छ.ग. वनविभाग CG Farest Vibhag छ.ग. वन सेवा भर्ती 2020- बेरोजगार युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है क्योंकि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के माध्यम से छत्तीसगढ़ वन विभाग में वन संरक्षक एवं वन क्षेत्र पाल अधिकारी के 178 पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी हो चुके है। उक्त विभाग में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया नीचे दिए विभागीय नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़कर अवश्य आवेदन करें। नौकरी की तलाश करने वाले अभ्यर्थी कृपया इस पोस्ट को अंत तक अवश्य देखें क्योंकि इस पोस्ट में वन विभाग के अतिरिक्त अन्य सरकारी / प्राइवेट नौकरी भर्ती की जानकारी दिया गया है।
CG Government Job , CG Sarkari Naukri, CG Latest Vacancy, Van Vibhag Bharti 2020 - बेरोजगार युवाओं को हम प्रतिदिन अपने रोजगार वेबसाइट - www.cgnaukri,com के माध्यम से नए - नए लेटेस्ट नौकरी की जानकारी उपलब्ध कराते है। अतः आप लोग उक्त साईट में कृपया नियमित सर्च कर आते रहे। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से अनुरोध है की कृपया आवेदन करने से पहले आवेदन की प्रक्रिया, आवेदन की निर्धारित तिथि, आवेदन हेतु निर्धारित शैक्षणिक अर्हता, निर्धारित आयु सीमा सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों का अच्छे से अध्ययन पश्चात ही आवेदन करें।
यदि आप अन्य विभाग में लेटेस्ट सरकारी नौकरी भर्ती विवरण देखना चाहते है तो नीचे देखें-
सहायक वन संरक्षक एवं वनक्षेत्र पाल के 178 पदों में सीधी भर्ती CGPSC Forest Service Recruitment 2020 डिटेल विवरण से नीचे देखें-
निम्न पदों में होगी भर्ती -
सहायक वनसंरक्षक
पद- 21
वन क्षेत्रपाल -
पद - 157
कुलपद- 178
आरक्षणवार पद विवरण नीचे विभागीय नोटिफिकेशन में देखें।
निर्धारित वेतनमान- सहायक वनसंरक्षक हेतु वेतन मेट्रिक्स लेवल 12 के अनुसार 56100 रु.एवं दिए जाने वाले सभी भत्ते का भुगतान किया जायेगा। तथा वनक्षेत्रपाल हेतु वेतन मेट्रिक्स लेवल 9 के अनुसार 38100 एवं नियमतः दिए जाने वाले भत्ते के अनुसार प्रतिमाह भुगतान किया जायेगा।
निर्धारित आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2020 की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। आयु में नियमतः छूट की प्राथमिकता होगी। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।
महत्वपूर्ण तिथियां-
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 16 जून 2020 से।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 15 जुलाई 2020 तक।
लिखित परीक्षा तिथि - 20 सितम्बर 2020
शैक्षणिक अर्हता - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त संस्था से 12 विज्ञान संकाय से उत्तीर्ण तथा कृषि, वनस्पत्ति,उद्यानिकी,बागवानी,गणित,भौतिकी,पशु विज्ञान,प्राणी शास्त्र आदि में स्नातक उत्तीर्ण होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें। उक्त शैक्षणिक योग्यता के अतिरिक्त शारीरिक मापदंण्ड परीक्षा में भी पास होना होगा।
निर्धारित आवेदन शुल्क - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा।
अनु जाति, अनु. जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर कृमि लेयर) - 300 रु.
पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग - 400 रु.
उक्त आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन आवेदन करते समय नेटबैंकिंग,क्रेडिट,डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है।
ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें- आवेदकों को निर्धारित तिथि से विभागीय वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जाकर निर्धारित निर्देशों का पालन करते हुए करना है। ऑनलाइन आवेदन के अतिरिक्त अन्य ,माध्यम से आवेदन करने पर आवेदन मान्य नहीं होंगे।
चयन प्रक्रिया - उक्त पदों में लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से चयन होगा। लिखित परीक्षा तिथि 20 सितम्बर निर्धारित है। लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में प्राप्त अंको के मेरिट आधार पर चयन होगा।
पाठ्य क्रम सिलेबस- पाठ्यक्रम एवं सिलेबस की जानकारी नोटिफिकेशन में दिया है उसे अच्छे से अवश्य अध्ययन करें।
नोट - आवेदक ऑनलाइन आवेदन करने से पहले कृपया नीचे दिए विभागीय नोटिफिकेशन को पढ़ें।
अन्य लेटेस्ट सरकारी नौकरी यहाँ ⬇⬇⬇
निवेदन - इस रोजगार सुचना को अधिक से अधिक व्हाट्सएप्प ग्रुप में अवश्य शेयर करें।
1 Comments
Mai 12 th me science subject se pass hu kya mai bharti je liye apply kr paunga?
ReplyDelete