ग्रामीण डाक सेवक के 6851 पदों में सीधी भर्ती GDS Bharti, Gramin Daak Sewak Recruitment 2020 - 21

 ग्रामीण डाक सेवक के पदों में बम्पर भर्ती जारी , देखें सर्कल वार पद विवरण एवं आवेदन प्रक्रिया सहित सम्पूर्ण विवरण यहाँ India Post Government Job , Post Office Latest Vacancy , GDS Bharti 2020 - 21 

GDS Bharti 2020 - सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे 10 वीं उत्तीर्ण बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास भारतीय डाक में ग्रामीण डाक सेवक के पदों में जाने का सुनहरा अवसर है , क्योंकि अभी हाल ही भारतीय डाक विभाग ने विभिन्न सर्कलों में ग्रामीण डाक सेवक के पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर नौकरी करने के इच्छुक एवं योग्यताधारी अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये है। 

डाक विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागों के सरकारी नौकरी भी नीचे अवश्य देखें - 

वनरक्षक एवं वनपाल बम्पर भर्ती जारी। 

छत्तीसगढ़  पशुपालन विभाग बम्पर भर्ती। 

चपरासी एवं सहायक ग्रेड भर्ती , जल्द करें आवेदन। 

12 वीं पास हेतु रेगुलर 5000 पदों में क्लर्क भर्ती। 

बेरोजगार अभ्यर्थियों को हम अपने रोजगार वेबसाइट cgnaukri.com के माध्यम से प्रति दिन नए - नए लेटेस्ट सरकारी नौकरी भर्ती की जानकारी उपलब्ध कराते है कृपया हमारे इस वेबसाइट में नियमित विजिट करते रहें। और निर्धारित सभी अर्हताओं जैसे - शैक्षणिक अर्हता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया, वेतनमान, आरक्षणवार पद विवरण सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से पढ़ने के बाद ही पात्रता होने पर आवेदन करें। 

GDS Bharti, Gramin Daak Sewak Recruitment 2020 - 21 ग्रामीण डाक सेवक के 6851 पदों में सीधी भर्ती विवरण विस्तार से नीचे देखें - 

       पद का नाम - ग्रामीण डाक सेवक GDS Bharti 2020 - 21 

आवेदकों की निर्धारित आयु सीमा - ग्रामीण डाक सेवक के पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 20 जनवरी 2021 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित है। आयु में नियमतः छूट की प्राथमिकता होगी। 

निर्धारित वेतन - उक्त पदों में चयन होने पर अभ्यर्थियों को निम्नानुसार वेतन प्रतिमाह एवं निर्धारित भत्तों केर साथ नियमतः भुगतान किया जायेगा - 

       ABPM / डाक सेवक - 12000 रु. 

       BPM - 14500 रु.

अधिक जानकारी के सर्कल वार पद विवरण एवं वेतनमान की विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन में पढ़ें। 

निर्धारित शैक्षणिक अर्हता - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त संस्था से 10 वीं उत्तीर्ण होने चाहिए। 

निर्धारित आवेदन शुल्क - ग्रामीण डाक सेवक के पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आवेदन शुल्क वर्गवार निम्नानुसार निर्धारित है - 

       सामान्य वर्ग - 100 रु.

       पिछड़ा वर्ग - 100 रु.

       अनु. जाति, जनजाति, निःशक्त - निःशुल्क 

उक्त आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन आवेदन करते  जा सकता है। शुल्क भुगतान हेतु नेट बैंकिंग, क्रेडिट, डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जाएगा। 

आवेदन ऐसे करें - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को विभागीय वेबसाइट - http://www.appost.in/gdsonline/home.aspx पर जाकर दिए गए निर्देशों का पालन कर कर सकते है। 

आवेदन सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथियां - 

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 21 दिसंबर  2020 से 

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 20 जनवरी 2021 तक 

नोट - आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी नीचे सर्कल वार पद विवरण देखें - 



झारखण्ड सर्कल ग्रामीण डाक सेवक भर्ती नोटिफिकेशन देखें - 

नार्थ ईस्टर्न (उत्तर पूर्वी ) सर्कल ग्रामीण डाक सेवक भर्ती नोटिफिकेशन देखें - 

पंजाब सर्कल ग्रामीण डाक सेवक भर्ती नोटिफिकेशन देखें - 

Post a Comment

0 Comments