ब्रेकिंग छत्तीसगढ़ सर्कल ग्रामीण डाक सेवक रिजल्ट जारी 2019 Gramin Daak Sevak,Postmaster Recruitment



छत्तीसगढ़ पोस्टल ग्रामीण डाक सेवक रिजल्ट जारी सम्पूर्ण विवरण नीचे देखें। 
CG Gramin Daak Sewak Result 2020  -छत्तीसगढ़ सर्कल ग्रामीण डाक सेवक के 1799 पदों में भर्ती हेतु आवेदन पत्र मंगाया गया था जिसका परिणाम आज जारी कर दिया गया है जिसे आप नीचे डाउनलोड कर सकते है।

 रिजल्ट नीचे देखें- 


ग्रामीण डाक सेवक छत्तीसगढ़ 1799 पोस्ट मेरिट सूचि /रिजल्ट देखें। 

 ग्रामीण डाक सेवक भर्ती विवरण विस्तार से नीचे देखें- 

पोस्ट मास्टर,ग्रामीण डाक सेवक के 5476 पदों में भर्ती हेतु विभागीय नोटिफिकेशन जारी 2019 Gramin Daak Sevak,Post Master Recruitment 

(GDS) Gramin Daak Sewak Result, CG Gramin daak Sewak Result 2019 ,Sevak,Postmaster,Assistant Postmaster Online 2019- बेरोजगार युवाओं के पास डाक विभाग छत्तीसगढ़,आँध्रप्रदेश एवं तेलंगाना डाक सर्कल में नौकरी प्राप्त करने का बेहतरीन अवसर है। वर्तमान में बेरोजगारी की समस्या को देखते हुए बहुत समय बाद डाक विभाग छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में हो रहे हजारों पदों में भर्ती बेरोजगारों को कुछ राहत पहुंचा सकती है। CG Latest Vacancy 2019  नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए हम अपने वेबसाइट cgnaukri.com के माध्यम से प्रतिदिन CG Government Job 2019 नए नए सरकारी नौकरी सहित प्राइवेट नौकरी की जानकारी उपलब्ध क़राते है। बेरोजगार युवा प्रतिदिन अपने मोबाइल से क्रोम ब्राउज़र में cgnaukri.com सर्च कर जानकारी प्राप्त कर सकते है। बेरोजगार युवाओं के लिए योग्यता अनुसार बहुत से सरकारी नौकरी की जानकारी नीचे दी गयी है जिसे आप ओपन कर देख सकते है।


ग्रामीण डाक सेवक ,ब्रांच पोस्ट मास्टर एवं असिस्टेंट पोस्ट मास्टर के पदों में आवेदन करने के इच्छुक व्यक्ति नीचे दिए गए विभागीय नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ने के पश्चात निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के इच्छुक व्यक्ति इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़े क्योंकि इस पोस्ट से सम्बंधित सम्पूर्ण विवरण के साथ-साथ अन्य सरकारी नौकरी की भी जानकारी दिया गया है।




छत्तीसगढ़ सर्कल कुलपद - 1799 


Chhattisgarh Postal Circle Apply For Online 1799 GDS Posts
Telangana  Postal Circle Apply For Online 970  GDS Posts
Andhrapradesh  Postal Circle Apply For Online 2707 GDS Posts

निम्न पदों में हो रही है भर्ती- 
       ग्रामीण डाक सेवक
       ब्रांच पोस्ट मास्टर
       असिस्टेंट पोस्ट मास्टर
पद विवरण- 
       छत्तीसगढ़ सर्कल - 1799
       आंध्र प्रदेश सर्कल - 2707
       तेलंगाना सर्कल - 970
       कुलपद- 5476
आरक्षणवार पद विवरण सम्बंधित राज्य  के विभागीय नोटिफिकेशन में देखें जो नीचे दिया गया है। 

महत्वपूर्ण तिथियां- 
       पंजीयन एवं शुल्क भुगतान की प्रारंभिक तिथि- 15 अक्टूबर 2019 से।

       पंजीयन एवं शुल्क भुगतान की अंतिम  तिथि-  14 नवम्बर 2019 तक।

       ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि- 22 अक्टूबर 2019 से।

       ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 21 नवम्बर 2019 तक।


आवेदन शुल्क- 
       सामान्य वर्ग,पिछड़ा वर्ग,ews - 100 रु.
       महिला,अनुसूचित जाति,जनजाति,निःशक्त- निःशुल्क
उपरोक्त शुल्क का भुगतान ऑनलाइन,नेटबैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है। 

निर्धारित आयु सीमा- 15 अक्टूबर 2019 की स्थिति में 18 वर्ष से 40 वर्ष तक होनी चाहिए।  आयु में नियमतः छूट की प्राप्तता होगी।

शैक्षणिक योग्यता- मान्यता प्राप्त संस्था से 10 वीं उत्तीर्ण एवं स्थानीय भाषा का ज्ञान हो।

ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें - आवेदक विभागीय वेबसाइट http://appost.in/gdsonline पर जाकर अथवा नीचे दिए लिंक से आसानी से आवेदन करें

ऑनलाइन आवेदन यहाँ से करें। 

छत्तीसगढ़ पोस्टल सर्कल ग्रामीण डाक सेवक रिजल्ट यहाँ देखें। 

राज्य वार विभागीय नोटिफिकेशन नीचे देखें- 

छत्तीसगढ़ सर्कल विभागीय नोटिफिकेशन यहाँ देखें। 

आंध्र प्रदेश सर्कल विभागीय नोटिफिकेशन यहाँ देखें। 

तेलंगाना सर्कल विभागीय नोटिफिकेशन यहाँ देखें। 

नोट- सरकारी नौकरी की जानकारी हेतु cgnaukri.com सर्च करें। 

लेटेस्ट सरकारी नौकरी की जानकारी हेतु नीचे देखें। 

नायब तहसीलदार 392 पदों में भर्ती। 

रायगढ़ नियमित पदों में भर्ती विवरण यहाँ देखें। 

भिलाई स्टील प्लांट 296 पदों में भर्ती विवरण देखें।

सहायक प्राध्यापक,प्राध्यापक भर्ती विवरण देखें। 


Post a Comment

1 Comments