सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर 8415 पदों में सिपाही की बम्पर भर्ती देखें सम्पूर्ण विवरण यहाँ Police Constable CSBC Bharti 2020 Post - 8415
अन्य लेटेस्ट सरकारी नौकरी नीचे अवश्य देखें -
छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग , शराब दुकान भर्ती विवरण देखें।
विद्युत् विभाग भर्ती विवरण देखें।
NTPC / एनटीपीसी में निकली बम्पर वेकेंसी देखें आवेदन विवरण।
Latest Vacancy Government Job 2020 बेरोजगार अभ्यर्थियों को हम अपने रोजगार वेबसाइट - cgnaukri.com के माध्यम से प्रतिदिन नए - नए लेटेस्ट सरकारी नौकरी भर्ती की जानकारी उपलब्ध कराते है कृपया आप लोग उक्त वेबसाइट में नियमित विजिट करते रहे। Police Constable CSBC Bharti Notification 2020 पुलिस कांस्टेबल, सिपाही के पदों में आवेदन करने से पहले कृपया आप सभी निर्धारित शैक्षणिक अर्हता, आवेदन प्रक्रिया,चयन प्रक्रिया, वेतनमान सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों का अच्छे से अवश्य अध्ययन करें। चाही गयी निर्धारित अर्हता की पूर्ति करने पर ही आवेदन करें।
CSBC Recruitment 2020 Post - 8415 पदों में सिपाही भर्ती , सेन्ट्रल सलेक्शन बोर्ड ऑफ़ कांस्टेबल भर्ती विवरण विस्तार से यहाँ देखें -
पद नाम - सिपाही
कुलपद - 8415
आरक्षणवार पद विवरण नीचे विभागीय नोटिफिकेशन में देखें।
आवेदकों की आयु सीमा - सिपाही के पदों में नौकरी हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 अगस्त 2020 की स्थिति में न्यूनतम आ वर्ष एवं अधिकतम 30 वर्ष निर्धारित है। वर्गवार आयु में छूट सम्बंधित जानकारी के लिए कृपया विभागीय नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ें।
निर्धारित वेतनमान - उक्त पदों में चयन होने पर अभ्यर्थियों को वेतन मेट्रिक्स लेवल 3 वेतनमान - 21700- 69100 रु. के हिसाब से प्रतिमाह भुगतान किया जायेगा।
रिक्ति -
सामान्य वर्ग - 3489
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग - 842
अनु.जाति - 1307
अनु. जनजाति - 82
अत्यंत पिछड़ा वर्ग - 1470
पिछड़ा वर्ग - 980
पिछड़े वर्गों की महिला - 245
आवेदन सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथियां -
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 13 नवम्बर 2020 से
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 14 दिसंबर 2020 तक \
शैक्षणिक अर्हता एवं योग्यता -
1. वह भारत का नागरिक हो।
2. मान्यता प्राप्त संस्था से 10 + 2 उत्तीर्ण हो। विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन में पढ़ें।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया - सिपाही के पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन विभागीय वेबसाइट - www.csbc.bih.nic.in पर जाना होगा और निर्धारित तिथि से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
नोट- अन्य सभी जानकारी को विस्तार से पढ़ने के लिए कृपया नीचे विभागीय विज्ञापन को पढ़ें।
विभागीय विज्ञापन नोटिफिकेशन डाउनलोड करें -
अन्य लेटेस्ट सरकारी नौकरियां -
0 Comments