ग्रंथपाल एवं क्रीड़ा अधिकारी (उच्च शिक्षा विभाग )के पद में सीधी भर्ती 2019 Granthpal Krida Adhikari job
Granthpal ग्रंथपाल, Krida Adhikari क्रीड़ा अधिकारी CGPSC 2019 Recruitment - छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग PSC उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत ग्रंथपाल एवं क्रीड़ा अधिकारी के कुल 117 पदों पर भर्ती करने जा रहा है , इसमें ग्रंथपाल के 56 और क्रीड़ा अधिकारी के 61 पद शामिल है। उपरोक्त पदों हेतु केवल छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर ही ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है ,डाक एवं मैन्युअल आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। उक्त पदों में आवेदन करने के इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
ऑनलाइन आवेदन की तिथि - 05 अप्रैल 2019 को दोपहर 12 बजे से।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 04 मई 2019 रात्रि 11 :59 बजे तक।
पद विवरण निम्न है -
1. ग्रंथपाल
कुल पद 56
सामान्य- 11 (03 महिला )
अनु. जाति -07 (01 महिला )
अनु. जनजाति- 31 (08 महिला )
पिछड़ा वर्ग- 07 (01 महिला )
वेतनमान- 15600 -39100 +6000 ग्रेड वेतन (57700 रु. और सभी भत्ते दिए जायेंगे। )
पद श्रेणी- द्वितीय श्रेणी राजपत्रित
योग्यता- पुस्तकालय विज्ञान/सुचना विज्ञान/डाकुमेंटेशन विज्ञान में कम से कम 55 %प्रतिशत अंको के साथ स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त किया हो। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 %की छूट होगी।
2. क्रीड़ा अधिकारी
कुल पद - 61
सामान्य- 17 (05 महिला )
अनु. जाति - 15 (04 महिला )
अनु. जनजाति- 24 (06 महिला )
पिछड़ा वर्ग - 05 (01 महिला )
वेतनमान- 15600 -39100 +6000 ग्रेड वेतन (57700 रु. और सभी भत्ते दिए जायेंगे। )
पद श्रेणी- द्वितीय श्रेणी राजपत्रित
योग्यता- कम से कम 55 %अंको के साथ शारीरिक शिक्षा में स्नातकोत्तर डिग्री अथवा खेलकूद विज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री तथा अच्छा शैक्षणिक रिकॉर्ड हो।
इसके अतिरिक्त शारीरिक सक्षमता परीक्षा भी देनी होगी।
पदों की संख्या परिवर्तनीय है।
परीक्षा शुल्क - सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 400 रु तथा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 300 रु. भुगतान करना होगा।
उपरोक्त शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग,क्रेडिट ,डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है।
ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें- आवेदक निर्धारित तिथि से छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन को ओपन कर ,आवेदन कर सकते है।
निर्धारित आयु सीमा - 01 /01 /2019 की स्थिति में 21 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक न हो। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट की प्राप्तता होगी।
चयन प्रक्रिया- ऑनलाइन परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। अथवा साक्षात्कार के माध्यम से ही किया जा सकता है।
परीक्षा-
ऑनलाइन परीक्षा- 300 अंक
साक्षात्कार परीक्षा 30 अंक
कुल - 330 अंक का होगा।
प्रश्न पत्र-
सामान्य अध्ययन 50 प्रश्न 100 अंक।
सम्बंधित विषय 100 प्रश्न 200 अंक।
गलत उत्तर पर ऋणात्मक मूल्यांकन होगा।
टीप - ऑनलाइन आवेदन करने से पहले नीचे दिया गया विभागीय विज्ञप्ति, नोटिफिकेशन,सिलेबस की जानकारी का पूर्ण अध्ययन कर ले उसके बाद ही आवेदन करें।
विभागीय विज्ञप्ति,नोटिफिकेशन पाठ्यक्रम /सिलेबस का अध्ययन करें।
नोट - रोजगार,नौकरी की जानकारी हेतु क्रोम ब्राउज़र में सर्च करें CG NAUKRI.COM और पाएं लेटेस्ट नौकरी की जानकारी।
अन्य नौकरी रोजगार यहाँ भी जल्द करें आवेदन।
1. रेलवे में 35277 पदों में भर्ती।
2. संघ लोक सेवा आयोग नौकरी।
3. स्वास्थ्य विभाग मुंगेली में नौकरी।
4. जिला पंचायत मुंगेली में जॉब।
5. संचनालय नगर तथा ग्राम निवेश में नौकरी।
6. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में नौकरी।
7. सहायक संचालक की नौकरी।
8. केंद्रीय भण्डारण निगम में नौकरी।
9. सिविल जज की नौकरी।
Granthpal ग्रंथपाल, Krida Adhikari क्रीड़ा अधिकारी CGPSC 2019 Recruitment - छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग PSC उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत ग्रंथपाल एवं क्रीड़ा अधिकारी के कुल 117 पदों पर भर्ती करने जा रहा है , इसमें ग्रंथपाल के 56 और क्रीड़ा अधिकारी के 61 पद शामिल है। उपरोक्त पदों हेतु केवल छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर ही ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है ,डाक एवं मैन्युअल आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। उक्त पदों में आवेदन करने के इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
ऑनलाइन आवेदन की तिथि - 05 अप्रैल 2019 को दोपहर 12 बजे से।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 04 मई 2019 रात्रि 11 :59 बजे तक।
पद विवरण निम्न है -
1. ग्रंथपाल
कुल पद 56
सामान्य- 11 (03 महिला )
अनु. जाति -07 (01 महिला )
अनु. जनजाति- 31 (08 महिला )
पिछड़ा वर्ग- 07 (01 महिला )
वेतनमान- 15600 -39100 +6000 ग्रेड वेतन (57700 रु. और सभी भत्ते दिए जायेंगे। )
पद श्रेणी- द्वितीय श्रेणी राजपत्रित
योग्यता- पुस्तकालय विज्ञान/सुचना विज्ञान/डाकुमेंटेशन विज्ञान में कम से कम 55 %प्रतिशत अंको के साथ स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त किया हो। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 %की छूट होगी।
2. क्रीड़ा अधिकारी
कुल पद - 61
सामान्य- 17 (05 महिला )
अनु. जाति - 15 (04 महिला )
अनु. जनजाति- 24 (06 महिला )
पिछड़ा वर्ग - 05 (01 महिला )
वेतनमान- 15600 -39100 +6000 ग्रेड वेतन (57700 रु. और सभी भत्ते दिए जायेंगे। )
पद श्रेणी- द्वितीय श्रेणी राजपत्रित
योग्यता- कम से कम 55 %अंको के साथ शारीरिक शिक्षा में स्नातकोत्तर डिग्री अथवा खेलकूद विज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री तथा अच्छा शैक्षणिक रिकॉर्ड हो।
इसके अतिरिक्त शारीरिक सक्षमता परीक्षा भी देनी होगी।
पदों की संख्या परिवर्तनीय है।
उपरोक्त शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग,क्रेडिट ,डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है।
ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें- आवेदक निर्धारित तिथि से छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन को ओपन कर ,आवेदन कर सकते है।
निर्धारित आयु सीमा - 01 /01 /2019 की स्थिति में 21 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक न हो। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट की प्राप्तता होगी।
चयन प्रक्रिया- ऑनलाइन परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। अथवा साक्षात्कार के माध्यम से ही किया जा सकता है।
परीक्षा-
ऑनलाइन परीक्षा- 300 अंक
साक्षात्कार परीक्षा 30 अंक
कुल - 330 अंक का होगा।
प्रश्न पत्र-
सामान्य अध्ययन 50 प्रश्न 100 अंक।
सम्बंधित विषय 100 प्रश्न 200 अंक।
गलत उत्तर पर ऋणात्मक मूल्यांकन होगा।
टीप - ऑनलाइन आवेदन करने से पहले नीचे दिया गया विभागीय विज्ञप्ति, नोटिफिकेशन,सिलेबस की जानकारी का पूर्ण अध्ययन कर ले उसके बाद ही आवेदन करें।
नोट - रोजगार,नौकरी की जानकारी हेतु क्रोम ब्राउज़र में सर्च करें CG NAUKRI.COM और पाएं लेटेस्ट नौकरी की जानकारी।
अन्य नौकरी रोजगार यहाँ भी जल्द करें आवेदन।
1. रेलवे में 35277 पदों में भर्ती।
2. संघ लोक सेवा आयोग नौकरी।
3. स्वास्थ्य विभाग मुंगेली में नौकरी।
4. जिला पंचायत मुंगेली में जॉब।
5. संचनालय नगर तथा ग्राम निवेश में नौकरी।
6. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में नौकरी।
7. सहायक संचालक की नौकरी।
8. केंद्रीय भण्डारण निगम में नौकरी।
9. सिविल जज की नौकरी।
0 Comments