भिलाई स्टील प्लांट 296 पदों में भर्ती 2019 Bhilai Steel Plant Bharti Post -296

भिलाई स्टील प्लांट 296 पदों में भर्ती 2019 Bhilai Steel Plant Bharti Post -296  


Bhilai Steel Plant Recruitment 2019 - नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के पास sail bhilai recruitment 2019 स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के अंतर्गत नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर है। क्योंकि अभी विभाग ने हाल ही भिलाई स्टील प्लांट भर्ती भिलाई,दुर्ग के अंतर्गत sail vacancy 2019 notification जारी कर आवेदन आमंत्रित किया है। आवेदन करने के इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। सम्पूर्ण जानकारी हेतु अंत तक अवश्य अध्ययन करें



राज्य स्तरीय आकलन परीक्षा SLA कक्षा 1से 8 प्रश्नपत्र यहाँ से डाउनलोड करें। 

व्यापम भर्ती 163 पद विवरण देखें। 

निम्न पदों में होगी भर्ती - 
       ऑपरेटर सह तकनीशियन
       परिचारक सह तकनीशियन
       माइनिंग फोरमैन
       माइनिंग मेट
       सर्वेयर
       जूनियर स्टाफ नर्स
       फार्मासिस्ट
       उप अग्नि शमन अधिकारी
       फायरमेन सह फायर इंजन ड्राइवर
कुलपद - 296 आरक्षणवार पद विवरण नीचे नोटिफिकेशन में देखें। 

महत्वपूर्ण तिथियां- 

विज्ञापन जारी तिथि - 3 अक्टूबर 2019

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 26 अक्टूबर 2019 से।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 15 नवम्बर 2019 तक।


निर्धारित आयु सीमा - 01 जनवरी 2019 की स्थिति में 18 से 28 वर्ष। आयु में नियमतः छूट की प्राप्तता होगी।

शैक्षणिक योग्यता- 10 वीं,12 वी,स्नातक उत्तीर्ण। सभी पदों हेतु अलग अलग योग्यता निर्धारित है कृपया नीचे दिया गया विभागीय नोटिफिकेशन देखें।

निर्धारित आवेदन शुल्क - 
       सामान्य वर्ग,पिछड़ा वर्ग,ews - 250 रु.
       अनुसूचितजाति,जनजाति,निःशक्त,भू.सैनिक- निःशुल्क।
उपरोक्त शुल्क का भुगतान नेटबैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है। 

आवेदन ऐसे करें- आवेदक विभागीय वेबसाइट www.sail.co.inat पर जाकर किया जा सकता है। अन्य ,माध्यम से आवेदन स्वीकार्य नहीं किये जायेंगे।

चयन प्रक्रिया- ऑनलाइन लिखित परीक्षा,शारीरिक दक्षता परीक्षा के माध्यम से होगा।

निर्धारित वेतन- 24110 रु. एवं दिए जाने वाले सम्पूर्ण भत्ते।

टीप- आवेदन करने से पहले नीचे दिया गया विभागीय नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़े उसके बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें।

विभागीय नोटिफिकेशन यहाँ देखें। 

नोट- योग्यता अनुसार सरकारी नौकरी की जानकारी हेतु cgnaukri.com सर्च करें। 

लेटेस्ट सरकारी नौकरी की जानकारी हेतु नीचे देखें। 


पुलिस विभाग बम्पर भर्ती। 

108 संजीवनी एक्सप्रेस भर्ती। 

नायब तहसीलदार 392 पदों में भर्ती। 

सचिव के पद में भर्ती। 


Post a Comment

0 Comments