रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन 185 पदों में सीधी भर्ती DRDO Government Job Notification



DRDO Recruitment 2020 रक्षा अनुसन्धान एवं विकास संगठन 185 पदों में सीधी भर्ती देखें सम्पूर्ण विवरण 

DRDO Recruitment 2020- रक्षा अनुसन्धान एवं विकास संगठन Defence Research And Development Organisation द्वारा 185 पदों में भर्ती हेतु नौकरी करने के योग्यताधारी इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थी के पास यह सुनहरा अवसर है। रक्षा अनुसन्धान एवं विकास संगठन के अंतर्गत नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया नीचे दिए विभागीय नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ें उसके बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें। आवेदन करने से पहले निर्धारित अर्हता,आवेदन प्रक्रिया,आवेदन करने की तिथि,निर्धारित आयु सीमा,निर्धारित वेतन मान सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों का अच्छे से अवश्य अध्ययन कर लें। 


10 वीं,12 वीं उत्तीर्ण हेतु अन्य विभाग में सरकारी नौकरी नीचे देखें- 



छत्तीसगढ़ विद्युत् विभाग सरकारी नौकरी। 

स्टाफ नर्स 459 पदों में भर्ती। 


नियमित चपरासी भर्ती। 


DRDO Recruitment 2020 रक्षा अनुसन्धान एवं विकास संगठन 167 पदों में सीधी भर्ती डिटेल विवरण नीचे देखें- 



विभाग का नाम- रक्षा अनुसन्धान एवं विकास संगठन DRDO 


       पद का नाम - वैज्ञानिक - बी 


       पद संख्या - 167 +18 = 185 

आरक्षणवार पद विवरण नीचे विभागीय नोटिफिकेशन में देखें। 

       पद की श्रेणी - सीधी भर्ती 


ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि- 15 मई 2020 से। 

ऑनलाइन आवेदन की संसोधित तिथि - 17 अगस्त 2020 तक। 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 10 जुलाई 2020 तक। 



निर्धारित वेतनमान- वेतनमेट्रिक्स लेवल 10 वेतन- 56100 रु. एवं दिए जाने वाले सभी भत्ते। 

ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें- आवेदकों को विभागीय वेबसाइट - https://rac.gov.in/index.php?lang=en&id=0 पर जाकर निर्धारित तिथि से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 


विभागीय वेबसाइटhttps://rac.gov.in/index.php?lang=en&id=0


महत्वपूर्ण जानकारी - नौकरी हेतु आवेदन करने के इच्छुक  अभ्यर्थी कृपया नीचे दिए विभागीय नोटिफिकेशन को अवश्य अध्ययन करें। उसके बाद ही आवेदन करें।

रक्षा अनुसन्धान विभागीय नोटिफिकेशन यहाँ देखें। 

नोट- आवेदन हेतु संसोधित तिथि आदेश यहां देखें - 

लेटेस्ट सरकारी नौकरी - 




अन्य सम्बंधित नौकरी - 
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन 1817 पदों में सीधी भर्ती DRDO Government Job Notification

DRDO Recruitment 2019-20- डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन DRDO (रक्षा अनुसन्धान एवं विकास संगठन) के अंतर्गत 1817  पदों में भर्ती हेतु विभागीय नोटिफिकेशन जारी किया है। latest government job 2019-20 रक्षा अनुसन्धान एवं विकास संगठन के अंतर्गत नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थी उपरोक्त विभाग में आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया नीचे दिए विभागीय नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ें।

उपरोक्त विभाग के अतिरिक्त अन्य विभाग में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया नीचे दिए गए सरकारी नौकरी की जानकारी को अवश्य देखें और नौकरी पाने के अवसर से न चुकें। 


12 वीं पास अभ्यर्थी हेतु सहायक,क्लर्क एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर। 

खादी एवं ग्रामोद्योग भर्ती विवरण  यहाँ देखें। 


छत्तीसगढ़ नायब तहसीलदार भर्ती विवरण यहाँ देखें। 


लेटेस्ट सरकारी नौकरी भर्ती की जानकारी हेतु नौकरी की तलाश करने वाले अभ्यर्थी कृपया अपने मोबाइल पर www.cgnaukri.com सर्च करें। और पाएं लेटेस्ट सरकारी नौकरी की जानकारी। 

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन 1817  पदों में सीधी भर्ती की जानकारी विस्तार से नीचे देखें-

पद का नाम- मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS)
       अनु.जाति- 163
       अनु.जनजाति- 114
       सामान्य-849
       पिछड़ा वर्ग- 503
       ews - 188
       कुलपद= 1817 
आरक्षणवार पद विवरण विस्तार से नीचे देखें। 


       विभाग का नाम- रक्षा अनुसन्धान एवं विकास संगठन (DRDO)

महत्वपूर्ण तिथियां- 
       ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि- 23 दिसंबर 2019 से।

       ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 23 जनवरी 2020 तक।

शैक्षणिक योग्यता- मान्यता प्राप्त संस्था से 10th  /ITI  शैक्षणिक योग्यता सम्बंधित विस्तार से जानकारी के लिए नीचे विभागीय नोटिफिकेशन में देखें।

निर्धारित वेतन- उपरोक्त पदों में चयन होने पर 18100-56900 रु. प्रतिमाह भुगतान किया जाएगा।


निर्धारित आयु सीमा- 18 से 25 वर्ष। आयु में नियमतः छूट की प्राप्तता होगी।

निर्धारित आवेदन शुल्क- उपरोक्त पदों में आवेदन करने पर अभ्यर्थियों को 100 रु. भुगतान करना होगा। उपरोक्त शुल्क का भुगतान नेटबैंकिंग,क्रेडिट,डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है।

चयन प्रक्रिया - लिखित परीक्षा के माध्यम से।

आवेदन ऐसे करें- आवेदक विभागीय वेबसाइट - https://www.drdo.gov.in/ पर जाकर निर्धारित तिथि से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

टीप- आवेदक ऑनलाइन आवेदन करने से पहले कृपया नीचे दिए गए विभागीय नोटिफिकेशन को अवश्य देखें।
विभागीय नोटिफिकेशन यहाँ देखें। 

नोट- लेटेस्ट सरकारी नौकरी की जानकारी हेतु नीचे देखें। 

भिलाई स्टील प्लांट बम्पर भर्ती विवरण देखें। 

मछली पालन विभाग भर्ती विवरण देखें। 


Post a Comment

0 Comments