राज्य मानसिक चिकित्सालय बिलासपुर में सायकेट्री नर्स के नियमित पदों में भर्ती 2019 Bilaspur Nurse Job

राज्य मानसिक चिकित्सालय बिलासपुर में सायकेट्री नर्स के नियमित पदों में भर्ती 2019 Bilaspur Nurse Job


सायकेट्री नर्स  Psychiatric Nurtse, Bilaspur CG Recruitment 2019-  छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत राज्य मानसिक  चिकित्सालय सेंदरी बिलासपुर में रिक्त सायकेट्री नर्स तृतीय श्रेणी के 12 पदों की पूर्ति की जानी है। उक्त पदों की पूर्ति हेतु विभागीय विज्ञप्ति जारी किया जा चूका है।  अतः आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी जल्द ऑफलाइन /डाक के माध्यम से  आवेदनसकते है ।


पद विवरण

पद का नाम- सायकेट्री  नर्स
कुल पद- 12
अनारक्षित- 04
अनु. जाति  -02
अनु. जनजाति - 04
पिछड़ा वर्ग- 02
                         पदों की संख्या परिवर्तनीय है।

वेतनमान- 5200-20200+2400(30000 रु. लगभग ) व सभी दिए जाने वाले भत्ते।

शैक्षणिक योग्यता- बीएससी नर्सिंग या PBSC  नर्सिंग या जनरल नर्सिंग  किया हो।

निर्धारित आयु सीमा -
                    आवेदक की आयु दिनांक 01 जनवरी 2019 की स्थिति में कम से कम 18 वर्ष व अधिकतम 35 वर्ष होना चाहिए।  आयु में छूट प्राप्त वर्गों को निर्धारित छूट की प्राप्तता होगी।

आवेदन की तिथि- 27 फरवरी 2019 से 29 मार्च 2019 तक।


आवेदन ऐसे  करें-


                   आवेदक दिए गए आवेदन प्रारूप में सभी डॉक्यूमेंट को स्वप्रमाणित कर निर्धारित पते में पंजीकृत डाक के माध्यम से स्पीड पोस्ट कर सकते है

आवेदन का पता-
                  संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केंद्र परिसर सीपत रोड सरकंडा बिलासपुर छत्तीसगढ़ 496001

चयन प्रक्रिया- उपरोक्त पदों हेतु चयन मेरिट के आधार पर होगा।

टीप- आवेदक,आवेदन करने से पहले नीचे दिया गया विभागीय विज्ञप्ति को अच्छे से पढ़ ले  और दिया गया आवेदन प्रारूप सम्पूर्ण दिशा निर्देश को नोट कर ले

विभागीय विज्ञापन,नोटिफिकेशन को पढ़ें। 

नोट- लेटेस्ट जॉब की जानकारी हेतु सर्च करें CG NAUKRI.COM 

अन्य लेटेस्ट जॉब यहाँ भी जल्द करें आवेदन - 


गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में 220 पदों में नौकरी। 

स्वास्थ्य विभाग मुंगेली में नौकरी। 

स्वास्थ्य विभाग राजनांदगाव में 321 पदों में  नौकरी। 

नियमित शिक्षक भर्ती। 

व्याख्याता भर्ती। 

35277 पदों में रेलवे में नौकरी। 

स्पोर्ट्स टीचर, ग्रंथपाल की नौकरी। 

बांध निरीक्षक की भर्ती। 

Post a Comment

0 Comments