सहायक लोको पायलट, टिकट क्लर्क सहित विभिन्न पदों में भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि 23 जून 2020 SER Vacancy 2020 South Eastern Railway Recruitment Apply Online



सहायक लोको पायलट, टिकट क्लर्क सहित विभिन्न पदों में भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि 23 जून 2020 SER Vacancy 2020 South Eastern Railway Recruitment Apply Online 




SER Vacancy 2020 - दक्षिण पूर्व रेलवे भर्ती South Eastern Railway latest Vacancy 2020 के अंतर्गत सहायक लोको पायलट,टिकिट कलक्टर,जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, सीनियर कमर्शियल क्लर्क सह टिकिट क्लर्क,सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट एवं जूनियर इंजिनियर के 617 पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी कर नौकरी हेतु आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया है।


South Eastern Railway Job दक्षिण पूर्व रेलवे में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया नीचे दिए विभागीय नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ने के बाद अवश्य आवेदन करें। वर्तमान में अभी बेरोजगारी की भारी समस्या है , हम बेरोजगार भाइयों के लिए  कही भी किसी विभाग में नयी वेकेंसी आती है हम तुरंत अपने रोजगार वेबसाइट www.cgnaukri.com के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराते है। South Eastern Railway Recruitment यदि आप बेरोजगार है और नौकरी की तलाश में है तो प्रतिदिन हमारे वेबसाइट www.cgnaukri.com पर गूगल सर्च कर अवश्य जाये और लेटेस्ट सरकारी एवं प्राइवेट नौकरी की जानकारी पाएं।

दक्षिण पूर्व रेलवे भर्ती के अतिरिक्त इस पोस्ट में और भी अन्य सरकारी नौकरी की जानकारी दिया गया है अतः इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़े ताकि आप अपने योग्यता अनुसार सरकारी नौकरी भर्ती की जानकारी से न चुके।

कुछ लेटेस्ट सरकारी नौकरी ⬇⬇


ग्राम रोजगार सहायक के पदों में भर्ती विवरण देखें। 

फारेस्ट गार्ड के 300 पदों में भर्ती। 


छत्तीसगढ़ विद्युत् विभाग बम्पर भर्ती। 


South Eastern Railway Job सहायक लोको पायलट,टिकिट क्लर्क सहित विभिन्न पदों में दक्षिण पूर्व रेलवे भर्ती विवरण विस्तार से नीचे देखें - 


निम्न पदों में होगी भर्ती - 
       सहायक लोको पायलट
       टिकिट कलक्टर
       जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट
       सीनियर कमर्शियल क्लर्क सह टिकिट क्लर्क
       सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट
       जूनियर इंजिनियर
       कुलपद- 617 
आरक्षणवार पद विवरण नीचे विभागीय नोटिफिकेशन में देखें। 

निर्धारित आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 18 वर्ष से 42 वर्ष तक होनी चाहिए। आयु में नियमतः छूट की प्राथमिकता होगी। अधिक जानकारी के लिए नीचे विभागीय नोटिफिकेशन को विस्तार से पढ़ें।

निर्धारित  वेतन - चयनित अभ्यर्थियों को निम्न वेतनमान - 9300-34800 + 4200 ग्रेड पे वेतनमान के अनुसार प्रतिमाह भुगतान किया जायेगा। तथा दिए जाने वाले सभी भत्ते प्रदान किये जायेंगे। सभी पदों हेतु भिन्न - भिन्न वेतनमान निर्धारित है कृपया अधिक जानकारी के लिए विभागीय नोटिफिकेशन देखें।


निर्धारित आवेदन शुल्क - दक्षिण रेलवे भर्ती के अंतर्गत आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों से किसी भी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा। सभी वर्ग के अभ्यर्थी निःशुल्क आवेदन जमा  है।

शैक्षणिक योग्यता - मान्यता प्राप्त संस्था से 10 वी ,12 वीं ,आईटीआई,डिप्लोमा आदि। उक्त सभी पदों हेतु भिन्न - भिन्न शैक्षणिक योग्यता निर्धारित है कृपया अधिक जानकारी के लिए नीचे नोटिफिकेशन देखें।

चयन प्रक्रिया - उक्त पदों में चयन हेतु लिखित परीक्षा/कौशल परीक्षा आदि का आयोजन किया जायेगा।

महत्वपूर्ण तिथियां - 

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 24 मार्च 2020 से।


ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 23 अप्रैल 2020 तक। 


ऑनलाइन आवेदन की अंतिम संसोधित तिथि - 23 जून 2020 तक।

ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें- आवेदकों को अंतिम तिथि तक रेलवे के विभागीय वेबसाइट - www.rrcser.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

नोट- पदों से सम्बंधित विस्तृत विवरण हेतु नीचे विभागीय विज्ञापन एवं आवेदन करने सम्बंधित विस्तृत विवरण हेतु नीचे ऑनलाइन आवेदन विवरण को ओपन कर देखें।

विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें / ऑनलाइन आवेदन विवरण। 

अन्य लेटेस्ट सरकारी नौकरी नीचे देखें- 



Post a Comment

0 Comments