केंद्रीय ईंधन एवं खनन अनुसन्धान संस्थान बिलासपुर केंद्र (सीएसआईआर) में भर्ती शुरू, CSIR ,Central Institute Of Mining And Fuel Research Bilaspur Centre
CG Bilaspur Govt. Job , Latest Vacancy 2020 - नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के पास केंद्रीय ईंधन एवं खनन अनुसन्धान संस्थान बिलासपुर केंद्र में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। विभाग द्वारा परियोजना सहायक के पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया है।
CSIR केंद्रीय ईंधन एवं खनन अनुसन्धान संस्थान बिलासपुर केंद्र के अंतर्गत परियोजना सहायक के पदों में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय नोटिफिकेशन से सभी महत्वपूर्ण अर्हताएं जैसे - निर्धारित आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, वेतनमान, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से अवश्य पढ़ें उसके बाद ही आवेदन करें।
अन्य लेटेस्ट सरकारी नौकरी नीचे देखें-
छत्तीसगढ़ विद्युत् विभाग बम्पर भर्ती जारी।
छत्तीसगढ़ पशुपालन विभाग सरकारी नौकरी भर्ती विवरण देखें।
10 वीं पास हेतु 5222 पदों में बम्पर सरकारी नौकरी भर्ती जारी।
सीएसआईआर , केंद्रीय ईंधन एवं खनन अनुसन्धान संस्थान बिलासपुर केंद्र भर्ती विवरण विस्तार से नीचे देखें -
निम्न पदों में होगी भर्ती -
परियोजना सहायक
परियोजना सहयोगी - I
परियोजना सहयोगी - II
पद संख्या - 48
विभाग - सीएसआईआर बिलासपुर छत्तीसगढ़
निर्धारित वेतन - उक्त पदों में चयन होने पर अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 20000 रु. वेतन दिया जायेगा।
आवेदन की निर्धारित आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित अधिकतम आयु सीमा आवेदन करने के तिथि से निम्नानुसार होना चाहिए -
परियोजना सहायक - 50 वर्ष
परियोजना सहयोगी - I - 35 वर्ष
परियोजना सहयोगी - II - 35 वर्ष
आवेदन की प्रमुख तिथियां -
डाक द्वारा आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 11 सितम्बर 2020 से
डाक द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि - 09 अक्टूबर 2020 तक।
आवेदन भेजने का पता - प्रभारी वैज्ञानिक सीएसआईआर केंद्रीय ईंधन एवं खनन अनुसन्धान संस्थान बिलासपुर क्षेत्रीय केंद्र 27 खोली चौक पोस्ट + जिला - बिलासपुर , राज्य छत्तीसगढ़ पिन - 495001
नोट - आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट - www.cimfr.nic.in पर जाकर अथवा इसी पोस्ट के नीचे में दिए गए लिंक से नोटिफिकेशन सीधे पढ़ सकते है।
शैक्षणिक योग्यता - सभी पदों हेतु अलग - अलग शैक्षणिक अर्हता निर्धारित है कृपया विस्तार से नोटिफिकेशन में पढ़ें।
चयन प्रक्रिया - उक्त पदों में चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। आवश्यकता अनुसार अन्य प्रक्रिया भी अपनाया जा सकता है।
साक्षात्कार स्थल - सीएसआईआर , केंद्रीय ईंधन एवं खनन अनुसन्धान संस्थान बिलासपुर क्षेत्रीय केंद्र , छत्तीसगढ़
साक्षात्कार तिथि - विभागीय वेबसाइट, ईमेल आदि पर उपलब्ध कराई जाएगी।
नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दिए विभागीय नोटिफिकेशन को देखें।
विभागीय नोटिफिकेशन यहाँ देखें।
अन्य सरकारी नौकरियां -
0 Comments