भृत्य (चपरासी) के नियमित 80 पदों में भर्ती प्रारम्भ,स्थानीय अभ्यर्थी को प्राथमिकता CG Regular Peon Recruitment


भृत्य (चपरासी) के नियमित 80 पदों में भर्ती प्रारम्भ,स्थानीय अभ्यर्थी को प्राथमिकता CG Regular Peon Recruitment 2020

CG Regular Peon Recruitment 2020 - यदि आप चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (भृत्य)के नियमित पदों में नौकरी करने के इच्छुक है तो आपके लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही चतुर्थ श्रेणी (भृत्य) चपरासी के नियमित 80 पदों में भर्ती हेतु विभागीय नोटिफिकेशन जारी किया गया है। उक्त पदों में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि से अपना ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। उक्त पदों में बस्तर एवं सरगुजा संभाग के अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी। अतः आवेदन करने से सम्बंधित सम्पूर्ण विवरण को नीचे दिए विभागीय नोटिफिकेशन में अच्छे से अवश्य पढ़ें।



योग्यताधारी बेरोजगार युवाओं के लिए हम अपने इस रोजगार वेबसाइट www.cgnaukri.com के माध्यम से लेटेस्ट सरकारी नौकरी की जानकारी उपलब्ध कराते है अतः अपने मोबाइल के गूगल में जाकर उक्त वेबसाइट को प्रतिदिन अवश्य सर्च करें। 

यदि आप भृत्य के अतिरिक्त अन्य सरकारी नौकरी करना चाहते है तो नीचे दिए सरकारी नौकरी की जानकारी को अवश्य देखें- 


3552 पदों में नियमित शिक्षक भर्ती। 

खाद्य विभाग बम्पर भर्ती। 

प्रधान आरक्षक CRPF भर्ती। 

CG Regular Peon Recruitment 2020 भृत्य (चपरासी) के नियमित 80 पदों में भर्ती विवरण विस्तार से नीचे देखें- 

पद का नाम- भृत्य (चतुर्थ श्रेणी)
       सामान्य- 18
       पिछड़ा वर्ग- 10
       अनु.जाति- 02
       अनु.जनजाति-50
       कुलपद- 80 

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि- 10 फरवरी 2020 से।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 09 मार्च 2020 तक।

निर्धारित वेतन- वेतन मेट्रिक्स 15600-49400 रु.प्रतिमाह तथा दिए जाने वाले सभी भत्ते।

शैक्षणिक योग्यता- मान्यता प्राप्त संस्था से 8 वीं उत्तीर्ण।

निर्धारित आयु सीमा- 01 जनवरी 2020 की स्थिति में 18 वर्ष से 40 वर्ष तक। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट की प्राप्तता होगी।


चयन प्रक्रिया- निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8 वीं कक्षा के अनुसार जिलावार मेरिट सूचि के आधार पर चयन लिस्ट तैयार किया जायेगा।

ऑनलाइन आवेदन- आवेदकों को निर्धारित तिथि पश्चात् विभागीय वेबसाइट- https://pwd.cg.nic.in/  पर जाकर किया जा सकता है।

टीप- ऑनलाइन आवेदन करने से पहले कृपया नीचे दिए विभागीय नोटिफिकेशन को अच्छे से अवश्य पढ़ें। 

विभागीय नोटिफिकेशन यहाँ देखें। 

लेटेस्ट सरकारी नौकरी की जानकारी हेतु नीचे देखें। 


सहायक मार्शल विधान सभा सचिवालय भर्ती। 

CG TET 2020 ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ। 



Post a Comment

0 Comments