Indian Navy Sailor 2700 Post Recruitment 2019 इंडियन नेवी सेलर के 2700 पदों में भर्ती

Indian Navy Sailor 2700 Post Recruitment 2019 इंडियन नेवी सेलर के 2700 पदों में भर्ती।  नीचे देखें आवेदन करने सहित सम्पूर्ण विवरण। 


Indian Navy Sailor Bharti 2019 Post 2700 - इंडियन नेवी ने विभागीय नोटिफिकेशन जारी कर योग्यताधारी नौजवान युवाओं से सेलर के 2700 पदों में भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के पास भारतीय नेवी में सेलर के पद में नौकरी प्राप्त करने का बेहतरीन मौका है। बेरोजगार युवा जो नौकरी की तलाश कर रहे है वे नीचे दिए सम्पूर्ण विवरण एवं नोटिफिकेशन को अच्छे से अध्ययन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस पोस्ट में आप इंडियन नेवी भर्ती के अतिरिक्त अन्य सरकारी नौकरी की भी इस पोस्ट में जानकारी प्राप्त करेंगे। Indian Navy Sailor 2700 Post  Apply Online 2019 आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य अध्ययन करें और योग्यता अनुसार अनेकों सरकारी प्राइवेट नौकरी की जानकारी प्राप्त करें।



बेरोजगार युवाओं के सुविधाओं के लिए cgnaukri.com में हमेशा नए-नए वेकेंसी की जानकारी प्रदान किया जाता है। अतः आप नियमित रूप से उक्त वेबसाइट पर क्रोम ब्राउज़र में cgnaukri.com सर्च कर जा सकते है।

  यदि आप 10 वीं,12 वीं उत्तीर्ण है और सरकारी नौकरी की सख्त आवश्यकता है तो नीचे दिए सरकारी नौकरी की जानकारी को अवश्य ओपन कर पढ़े और नौकरी प्राप्त करने का व्यापक अवसर प्राप्त करें- 


नायब तहसीलदार के 392 पदों में बम्पर भर्ती। 

10 वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी ग्रामीण डाक सेवक के पदों में जल्द करें आवेदन। 

खाद्य विभाग बम्पर भर्ती देखें विवरण। 

पद विवरण-   Indian Navy Sailor
कुलपद- 2700 

निर्धारित वेतनमान - 21700 रु. से 69100 रु. तक।

महत्वपूर्ण तिथियां-

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि-  08 नवम्बर 2019 से।

 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 18 नवम्बर 2019 तक।

परीक्षा तिथि - फरवरी 2020

डाउनलोड एडमिट कार्ड- परीक्षा से एक सप्ताह पहले।

निर्धारित आयु सीमा - 01 /08 /2000 से 31 /07 /2003 के मध्य या उक्त दोनों तिथि को जन्म तिथि होनी चाहिए।
निर्धारित आवेदन शुल्क - उपरोक्त शुल्क का भुगतान निम्नानुसार वर्गवार किया जाना होगा-
       सामान्य वर्ग,पिछड़ा वर्ग- 215 रु.
       अनुसूचित जाति,जनजाति- निःशुल्क
उपरोक्त शुल्क का भुगतान नेटबैंकिंग,क्रेडिट डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है। 

शैक्षणिक योग्यता- 12 वीं उत्तीर्ण। शैक्षणिक योग्यता से सम्बंधित विस्तृत जानकारी नीचे नोटिफिकेशन में देखें।

टीप- ऑनलाइन आवेदन करने से पहले कृपया नीचे दिया गया विभागीय नोटिफिकेशन को अवश्य देखें उसके बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें।

विभागीय नोटिफिकेशन यहाँ देखें। 


चयन प्रक्रिया - शारीरिक दक्षता परीक्षा,लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा।

ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें- आवेदक विभागीय वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर अथवा नीचे दिए विभागीय apply लिंक पर जाकर आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

विभागीय वेबसाइट पर यहाँ से जाएँ। 

नोट- सरकारी नौकरी की जानकारी हेतु नियमित रूप से cgnaukri.com सर्च करें। 

लेटेस्ट सरकारी नौकरी की जानकारी हेतु यहाँ देखें। 

आर्मी भर्ती रैली रायपुर देखें विवरण। 

छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल 345 पदों में भर्ती। 

छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग भर्ती देखें विवरण। 

Post a Comment

0 Comments