दक्षिण रेलवे में नौकरी हेतु करें आवेदन 2019 Southern Railway Recruitment

दक्षिण रेलवे में नौकरी हेतु करें आवेदन 2019 Southern Railway Recruitment


Railway  Job / Southern Railway Recruitment 2019- नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के पास दक्षिण रेलवे में नौकरी पाने का अवसर है। क्योंकि दक्षिण रेलवे ने एक्सक्यूटिव असिस्टेंट,डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं डिजिटल ऑफिस असिस्टेंट के 95 पदों में भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये है ,नौकरी करने के योग्यताधारी इच्छुक व्यक्ति अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।



निम्न पदों में होगी भर्ती -

           एक्सक्यूटिव असिस्टेंट
           डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं डिजिटल
          ऑफिस असिस्टेंट
सामान्य - 48,पिछड़ा वर्ग - 26 ,अनुसूचित जाति-14 एवं जनजाति -07 
कुलपद - 95 

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक  तिथि - 30 /05 /2019 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 30 /06 /2019 तक। 

निर्धारित आयु सीमा - 1 जनवरी 2019 की स्थिति में कम से कम 18 अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। आयु में छूट निम्नानुसार है - 
          I. SC/ST candidates : 5 years relaxation
          II. OBC – Non Creamy Layer Candidates : 3 years relaxation
          III. Persons with disabilities : 10 years relaxation 

निर्धारित शुल्क -
                         सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग - 500 रु. (वापसी 400 रु. परीक्षा में सम्मिलित होने पर )
                         SC ,ST ,निःशक्त - 250 रु.  (वापसी 250 रु. रु. परीक्षा में सम्मिलित होने पर )
उपरोक्त शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग क्रेडिट डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है। 

ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें-  आवेदक विभागीय वेबसाइट  rrcmas.in  पर जाकर अपना सम्पूर्ण जानकारी को भरकर आवेदन सबमिट कर दे।

अथवा

आप यहाँ से सीधे आसानी से आवेदन जमा कर सकते है। 


ऑनलाइन आवेदन यहाँ से करें। 

वेतनमान - 18500 रु. से लेकर 22000 रु. तक प्रतिमाह दिया जायेगा।

शैक्षणिक योग्यता - बीसीए /बीएससी  कंप्यूटर साइंस /आईटी  अथवा  Degree in any discipline plus Microsoft Office Specialist Certification in MS Office 2010 or later version.

टीप - आवेदन करने से पहले कृपया नीचे दिया गया विभागीय नोटिफिकेशन का विस्तार से अध्ययन करें।

विभागीय नोटिफिकेशन का अध्ययन करें। 

नोट - लेटेस्ट सरकारी नौकरी की जानकारी हेतु cgnaukri.com सर्च करें। 

अन्य जॉब यहाँ भी शीघ्र करें आवेदन 


ग्रामीण बैंक में 8400  पदों में नौकरी। 

स्वास्थ्य विभाग रायपुर में नौकरी। 

सेना में अधिकारी बनने का मौका। 

कॉलेज में नौकरी। 

Post a Comment

0 Comments