षा केंद्र- रायपुर और दुर्ग ।

पदों का विवरण-
      1. सहायक मानचित्रकार
       कुल पद- 04
       वेतन- वेतन लेवल 6 (25300-80500) तथा दिए जाने वाले सभी भत्ते ।
       सामान्य- 02 (01 पद महिला )
       पिछड़ा वर्ग- 01
       अनु. जनजाति- 01
       श्रेणी- तृतीय, कार्यपालिक

शैक्षणिक योग्यता- हायर सेकेंडरी उत्तीर्ण तथा राज्य शासन द्वारा किसी मान्यता प्राप्त संस्था से मैकेनिकल ,सिविल,इलेक्ट्रिक इंजिनीयरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा अथवा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था से ड्राप्ट्समैन ट्रेड का प्रमाण पत्र और कंप्यूटर ज्ञान हो ।

2. अनुरेखक
        कुलपद - 10
        वेतन- लेवल 4 (19500-62000) तथा दिए जाने वाले सभी भत्ते।
        सामान्य- 04 (02 पद निःशक्त )
        अनु. जाति- 03(1 महिला)
        अनु. जनजाति- 03(1महिला)

 शौक्षणिक योग्यता- हायर सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण तथा ITI से ड्राप्ट्समैन ट्रेड का प्रमाण पत्र अथवा मान्यता प्राप्त संस्था से प्रारंभिक एवम माध्यमिक ड्राइंग परीक्षा उत्तीर्ण । कंप्यूटर ज्ञान भी हो ।

उपरोक्त दोनों पदों की संख्या में परिवर्तन संभव है ।

नयूनतम आयु - 01 जनवरी 2019 की स्थिति में  कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष हो । नियमानुसार आयु में छूट की प्राप्तता होगी ।

शुल्क भुगतान- सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 350 रु. पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 250 रु. तथा अनुसूचित जाति, जनजाति और निःशक्त अभ्यर्थियों को 200 रु. भुगतान करना होगा ।
उपरोक्त शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग ,क्रेडिट,डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है।
     
चयन - MCQ ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से होगा। जिसमे नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है ।

टीप- ऑनलाइन आवेदन करने से पहले विभागीय विज्ञप्ति, नोटिफिकेशन का विस्तार से अध्ययन कर ले उसके बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें ।

विभागीय विज्ञप्ति / नोटिफिकेशन का अध्ययन करें। 

और अन्य जानकारी हेतु नियमित रूप से छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की वेबसाइट - www.cgvyapam.choice.gov.in  पर जाकर जानकारी लेते रहें।

ऑनलाइन आवेदन यहाँ से करें ।

सिलेबस/पाठ्यक्रम की जानकारी। 

नोट- रोजगार, नौकरी की जानकारी हेतु नियमित रूप से CG NAUKRI.COM सर्च करें ।

अन्य नौकरी ,रोजगार यहाँ भी है जल्द करें आवेदन

1. CGPSC द्वारा भर्ती।

2. कृषि महाविद्यालय में नौकरी

3. केंद्रीय भंडारण निगम में नौकरी

4. कलेक्टर कार्यालय में नौकरी

5. जल संसाधन विभाग में नौकरी

6. छत्तीसगढ़ विकास आयुक्त कार्यालय में नौकरी।

Post a Comment

0 Comments