वार्ड बॉय, स्टाफ नर्स, ड्राइवर सहित विभिन्न पदों में भर्ती CG Ward Boy Staff Nurse Driver And Other Jobs 2020

 वार्ड बॉय, स्टाफ नर्स, ड्राइवर , लैब तकनीशियन, चिकित्सा अधिकारी एवं फार्मासिस्ट की भर्ती , तत्काल करें आवेदन CG Swasthy Vibhag Bharti 2020 


CG Ward Boy Staff Nurse Driver And Other Jobs 2020 - नौकरी की तलाश कर रहे 8 वीं , 10 वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के पास स्वास्थ्य विभाग बालोद के अंतर्गत नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही स्वास्थ्य विभाग बालोद द्वारा वार्ड बॉय, स्टाफ नर्स, ड्राइवर , लैब तकनीशियन, चिकित्सा अधिकारी एवं फार्मासिस्ट के विभिन्न पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी कर योग्यताधारी एवं नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये है। 

स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य विभाग के लेटेस्ट सरकारी नौकरियां - 

सशस्त्र सीमा बल 1522 पदों में भर्ती जल्द करें आवेदन। 

चपरासी सहित अन्य पदों की भर्ती , देखें विवरण। 

विद्युत् विभाग बम्पर भर्ती 212 पदों में सरकारी नौकरी। 

किसी भी पदों में आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन को अच्छे से पढ़े और सभी जरुरी आवश्यक अर्हताओं जैसे - शैक्षणिक अर्हता, आयु सीमा , आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया , वेतनमान सहित सम्पूर्ण शर्तों को अच्छे से पढ़ने के बाद ही अर्हता रखने पर आवेदन करें। 

बेरोजगार अभ्यर्थी हमारे रोजगार वेबसाइट - cgnaukri.com पर प्रति दिन नियमित रूप से विजिट करके लेटेस्ट वेकेंसियों की जानकारी प्राप्त कर सकते है। अतः हमारे वेबसाइट पर नियमित विजिट कर जानकारी प्राप्त करते रहें। 

CG Ward Boy Staff Nurse Driver And Other Jobs 2020 , स्वास्थ्य विभाग बालोद वार्ड बॉय, स्टाफ नर्स, ड्राइवर सहित विभिन्न पदों में भर्ती विवरण विस्तार से नीचे देखें - 

निम्न पदों में होगी भर्ती - 

        वार्ड बॉय

        स्टाफ नर्स

        ड्राइवर 

        लैब तकनीशियन

        चिकित्सा अधिकारी 

        फार्मासिस्ट 

आरक्षणवार पद विवरण नीचे विभागीय नोटिफिकेशन में देखें। 

आवेदकों की निर्धारित आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष पूर्ण होने चाहिए। आयु सम्बंधित एवं छूट सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें। 

निर्धारित वेतनमान - चयनित अभ्यर्थियों को नीचे दिए पद अनुसार वेतनमान भुगतान किया जायेगा - 

        वार्ड बॉय - 8800 रु.

        स्टाफ नर्स - 16000 रु.

        ड्राइवर - 8000 रु.

        लैब तकनीशियन - 12000 रु.

        चिकित्सा अधिकारी - 40000 रु. से 60000 रु. तक। 

        फार्मासिस्ट - 12000 रु.

भर्ती सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथियां - 

आवेदन सहित साक्षात्कार , भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की तिथि - 05 दिसंबर 2020 

चयन प्रक्रिया - कुछ पदों में साक्षात्कार एवं कुछ पदों में मेरिट अनुसार भर्ती होगी। विस्तृत विवरण नीचे विज्ञापन में पढ़ें। 

पात्र अपात्र सूचि जारी करने की प्रारंभिक तिथि - 09 दिसंबर 2020 

दावा आपत्ति करने की तिथि - 11 दिसंबर 2020 

दावा आपत्ति निराकरण तिथि - 15 दिसंबर 2020 

नोट - उक्त भर्ती सम्बंधित अन्य प्रक्रियाओं सहित सम्पूर्ण विवरण हेतु कृपया नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को देखें, पढ़ें और समझें। 

      विभागीय विज्ञापन , नोटिफिकेशन देखें / डाउनलोड करें - 

Post a Comment

0 Comments