कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया 1355 पदों में भर्ती हेतु बम्पर वेकेंसी SSC Recruitment 2020



कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया 1355 पदों में भर्ती हेतु बम्पर वेकेंसी SSC Recruitment 2020  Detail Notification 

SSC Selection Post Recruitment 2020 Apply Online For 1355 (Phase- III ) Posts - सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार युवाओं के पास कर्मचारी चयन आयोग के पदों में जाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही एसएससी कर्मचारी चयन आयोग विभाग ने 1355 विभिन्न सरकारी पदों में नौकरी हेतु विभागीय विज्ञापन जारी कर योग्यताधारी बेरोजगार युवाओं से ऑनलाइन आवेदन SSC Online Application Invite 2020 किया है। Latest Government Job  2020 यदि आप उक्त विभाग के पदों में जाने की निर्धारित शैक्षणिक योग्यता रखते है तो कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ने के बाद अवश्य आवेदन करें।



बेरोजगार युवाओं को हम प्रतिदिन अपने रोजगार वेबसाइट www.cgnaukri.com के माध्यम से लेटेस्ट सरकारी नौकरी भर्ती की जानकारी उपलब्ध कराते है। अतः आप लोग अपने मोबाइल के गूगल में जाकर उक्त वेबसाइट को नियमित रूप से अवश्य सर्च करें। 

यदि आप 10 वीं पास है और अन्य विभाग में सरकारी नौकरी करना चाहते है तो नीचे दिए सरकारी नौकरी को अवश्य देखें और आवेदन कर नौकरी प्राप्त करें- 


 ग्राम रोजगार सहायक के पदों में बम्पर भर्ती। 

छ.ग.5000 पदों में आरक्षक भर्ती विवरण देखें। 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका भर्ती। 

रेगुलर चपरासी भर्ती विवरण देखें। 

कर्मचारी चयन आयोग भर्ती 2020 SSC Recruitment 2020 भर्ती विवरण विस्तार से नीचे देखें- 

निम्न पदों में होगी भर्ती- 
       लाइब्रेरी क्लर्क
       लैब असिस्टेंट
       टेक्नीकल आपरेटर
       स्टोर कीपर
       जूनियर इंजिनियर
       फिल्ड असिस्टेंट
       टेक्नीकल ऑफिसर
       लैबोरेटरी अटेंडेंट
       एवं अन्य पद
       कुलपद-1355 


महत्वपूर्ण तिथियां- 

       ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि  - 21 फरवरी 2020 से।

       ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 20 मार्च 2020 तक।

       ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि - 23 मार्च 2020 तक।

        कम्प्यूटर आधरित परीक्षा - 10 से 12 जून 2020 निर्धारित है।

निर्धारित आवेदन शुल्क- उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार शुल्क भुगतान करना होगा।
       सामान्य वर्ग पिछड़ा वर्ग- 100 रु.
       अनु.जाति,जनजाति - निःशुल्क
       महिला अभ्यर्थी,निःशक्त,भूतपूर्व सैनिक- निःशुल्क
उक्त शुल्क का भुगतान ऑनलाइन,भीम एप्प,SBI बैंक चालान आदि के माध्यम से भुगतान किया जा सकता है। 

निर्धारित आयु सीमा- उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2020 की स्थिति में 18 से 30 वर्ष निर्धारित किया गया है। आयु में नियमतः छूट की प्राथमिकता होगी।

निर्धारित शैक्षणिक योग्यता- उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास पद अनुसार 10 वीं,12 वीं,स्नातक की डिग्री मान्यता प्राप्त संस्था से उत्तीर्ण होनी चाहिए। अधिक जानकारी हेतु विभागीय नोटिफिकेशन देखें।

ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें- आवेदकों को विभागीय वेबसाइट पर निर्धारित तिथि पश्चात् जाकर कर सकते है। अथवा नीचे दिए लिंक पर जाकर कर सकते है।

ऑनलाइन आवेदन यहाँ से करें।  

विभागीय वेबसाइट-   https://ssc.nic.in/

टीप- ऑनलाइन आवेदन करने से पहले कृपया नीचे दिए विभागीय नोटिफिकेशन को अच्छे से अवश्य पढ़ें। 

विभागीय विज्ञापन /नोटिफिकेशन यहाँ देखें। 

लेटेस्ट अन्य सरकारी नौकरी नीचे देखें-

थल सेना भर्ती रैली कवर्धा। 

प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से बम्पर वेकेंसी भर्ती। 

Post a Comment

0 Comments