प्रधान सिपाही के 649 पदों में सीधी भर्ती Head Constable Recruitment Post 649


प्रधान सिपाही के 649 पदों में सीधी भर्ती  Head Constable Recruitment Post 649 

Police Vibhag Pradhan Sipahi/Head ConstableBharti 2019-20- पुलिस विभाग में जाने की तैयारी कर रहे बेरोजगार युवाओं के पास प्रधान सिपाही Head Constable Bharti 2019 के अंतर्गत नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही दिल्ली पुलिस ने प्रधान सिपाही के 649 पदों में भर्ती हेतु विभागीय समाचार जारी किया है। पुलिस विभाग में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थी उक्त पदों में आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले नीचे दिए सभी जानकारी को पूर्ण रूप से अवश्य अध्यन करें। साथ ही इस पोस्ट में अन्य सरकारी नौकरी की जानकारी भी दिया है उसे भी अवश्य देखें।



यदि आप अपने मोबाइल पर लेटेस्ट सरकारी नौकरी भर्ती की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो गूगल में जाकर सर्च करें www.cgnaukri.com 

पुलिस विभाग के अतिरिक्त अन्य विभाग में यदि सरकारी नौकरी करना चाहते है तो नीचे दिए सरकारी नौकरी की जानकारी को देखें - 


मतस्य निरीक्षक भर्ती। 

क्लर्क,सहायक,ऑपरेटर भर्ती विवरण देखें। 

छत्तीसगढ़ विद्युत् विभाग भर्ती देखें। 

प्रधान सिपाही भर्ती विवरण की विस्तृत जानकारी नीचे देखें- 
       पद का नाम- प्रधान सिपाही
       कुलपद - 649 (महिला एवं पुरुष)
       सामान्य- 223
       पिछड़ा वर्ग- 153
       अनु.जाति- 126
       जनजाति- 82
       ews - 65
आरक्षणवार विस्तृत पद विवरण हेतु नीचे विभागीय विज्ञापन अवश्य देखें। 

निर्धारित वेतनमान- वेतन मेट्रिक्स लेवल- 4 ,रू.25500 से 81100

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि- 28 दिसंबर 2019 से।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 27 जनवरी 2020 तक।

विभागीय वेबसाइट- www.delhipolice.nic.in 

निर्धारित आयु सीमा- 01 जुलाई 2019 की स्थिति में 18 से 27 वर्ष। आयु में नियमतः छूट  प्राप्तता होगी। छूट की जानकारी की विस्तृत अध्ययन हेतु नीचे विभागीय विज्ञापन देखें।


शैक्षणिक योग्यता- मान्यता प्राप्त संस्था से 12 वीं उत्तीर्ण हो।

आवेदन शुल्क - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 100 रु.का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क में अनु.जाति,जनजाति,भूतपूर्व सैनिक एवं महिला अभ्यर्थियों को छूट की प्राप्तता होगी। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन ही किया जायेगा। 

 ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें- निर्धारित योग्यता एवं नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थी केवल विभागीय वेबसाइट www.delhipolice.nic.in पर ही सफलतापूर्वक आवेदन करें। अन्य माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं होंगे।

नोट- अन्य विस्तृत जानकारी हेतु नीचे विभागीय विज्ञापन देखें। 

विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें। 

अन्य लेटेस्ट सरकारी नौकरी नीचे देखें- 

नायब तहसीलदार 392 पदों में भर्ती। 

सहायक प्राध्यापक भर्ती विवरण देखें। 


Post a Comment

0 Comments