बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास नौकरी पाने का सुनहरा अवसर , 1077 पदों में शिक्षक। छात्रावास अधीक्षक सहित विभिन्न पदों में भर्ती प्रारम्भ CG Teacher , Chhatrawas Adhikshak Bharti 2020
CG Teacher , Chhatrawas Adhikshak Bharti 2020 - नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। यदि आप 8 वीं, 10 वीं, 12 वीं उत्तीर्ण है और नौकरी की तलाश में है तो छत्तीसगढ़ राज्य आदिम जाति कल्याण विभाग में नौकरि पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही विभाग द्वारा अनेकों पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी कर आवेदन आमंत्रित किया है।
यदि आप आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत नौकरी करने के इच्छुक है तो कृपया नीचे दिए विभागीय नोटिफिकेशन से शैक्षणिक अर्हता, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, वेतनमान , निर्धारित आयु सीमा सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों का अच्छे से अध्ययन करने के बाद ही आवेदन करें।
अन्य विभाग के लेटेस्ट सरकारी नौकरी भर्ती नीचे देखें -
पुलिस विभाग बम्पर भर्ती जल्द करें आवेदन।
छात्रावास अधीक्षक सहित विभिन्न पदों में बम्पर भर्ती।
ग्राम रोजगार सहायक बम्पर भर्ती , विवरण देखें।
बेरोजगार अभ्यर्थियों को और नौकरी की तलाश कर रहे युवक युवतियों को हम अपने रोजगार वेबसाइट cgnaukri.com पर प्रतिदिन नए - नए सरकारी प्राइवेट नौकरी की जानकारी उपलब्ध कराते है , कृपया उक्त वेबसाइट में प्रतिदिन आप नियमित विजिट करते रहे।
पीजीटी एवं टीजीटी शिक्षक ( सभी विषय )
छात्रावास अधीक्षक
ग्रंथपाल
लेखापाल एवं विभिन्न्न गैर शिक्षकीय पद।
कुलपद - 1077
आरक्षणवार पद विवरण नीचे विभागीय नोटिफिकेशन देखें।
आवेदक की निर्धारित आयु सीमा - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2020 की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष निर्धारित है। आयु में नियमतः छूट की प्राथमिकता होगी। अधिक जानकारी के लिए नीचे विभागीय नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ें।
महत्वपूर्ण तिथियां -
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 22 सितम्बर 2020 से
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 14 अक्टूबर 2020 तक।
शैक्षणिक योग्यता - उक्त सभी पदों हेतु अलग - अलग शैक्षणिक अर्हता निर्धारित है , कृपया विभागीय नोटिफिकेशन को नीचे अच्छे से पढ़ें। और जिस पद हेतु आप योग्यता रखते है उसमे ही आवेदन करें।
सामान्य - 100 रु.
पिछड़ा वर्ग - 100 रु.
अनु. जाति , जनजाति - 100 रु.
शुल्क भुगतान हेतु नोटिफिकेशन में दिए गए खाते नंबर पर जमा करना होगा। विवरण नोटिफिकेशन में पढ़ें।
वेतनमान - उक्त पदों में चयन होने पर आवेदकों को प्रतिमाह पद अनुसार - 25500 रु. से 47600 रु. प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जायेगा।
टीप - अन्य सभी जानकारी को अच्छे से पढ़ने के लिए कृपया नीचे दिए गए विभागीय नोटिफिकेशन को पढ़ें।
नोट - विभागीय नोटिफिकेशन यहाँ देखें।
अन्य लेटेस्ट सरकारी नौकरियां नीचे देखें -
2 Comments
Aawedan karne ka website link
ReplyDeletekuch ni h bhai ye sb log milke ham sab ko bevkuf bna rhe h
Delete