SBI में निकली 3850 पदों में बम्पर भर्ती SBI Bank Recruitment 2020

बेरोजगार युवाओं के पास भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका 3850 पदों में भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ SBI Bank Recruitment 2020 

SBI Bank Recruitment 2020 - भारतीय स्टेट बैंक ने नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है। क्योंकि अभी हाल ही विभाग द्वारा 3850 पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी कर नौकरी करने के इच्छुक एवं योग्यताधारी अभ्यर्थी से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। SBI Bank Job 2020 के अंतर्गत नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया नीचे दिए सभी विवरण को विस्तार से अवश्य पढ़ें। 

CG Sarkari Naukri 2020 / Latest Bank Vacancy 2020 बेरोजगार युवाओं हेतु हम प्रतिदिन अपने रोजगार वेबसाइट- cgnaukri.com पर प्रतिदिन नए - नए लेटेस्ट वेकेंसी की जानकारी अपलोड करते है कृपया उक्त वेबसाइट में नियमित सर्च करते रहे। नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया इस पोस्ट को अंत तक अवश्य देखें क्योंकि इस पोस्ट में आपको SBI भर्ती के अतिरिक्त अन्य विभागों में चल रहे भर्ती प्रक्रिया की जानकारी भी मिलेगी। 

यदि आप 8 वीं, 10 वीं उत्तीर्ण है और सरकारी नौकरी की तलाश में है तो नीचे दिए लेटेस्ट वेकेंसी / भर्ती प्रक्रिया को अवश्य देखें - 




भारतीय स्टेट बैंक SBI Circle Officers Recruitment 2020 पोस्ट 3850 पदों में भर्ती विवरण विस्तार से यहाँ देखें - 

राज्य वार पद संख्या - 
       छत्तीसगढ़ - 104 
       मध्यप्रदेश - 296 
       गुजरात - 750 
       कर्नाटक - 750 
       महाराष्ट्र -  517 
       गोवा -  33 
       तमिलनाडु - 550 
       तेलंगाना -  550 
       राजस्थान - 300 
       कुलपद - 3850 
आरक्षणवार पद  विभागीय नोटिफिकेशन में देखें। 

निर्धारित वेतन - उक्त पदों में चयन होने पर अभ्यर्थी को 23700 रु. से 42020 रु. प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जायेगा। तथा नियमतः दिए जाने वाले सभी भत्तों का प्रतिमाह भुगतान किया जायेगा। 

निर्धारित आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 अगस्त 2020 की स्थिति में अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। आयु में नियमतः छूट की प्राप्तता होगी। छूट सम्बंधित विवरण को नोटिफिकेशन में पढ़ें। 

महत्वपूर्ण तिथियां - 

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि -  27 जुलाई 2020 से 

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 16 अगस्त 2020 तक 

ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें - नौकरी हेतु आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया विभागीय वेबसाइट - https://bank.sbi/web/careers पर जाकर निर्धारित तिथि 27 जुलाई से 16 अगस्त तक दिए गए निर्देश अनुसार करना होगा। 

निर्धारित आवेदन शुल्क - भारतीय स्टेट बैंक के अंतर्गत उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा - 

       सामान्य वर्ग - 750 रु.
       पिछड़ा वर्ग - 750 
       अनु.जाति - निरंक 
       अनु. जनजाति - निरंक 

उक्त आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन आवेदन करते समय नेट बैंकिंग, क्रेडिट डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जायेगा। 

शैक्षणिक योग्यता - मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी भारतीय स्टेट बैंक के अंतर्गत भरे जा रहे सर्किल आधारित अधिकारी के पदों में आवेदन कर सकता है। अधिक जानकारी हेतु नीचे विभागीय नोटिफिकेशन देखें। 

चयन प्रक्रिया - उक्त पदों में चयन लिखित परीक्षा एवं आवश्यकता अनुसार साक्षात्कार के माध्यम से होगा। चयन सम्बंधित विस्तृत अध्ययन आप नोटिफिकेशन के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। 

नोट - आवेदक कृपया आवेदन करने से पहले सम्पूर्ण नियम शर्तों का अच्छे से अध्ययन करने के पश्चात ही आवेदन करें। सम्पूर्ण नियम शर्ते देखने हेतु नीचे नोटिफिकेशन को ओपन करें।


अन्य लेटेस्ट सरकारी नौकरी - 


Post a Comment

0 Comments