ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ओ एन जी सी) में 4014 पदों के लिए कर सकते है आवेदन 2019 Oil and Natural Gas Corporation job

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन Oil And Natural Gas Corporation Limited me 4014 पदों में भर्ती।


ONGC (Oil and Natural Gas Corporation Limited) Recruitment 2019- ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड में नौकरी करने के इच्छुक व्यक्ति उक्त विभाग में ऑनलाइन  आवेदन कर सकता है । क्योंकि हाल ही में ONGC ने 4014 विभिन्न पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन,नोटिफिकेशन जारी किया है।उक्त विभाग में नौकरी करने के इच्छुक व्यक्ति अंतिम तिथि से पहले जल्द आवेदन कर ले।


ऑनलाइन आवेदन प्रारंभिक की तिथि- 14 मार्च 2019 से।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 28 मार्च 2019 तक ।

निम्न पदों में होगी भर्ती-

      अकाउंटेंट असिस्टेंट ह्युमन रिसोर्स
      कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट
      इलेक्ट्रिशियन
      ड्राफ्ट्समैन
      लेबोरेट्री असिस्टेंट

कुल पद- 4014
                             पदवार आरक्षण नीचे विभागीय नोटिफिकेशन में दिया गया है। 

निर्धारित आयु- 28 मार्च 2019 की स्थिति में कम से कम 18 वर्ष व अधिकतम 24 वर्ष होना चाहिए। आयु में छूट प्राप्त वर्गों को नियमतः छूट की प्राप्तता होगी।

चयन प्रक्रिया-

  एकेडमिक क्वालिफिकेशन में प्राप्त मेरिट अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों को चुना जाएगा।

योग्यता-

  मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से कामर्स संकाय में गेजुएशन डिग्री प्राप्त होना चाहिए।इसके अलावा इसके अलावा संबंधित फील्ड में ITI किया हो ।

ऑनलाइन आवेदन ऐसे  करें -


  आवेदक ONGC  के ऑनलाइन आवेदन हेतु वेबसाइट  नीचे दिया गया है वह से सीधे आवेदन कर सकते है।

ऑनलाइन आवेदन हेतु यहाँ जाएँ 

टीप- ऑनलाइन आवेदन करने से पहले नीचे दिया गया विभागीय विज्ञापन, नोटिफिकेशन का विस्तृत अध्ययन कर ले

विभागीय नोटिफिकेशन को पढ़े।

नोट- लेटेस्ट जॉब, नौकरी की जानकारी हेतु-   CG NAUKRI. COM   सर्च करें।

अन्य रोजगार यहां भी जल्द करें आवेदन -


यूनियन बैंक में 181 पदों में भर्ती। 

नियमित शिक्षक भर्ती। 

बांध निरीक्षक, अनुसन्धान सहायक भर्ती। 

ग्रंथपाल क्रीड़ा अधिकारी भर्ती। 

35277 पदों में रेलवे भर्ती। 

आवासीय विद्यालय में शिक्षक भर्ती। 


Post a Comment

0 Comments