आदर्श आवासीय विद्यालय धमतरी में प्राचार्य,छात्रावास अधीक्षक,शिक्षक,ग्रंथपाल सहित अनेको पदों में भर्ती 2019 Residential School Recruitment

आदर्श आवासीय विद्यालय धमतरी में प्राचार्य,छात्रावास अधीक्षक,शिक्षक,ग्रंथपाल सहित अनेको पदों में भर्ती 2019 CG Avasiy Vidyalay Recruitment 


Adarsh Avasiy Vidyalay Dhamtari Recruitment 2019 - सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के पास आदर्श आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह,धमतरी  में प्राचार्य,ग्रंथपाल,शिक्षक,छात्रावास अधीक्षक ,स्टाफ नर्स,डाटा एंट्री ऑपरेटर,सहायक ग्रेड तीन,विद्युत् सहायक,प्रयोगशाला,शारीरिक शिक्षक,माली सहित अनेक पदों में सरकारी भर्ती हेतु विभागीय नोटिफिकेशन जारी कर डाक द्वारा आवेदन आमंत्रित किये है। उक्त पदों में जाने के योग्यताधारी इच्छुक व्यक्ति अंतिम तिथि  पहले अपना आवेदन जमा कर सकता है।

CGResidential School Recruitment 2019- Principal,Teacher,Granthpal,Staff Nurse,Data Entry Opretor,Assistant Grad etc. Application Detail




CGResidential School Recruitment 2019- Principal,Teacher,Granthpal,Staff Nurse,Data Entry Opretor,Assistant Grad etc. Application Detail

निम्न पदों में होगी भर्ती - 
प्राचार्य
ग्रंथपाल
शिक्षक(विभिन्न विषय में )
कला क्राप्ट  शिक्षक 
छात्रावास अधीक्षक 
स्टाफ नर्स
डाटा एंट्री ऑपरेटर
सहायक ग्रेड तीन
विद्युत् सहायक
प्रयोगशाला परिचारक 
शारीरिक शिक्षक
माली
(आरक्षणवार पद विवरण ,संख्या नीचे नोटिफिकेशन में देखें। )

महत्वपूर्ण  तिथि- 

आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि- 28  मई 2019 से। 

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि-25 जून 2019 तक। 

आवेदन भेजने का पता - सहायक आयुक्त आदिवासी विकास धमतरी छत्तीसगढ़ 

वेतनमान- 9300-34800 +4300 ग्रेड वेतन( सभी पदों हेतु भिन्न भिन्न वेतनमान निर्धारित है नीचे नोटिफिकेशन में विस्तार से पढ़े। )


निर्धारित आयु सीमा- न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष ,प्राचार्य हेतु न्यूनतम 23 वर्ष एवं अधिकतम 50 वर्ष निर्धारित है। आयु में नियमतः छूट की प्राप्तता होगी। 

शैक्षणिक योग्यता - सभी पदों हेतु भिन्न भिन्न शैक्षणिक योग्यता निर्धारित है नीचे नोटिफिकेशन में विस्तार से पढ़े। 

आवेदन ऐसे करें- आवेदक जिस पद हेतु आवेदन करना चाह रहा हो उससे सम्बंधित सम्पूर्ण दस्तावेज का स्वप्रमाणित कॉपी आवेदन के साथ संलग्न कर निर्धारितआवेदन प्रारूप जो नोटिफिकेशन में नीचे दिया है। अंतिम तिथि 25 जून को समय 5:30 तक पंजीकृत डाक के माध्यम से स्पीड पोस्ट करना है। 

महत्त्वपूर्ण जानकारी - 
            1. आवेदक मूल निवासी हो। 
            2.5 -5  रूपये का दो टिकट लगाकर दो खाली लिफाफा स्वयं का पता लिखा हुआ आवेदन के साथ संलग्न करना आवश्यक है। 
           3. आवेदन डाक द्वारा ही मान्य होगा। 
           4. अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। 
           5. आवेदित पद का नाम एवं श्रेणी स्पष्ट उल्लेखित हो  लिफाफा में। 

चयन प्रक्रिया - उपरोक्त पदों में चयन मेरिट के आधार पर होगा। 

टीप- उपरोक्त पदों में आवेदन भेजने से पहले सम्पूर्ण नियम शर्तों एवं अन्य जानकारी को नीचे दिए गए विभागीय नोटिफिकेशन से अध्ययन करने के बाद ही आवेदन भेजें।

विभागीय नोटिफिकेशन का अध्ययन करें। 

नोट- सरकारी नौकरी की जानकारी हेतु cgnaukri.com सर्च करें। 

अन्य लेटेस्ट नौकरी यहाँ भी जल्द करें आवेदन।


सहायक शिक्षक की नौकरी। 

उच्च वर्ग शिक्षक भर्ती। 

788 पदों में व्यापम भर्ती। 

198 पदों में व्यापम भर्ती भर्ती। 

अन्य सरकारी नौकरी हेतु यहाँ देखें।

Post a Comment

0 Comments