अमरताल कूलिंग सिस्टम प्रायवेट लिमिटेड रायपुर में नौकरी 2019 Amartal Raipur Naukri

अमरताल कूलिंग सिस्टम प्रायवेट लिमिटेड रायपुर में नौकरी 2019 Amartal Raipur Naukri


Amartal Coolong Pvt. Limited Raipur Recruitment 2019- नौकरी  तलाश कर रहे युवाओं के पास अमरताल कूलिंग प्रायवेट लिमिटेड रायपुर में नौकरी करने का मौका है। क्योंकि अमरताल प्रायवेट लिमिटेड ने सिविल इंजीनियर,इलेक्ट्रिकल इंजीनियर,सुपरवाइजर, अकाउंटेंट,स्टोर कीपर,भृत्य  सहित विभिन्न कुल 357 पदों में भर्ती हेतु समाचार पत्रिका के माध्यम से विज्ञापन जारी किया है।  उक्त पदों में आवेदन  इच्छुक व्यक्ति अंतिम तिथि 30 अप्रैल से पहले आवेदन जमा कर सकता है।



आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 30 अप्रैल 2019 तक।

निम्न पदों में होगी भर्ती- 
1 . भृत्य - 15
2.हेल्पर- 90
3.वाहन चालाक -06
4.रिंगर-  56
5. स्टोर कीपर- 09           
रोजगार वेबसाइट
6.फीटर- 75
7.वेल्डर- 18
8.इलेक्ट्रिशियन -16
9.कंप्यूटर ऑपरेटर- 10
10.सुपरवाइज़र- 15
11.अकाउंटेंट- 09
12.सिविल इंजीनियर- 07
13.इलेक्ट्रिकल इंजीनियर- 16
14.मैकनिकल इंजीनियर- 26
15.सेल्स एंड मार्केटिंग मैनेजर- 09
       कुलपद - 357 

आवेदन ऐसे करें- आवेदक डाक /कुरियर या ईमेल के जरिये कर  सकते  है।

डाक /कुरियर से भेजने का पता - अमरताल कूलिंग सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड 261 द्वितीय तल प्रोग्रेसिव पॉइंट्स फ्रूटी मार्केट के पास लालपुर रायपुर छत्तीसगढ़।

मेल से भेजने का पता- amartaljob@gmail.com  पर ऑनलाइन हेतु दस्तावेज एवं शुल्क की बैंक रिसीविंग कॉपी को सकें कर भेजसकते है।

निर्धारित आयु सीमा- छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी के लिए कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक।  तथा छत्तीसगढ़ से बाहर के आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष तक।

आवेदन परीक्षा शुल्क- पद क्रमांक 01 से लेकर 09 तक 290 रु.
                                  पद क्रमांक 10 से 15 तक 375 रु.

उपरोक्त शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग या बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से कर सकते है। 


ड्राफ्ट हेतु पता- अमरताल कूलिंग सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड रायपुर।
नेट बैंकिंग हेतु- DCB बैंक A/C - 25021900000019  IFSC- DCBL0000250

टीप- बायोडाटा 2 फोटो सहित आवेदित पद के साथ समस्त दस्तावेज के सत्यापित प्रति निर्धारित पते पर या ईमेल से भेज सकते है।

चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा।

शैक्षणिक योग्यता एवं वेतनमान हेतु नीचे  समाचार विज्ञापन देखें -





नोट- आवेदक सम्पूर्ण जानकारी कोअच्छे से पढ़ ले समझ ले उसके बाद ही  आवेदन करें।

टीप- लेटेस्ट जॉब की जानकारी हेतु cgnaukri.com सर्च करें।

अन्य लेटेस्ट जॉब यहाँ जल्द करें आवेदन - 


भारतीय खाद्य सुरक्षा FSSAI में नौकरी। 

103769 पदों में रेलवे नौकरी।

गुरु घासीदास  विश्वविद्यालय  में नौकरी। 

बांधनिरिक्षक के पद में नौकरी। 

स्पोर्ट्स ऑफिसर की नौकरी। 

व्याख्याता की नौकरी। 

Post a Comment

0 Comments