जिला पंचायत रायगढ़ में संकाय सदस्य,डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी 2019 Zila Panchayat Raigarh Recruitment

जिला पंचायत रायगढ़ छत्तीसगढ़ में संकाय सदस्य,डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी 2019 Zila Panchayat Raigarh Bharti विवरण देखें। 


Zila Panchayat Raigarh Recruitment 2019- जिला पंचायत रायगढ़ भर्ती 2019 के अंतर्गत संकाय सदस्य, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पदों में नौकरी हेतु विभागीय विज्ञापन जारी कर आवेदन आमंत्रित किये है।  तलाश कर रहे युवाओं के पास Zila Panchayat Bharti 2019 Raigarh Job Notification के अंतर्गत नौकरी पाने का मौका है। आवेदन करने के इच्छुक व्यक्ति अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते है। सम्पूर्ण विवरण एवं अन्य सरकारी नौकरी की जानकारी हेतु कृपया अंत तक अवश्य पढ़े।



डाक द्वारा आवेदन भेजने का पता- कार्यालय जिला पंचायत रायगढ़ छत्तीसगढ़।

निम्न पदों में हो रही है भर्ती- 
       संकाय सदस्य
       डाटा एंट्री ऑपरेटर
       चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी
आरक्षणवार पद विवरण नीचे नोटिफिकेशन में दिया गया है कृपया वहां अध्ययन करें।

निर्धारित आयु- 1 जुलाई 2019 की स्थिति में 18 से 35 वर्ष। आयु में नियमतः छूट की प्राप्तता होगी।

शैक्षणिक योग्यता- पद अनुसार 5 वीं,12 वीं,स्नातक उत्तीर्ण निर्धारित किया गया है।

निर्धारित वेतन- 18655 रु.प्रतिमाह पद अनुसार निर्धारित है।

डाक द्वारा आवेदन भेजने की प्रारंभिक तिथि- 11 अक्टूबर 2019 से।

डाक द्वारा आवेदन भेजने की अंतिम तिथि- 29 अक्टूबर 2019 तक।

आवेदन ऐसे करें- निर्धारित आवेदन प्रारूप को भरकर समस्त दस्तावेज का स्वप्रमाणित कॉपी के साथ पंजीकृत डाक के माध्यम से दिए गए पते पर अंतिम तिथि तक पहुंचना अनिवार्य है ,अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार्य नहीं होंगे।


विभागीय वेबसाइट- www.raigarh.gov.in पर जाकर भी अध्ययन कर सकते है।

महत्वपूर्ण टीप- 
       1.आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी हो।
       2. आवेदन साफ एवं स्वक्ष हो।
       3.एक पद के लिए एक आवेदन लगेगा।
       4. आवेदन के साथ 2 कोरा लिफाफा स्वयं का पता लिखा एवं टिकिट लगा हो।

टीप-  आवेदन करने से पहले नीचे दिया गया विभागीय नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़े।

विभागीय नोटिफिकेशन यहाँ देखें। 

नोट- सरकारी नौकरी की जानकारी हेतु cgnaukri.com सर्च करें। 

लेटेस्ट सरकारी नौकरी की जानकारी हेतु नीचे देखें।


भिलाई स्टील प्लांट बम्पर भर्ती। 

छत्तीसगढ़ व्यापम भर्ती 163 पद। 

पुलिस विभाग प्रधान सिपाही के पदों में भर्ती। 

रोजगार सहायक के पदों में भर्ती। 

Post a Comment

0 Comments