SBI में 8500 पदों में बम्पर भर्ती , विज्ञापन जारी SBI Recruitment Post - 8500

 SBI Bank Apprentice Bharti 2020 बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास 8500 अप्रेंटिस पदों में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका SBI Recruitment Post - 8500 

SBI Recruitment Post - 8500 - सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास भारतीय स्टेटबैंक में अप्रेंटिस के पदों में जाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही भर्ती स्टेट बैंक द्वारा 8500 पदों में भर्तीहेतु विज्ञापन जारी कर योग्यताधारी एवं नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये है। यदि आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में है और निर्धारित योग्यता रखते है तो विभाग द्वारा जारविभागीय विज्ञापन एवं नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़कर अवश्य आवेदन करें। 

अन्य सरकारी नौकरियां - 

विद्युत् विभाग सरकारी  भर्ती विवरण यहाँ देखें। 

एसएससी भर्ती 12 वीं पास हेतु 5000 पदों में सरकारी नौकरी भर्ती। 

छत्तीसगढ़ शराब दुकान, आबकारी विभाग भर्ती। 

बेरोजगार अभ्यर्थियों को हम अपने रोजगार वेबसाइट cgnaukri.com के माध्यम से प्रति दिन नए - नए लेटेस्ट वेकेंसी की जानकारी उपलब्ध कराते है कृपया आप हमारे वेबसाइट पर नियमित विजिट करते रहें। नौकरी हेतु आवेदन करने से पहले कृपया शैक्षणिक अर्हता, आवेदन प्रक्रिया,वेतन मान, आयु सीमा , चयन प्रक्रिया सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। 

 SBI Bank Apprentice Bharti 2020 भारतीय स्टेट बैंक अप्रेंटिस भर्ती पद 8500 विस्तार से जानकारी नीचे देखें - 

       पद नाम - अप्रेंटिस 

       कुलपद - 8500 

आरक्षणवार पद विवरण नीचे विभागीय नोटिफिकेशन में देखें। 

आवेदक की आयु सीमा - भारतीय स्टेट बैंक अप्रेंटिस भर्ती हेतु आवेदकों की निर्धारित न्यूनतम आयु सीमा दिनांक 31 अक्टूबर 2020 की स्थिति में 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष। आयु में नियमतः छूट की प्राप्तता होगी। 

आवेदक शुल्क  - भारतीय स्टेट बैंक के अंतर्गत उक्त पदों में नौकरी हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा - 

       सामान्य वर्ग - 300 रु.

       पिछड़ा वर्ग - 300 रु.

       अनु. जाति - निःशुल्क 

       अनु. जनजाति - निःशुल्क 

आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग ,क्रेडिट, डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जायेगा। 

आवेदन सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथियां - 

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 20 नवम्बर 2020 से। 

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 10 दिसंबर 2020 तक। 

ऑनलाइन परीक्षा तिथि - जनवरी 2021 

शैक्षणिक अर्हता - आवेदन करने वाले अभयर्थी के पास मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातक उत्तीर्ण की डिग्री होनी चाहिए। 

आवेदन ऐसे करें - आवेदकों को विभागीय वेबसाइट-  https://ibpsonline.ibps.in/sbiappamay20/basic_details.php  पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 

टीप - आवेदन करने के लिंक यहाँ देखें। 

नोट - ऑनलाइन आवेदन करने से पहले कृपया विभागीय विज्ञापन नोटिफिकेशन अवश्य देखें। 

                                    विभागीय नोटिफिकेशन / ऑनलाइन आवेदन। 

निवेदन - कृपया इस रोजगार न्यूज़ को सभी ग्रुप में शेयर कर सभी बेरोजगार भाइयों को अवश्य सूचित करें। 

Post a Comment

0 Comments