BARC में नौकरी हेतु शीघ्र करें आवेदन 2019 BARC Recruitment post 74

BARC में नौकरी हेतु शीघ्र करें आवेदन 2019 BARC Recruitment post 74


BARC Recruitment 2019 - नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के पास भाभा परमाणु अनुसन्धान केंद्र BARC में नौकरी पाने का अवसर है। क्योंकि अभी वर्तमान में कार्य सहायक /A के 74 पदों में भर्ती के लिए विभागीय नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये है। भाभा परमाणु अनुसन्धान में नौकरी करने के इच्छुक व्यक्ति अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।



निम्न पद में होगी भर्ती- 
            पद का नाम- कार्य सहायक /A
            कुल पद -74

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि- 8 जून 2019 से।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 1 जुलाई 2019 तक।

आवेदन शुल्क -
          सामान्य वर्ग 100 रु.
          महिला ,SC ,ST ,भूतपूर्व सैनिक,निःशक्त - निःशुल्क
उपरोक्त शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है।

निर्धारित आयु सीमा- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि से कम से कम 18 वर्ष एवं अधिकतम 27 वर्ष।  आयु में छूट प्राप्त वर्गों नियमतः छूट की प्राप्तता होगी।

वेतनमान- 18000 रु. और दिए जाने वाले सभी भत्ते।

शैक्षणिक योग्यता - 10 वीं  अथवा एसएससी उत्तीर्ण हो।

चयन प्रकार - चयन दो चरणों में होगी प्रारंभिक परीक्षा एवं मुख्य परीक्षा।


ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें- आवेदक विभाग की वेबसाइट - https://recruit.barc.gov.in   पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

टीप- आवेदक ऑनलाइन आवेदन करने से पहले नीचे दिया गया विभागीय नोटिफिकेशन का अध्ययन कर ले।

विभागीय नोटिफिकेशन का अध्ययन करें। 

नोट- सरकारी नौकरी की जानकारी हेतु CGNAUKRI.COM  सर्च करें और पाए लेटेस्ट नौकरी की जानकारी।

अन्य जॉब यहाँ भी जल्द करें आवेदन। 


अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में कैम्पस सलेक्शन। 

डाक विभाग में नौकरी। 

विद्युत् विभाग में नौकरी। 

आवासीय विद्यालय में सरकारी नौकरी।

सहायक शिक्षक की नौकरी। 

उच्च वर्ग शिक्षक की नौकरी। 

Post a Comment

0 Comments