एकलव्य आदर्श आवसीय विद्यालय कबीरधाम शिक्षक, ग्रंथपाल, कला शिक्षक एवं योग शिक्षक सहित अन्य पदों में भर्ती Eklavya Aadarsh Aawasiy Vidyalay Taregaon Kabirdham Recruitment

Eklavya School Taregaon ,Kabirdham Bharti 2020 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शिक्षक सहित अन्य पदों में भर्ती 2020 

आवासीय विद्यालय TGT / PGT शिक्षक भर्ती - CG Latest Vacancy 2020 नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के पास एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय तरेगांव ,कवर्धा में शिक्षक , ग्रंथपाल, संगीत शिक्षक, कला शिक्षक ,योग शिक्षक सहित अन्य पदों में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। CG Government Job 2020  क्योंकि अभी हाल ही कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास) कबीरधाम छत्तीसगढ़ द्वारा उक्त सभी पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर नौकरी करने के इच्छुक एवं योग्यताधारी अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किये है। 


CG Shikshak Bharti 2020 शिक्षक , ग्रंथपाल, संगीत शिक्षक, कला शिक्षक ,योग शिक्षक सहित अन्य पदों में नौकरी हेतु आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया नीचे दिए गए विभागीय नोटिफिकेशन में सभी जानकारी को विस्तृत रूप से अध्ययन करने के बाद ही आवेदन करें। 

अन्य विभागों के कुछ सरकारी नौकरी भर्ती 👇





Eklavya School Taregaon ,Kabirdham Bharti 2020 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भर्ती विवरण विस्तार से यहाँ देखें - 

निम्न पदों में होगी भर्ती -  
        व्याख्याता शिक्षक 
        शिक्षक कला/क्राप्ट 
        ग्रंथपाल 
        संगीत शिक्षक 
        योग अनुदेशक 
        कंप्यूटर अनुदेशक 
        काउन्सलर 
        स्टाफ नर्स 
पदवार संख्या विवरण नीचे विभागीय नोटिफिकेशन में देखें। 

निर्धारित आयु सीमा - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जुलाई 2020 की स्थिति में 23 से 35 वर्ष होनी चाहिए। आयु में नियमतः छूट की प्राथमिकता होगी। अधिक जानकारी के लिए नीचे नोटिफिकेशन पढ़ें। 

आवेदन करने सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथियां - 

डाक द्वारा आवेदन करने की प्ररंभिक तिथि - 24 जुलाई 2020 से। 

डाक द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि - 10 अगस्त 2020 तक। 

डाक का पता -
कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कबीरधाम कलेक्ट्रेट भवन प्रथम तल कवर्धा जिला कबीरधाम पिन - 491995 

आवेदन ऐसे करें- आवेदन करने वाले अभ्यर्थी निर्धारित आवेदन प्रारूप को सही - सही भरकर समस्त दस्तावेज का स्वप्रमाणित कॉपी संलग्न कर पंजीकृत डाक के माध्यम से निर्धारित पते पर स्पीड पोस्ट से भेजें। अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन एवं निर्धारित तिथि पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। 

निर्धारित वेतन - उक्त पदों में चयन होने वाले अभ्यर्थियों को पद अनुसार भिन्न - भिन्न वेतन जैसे - 150 रु.200 रु. 250 रु. प्रति कालखण्ड एवं स्टाफ नर्स को 500 रु. प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय दिया जायेगा। 

निर्धारित शैक्षणिक अर्हता - मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातक एवं स्नातकोत्तर उत्तीर्ण होनी चाहिए। पद अनुसार शैक्षणिक योग्यता की विस्तार से जानकारी नीचे नोटिफिकेशन में पढ़ें। 

निर्धारित आवेदन शुल्क - आवेदन करने  अभ्यर्थियों को नीचे दिए वर्ग अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा - 
        सामान्य वर्ग- निःशुल्क 
        पिछड़ा वर्ग - निःशुल्क 
        अनु. जाति - निःशुल्क 
        अनु. जनजाती - निःशुल्क 

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क का भुगतान करना नहीं पड़ेगा। 

चयन प्रक्रिया - उक्त पदों में चयन मेरिट,लिखित परीक्षा,साक्षात्कार आदि किसी भी के माध्यम से किया जा सकता है। अधिक जानकारी हेतु नोटिफिकेशन देखें। 

नोट - आवेदक कृपया आवेदन करने से पहले नीचे दिए विभागीय नोटिफिकेशन को पढ़ें। 


अन्य लेटेस्ट सरकारी नौकरी - 


Post a Comment

0 Comments