डाक विभाग के अंतर्गत विभिन्न सर्कलों में ग्रामीण डाक सेवक के 4166 पदों में सीधी भर्ती Gramin Daak Sewak Recruitment Post - 4166

भारतीय डाक विभाग के अंतर्गत विभिन्न सर्कलों में ग्रामीण डाक सेवक के 4166 पदों भर्ती हेतु आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ Gramin Daak Sewak Recruitment Post - 4166 

Daak Vibhag Bharti 2020- सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के पास ग्रामीण डाक सेवक के पदों में जाने का सुनहरा अवसर है। भारतीय डाक विभाग द्वारा अलग- अलग सर्कलों में ग्रामीण डाक सेवक के 4166 पदों में भर्ती हेतु विभागीय नोटिफिकेशन जारी कर नौकरी करने के इच्छुक एवं अर्हता धारी अभ्यर्थी से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। 



डाक विभाग के अंतर्गत आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया सर्कल वार सभी जानकारी जैसे निर्धारित शैक्षणिक योग्यता, निर्धारित आयु सीमा, आवेदन की प्रक्रिया, निर्धारित वेतनमान,पदों की संख्या सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों का अच्छे से अध्ययन करने के पश्चात् ही ऑनलाइन आवेदन करें। सम्पूर्ण जानकारी को पढ़ने के लिए कृपया नीचे दिए सर्कल वार विभागीय नोटिफिकेशन को अवश्य देखें। 

नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं हेतु हम अपने रोजगार वेबसाइट के माध्यम से प्रतिदिन नए- नए लेटेस्ट सरकारी, संविदा, प्राइवेट सभी प्रकार की नौकरी की जानकारी हम अपने रोजगार वेबसाइट- cgnaukri.com  पर अपलोड करते है। अतः आप लोग उक्त वेबसाइट में प्रतिदिन अवश्य सर्च करें और योग्यतानुसार नौकरी हेतु आवेदन करें। 

8 वीं, 10 वीं, `12 वीं उत्तीर्ण हेतु कुछ सरकारी नौकरी यहाँ ⬇⬇⬇

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती विवरण देखें। 



Gramin Daak Sewak Recruitment Post - 4166 डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक भर्ती विवरण विस्तार से नीचे देखें- 

पद का नाम - ग्रामीण डाक सेवक 
        कुल पद - 4166 (सभी सर्कल)

आरक्षणवार पद विवरण नीचे विभागीय नोटिफिकेशन में देखें। 

निर्धारित आयु सीमा - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 40 वर्ष तक निर्धारित है। आयु में नियमतः छूट की प्राथमिकता होगी। 

महत्वपूर्ण तिथियां - 

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 8 जून 2020 से। 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 8 जुलाई 2020 तक। 

निर्धारित आवेदन शुल्क - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा। 
       सामान्य वर्ग - 100 रु. 
       अन्य पिछड़ा वर्ग - 100 रु. 
       अनु. जाति, जनजाति - निःशुल्क 
उक्त शुल्क का भुगतान आवेदन करते समय ऑनलाइन किया जायेगा। शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट , डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है। 

निर्धारित वेतनमान - उक्त पदों में चयन होने पर अभ्यर्थियों को 10000 रु. से 14500 रु. प्रतिमाह भुगतान किया जायेगा। 

आवेदन ऐसे करें- आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को https://indiapost.gov.in  पर जाकर निर्धारित तिथि से कर सकते है। 

चयन प्रक्रिया - लिखित परीक्षा के आधार पर मेरिट लिस्ट के माध्यम से होगी। 

सर्कलवार पद विवरण - 
        मध्यप्रदेश सर्कल - 2834 
        उत्तराखंड सर्कल - 724 
        हरयाणा सर्कल - 608 
        कुलपद - 4166 

नोट - आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया नीचे दिए विभागीय नोटिफिकेशन को अवश्य देखें। 




अन्य लेटेस्ट सरकारी नौकरी यहाँ/ नीचे देखें- 


Post a Comment

0 Comments