इंडियन ऑयल 493 पदों में भर्ती IOCL Recruitment 2020

 इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड 493 पदों में भर्ती , देखें आवेदन प्रक्रिया सहित सम्पूर्ण विवरण यहाँ IOCL Recruitment 2020 

IOCL Recruitment 2020 - नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के पास इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। यदि आप 10 वीं , 12 वीं उत्तीर्ण है और नौकरी की तलाश में है तो आप लोगो के पास नौकरी पाने का जबरदस्त अवसर है। यदि आप आवेदन करने के इच्छुक है तो कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ने के बाद अवश्य आवेदन करें। 

10 वीं उत्तीर्ण हेतु अन्य विभागों के सरकारी नौकरियां नीचे देखें - 

सशस्त्र सीमा बल 1522 पदों में भर्ती। 

सहायक ग्रेड एवं चपरासी भर्ती। 

सिपाही के 8415 पदों में सीधी भर्ती। 

किसी भी पदों में नौकरी हेतु आवेदन करने से पहले कृपया जारी विभागीय विज्ञापन में से सभी जरुरी अर्हताएं जैसे शैक्षणिक अर्हता, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, वेतनमान, आयु सीमा , आरक्षणवार पद विवरण सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। 

बेरोजगार युवा एवं युवतियों को हम अपने रोजगार वेबसाइट - cgnaukri.com के माध्यम  प्रतिदिन नए - नए लेटेस्ट वेकेंसियों की जानकारी उपलब्ध कराते है कृपया आप लोग उक्त वेबसाइट में नियमित विजिट करते रहे। 

इंडियन ऑयल 493 पदों में भर्ती IOCL Recruitment 2020 भर्ती विवरण विस्तार से नीचे देखें - 

 निम्न पदों में होगी भर्ती - 

       फीटर 

       बिजली मिस्त्री 

       इलेक्ट्रानिक मैकेनिक 

       यन्त्र मैकेनिक 

       इंजिनियर 

       मुनीम 

       डाटा एंट्री ऑपरेटर फ्रेशर एवं कुशल 

       कुलपद - 493 

आवेदकों की आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा निम्नानुसार होनी चाहिए - 

       न्यूनतम आयु - 18 वर्ष 

        अधिकतम आयु - 24 

आयु में नियमतः छूट की प्राथमिकता होगी। 

आवेदन सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथियां -  

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 27 नवम्बर 2020 से प्रातः  10 बजे से 

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 12 दिसंबर 2020 को साम 5 बजे तक। 

ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें - आवेदकों को विभागीय वेबसाइट - http://iocl.onlinereg.in/ioclsrreg1120/Home.aspx पर जाकर दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए करना है। 

ऑनलाइन आवेदन लिंक - http://iocl.onlinereg.in/ioclsrreg1120/Home.aspx 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए कृपया विभाग द्वारा जारी विज्ञापन , नोटिफिकेशन को देखें।

     विभागीय विज्ञापन , नोटिफिकेशन डाउनलोड करें - 

Post a Comment

0 Comments