8 वीं उत्तीर्ण हेतु छ.ग. स्वास्थ्य विभाग ओ.टी. अटेंडेंट के रेगुलर पोस्ट में भर्ती CG Health Department O.T. Atendent Regular Post Job

ओ.टी. अटेंडेंट के रेगुलर पोस्ट में भर्ती CG Swasthy Vibhag Bharti Regular Post Recruitment 2020 

CG Health Vibhag O.T. Atentent Bharti 2020 - नौकरी की तलाश कर रहे आठवीं उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के पास छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत ओटी अटेंडेंट के नियमित पदों में नौकरी हेतु आवेदन कर नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। छत्तीसगढ़  शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं वित्त विभाग से प्राप्त अनुमति पश्चात् उक्त पदों में भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। 


CG Latest Government Job, Latest Vacancy, Sarkari Naukri 2020 ओटी अटेंडेंट के नियमित पद 100 बिस्तर अस्पताल कोंडागांव में भर्ती हेतु विभाग द्वारा विज्ञापन जारी किया गया है। उक्त पदों में नौकरी हेतु आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया नीचे दिए गए विभागीय नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़कर ही आवेदन करें। ओटी अटेंडेंट के पदों में अभ्यर्थियों के पास निर्धारित योग्यता 8 वीं उत्तीर्ण की मान्यता प्राप्त संस्था से निर्धारित प्रमाण /अंकसूची होनी चाहिए। 


बेरोजगार युवाओं को हम अपने रोजगार वेबसाइट cgnaukri.com के माध्यम से प्रतिदिन नए - नए सरकारी, प्राइवेट , संविदा भर्ती नौकरी की जानकारी उपलब्ध कराते है कृपया उक्त वेबसाइट पर नियमित जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

वर्तमान में  रहे कुछ अन्य सरकारी नौकरियां 👇





CG Health Vibhag O.T. Atentent Bharti 2020 / स्वास्थ्य विभाग कोंडागांव ओटी अटेंडेंट रेगुलर भर्ती विवरण विस्तार से नीचे देखें - 

पद विवरण- 
         पद का नाम- ओटी  अटेंडेंट ( रेगुलर )
        आरक्षणवार पद विवरण नीचे विभागीय नोटिफिकेशन में देखें। 

निर्धारित शैक्षणिक अर्हता - ओटी अटेंडेंट के पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त संस्था से 8 वीं उत्तीर्ण की अंक सूचि होनी चाहिए। 

निर्धारित वेतनमान - उक्त पदों में चयन होने पर अभ्यर्थियों को वेतन मेट्रिक्स लेवल 1 के आधार पर वेतनमान 15600 - 49400 रु. प्रतिमाह भुगतान किया जायेगा। 

निर्धारित आयु सीमा- आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2020 की स्थिति में 18 वर्ष से 35 वर्ष तक होनी चाहिए। आयु में नियमतः छूट की प्राथमिकता होगी। 

डाक द्वारा आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 13 जुलाई 2020 से। 

डाक द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि - 31 जुलाई 2020 तक। 

डाक द्वारा आवेदन भेजने का पता - कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कोंडागांव पुराना आरएनटी अस्पताल डीएनके कालोनी कोंडागॉव छत्तीसगढ़। 

आवेदन ऐसे करें- आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया नीचे दिए विभागीय नोटिफिकेशन से आवेदन प्रारूप डाउनलोड कर साफ - साफ़ भर ले। आवेदन प्रारूप के साथ चाही गयी दस्तावेज का स्वप्रमाणित कॉपी संलग्न कर अंतिम तिथि के पहले पंजीकृत डाक के माध्यम से / स्पीड पोस्ट से भेज दे।

निर्धारित आवेदन शुल्क - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को नीचे दिए वर्गानुसार आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा - 
       अनु.जाति- निःशुल्क 
       अनु. जनजाति - निःशुल्क 
       पिछड़ा वर्ग - निःशुल्क 
       सामान्य - निःशुल्क 

आवेदन हेतु अनिवार्य दस्तावेज -
1. आवेदन पत्र 
2. निवास प्रमाण पत्र 
3. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र 
4. जाती प्रमाण पत्र 
5.शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र 
6. अन्य दस्तावेज। 

महत्वपूर्ण टीप - आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को विस्तार रूप से समझने के लिए कृपया नीचे दिए विभागीय नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ें। 


 अन्य लेटेस्ट सरकारी नौकरी यहाँ - 

Post a Comment

1 Comments