वन विभाग सरकारी नौकरी , वन रक्षक एवं वनपाल के 1128 पदों में सीधी भर्ती, अंतिम तिथि 22 जनवरी 2021, Forest Gaurd And Vanpaal Bharti Post - 1128 Recruitment 2020 - 21

 वन विभाग में निकली बम्पर वेकेंसी , वनपाल एवं वनरक्षक के 1128 पदों में 10 वीं, 12 वीं पास अभ्यर्थी शीघ्र करें आवेदन Van Vibhag Latest Vacancy 2020 , Forest Guard And Vanpaal Bharti 2020 - 21 


Van Vibhag Bharti 2020 - सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे 10 वीं, 12 वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के पास वन विभाग के अंतर्गत वनपाल एवं वनरक्षक के रेगुलर पदों में भर्ती होने का सुनहरा अवसर है , क्योकि अभी हाल ही वन विभाग द्वारा वन रक्षक एवं वनपाल के 1128 पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए है। 

वन विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागों के अन्य लेटेस्ट सरकारी नौकरियां नीचे अवश्य देखें - 

ग्रामीण डाक सेवक के पदों में बम्पर भर्ती, विज्ञापन जारी। 

नायब तहसीलदार , डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य पदों में भर्ती। 

4000 पदों में आरक्षक भर्ती जारी , देखें विज्ञापन तत्काल करें आवेदन। 

बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए हम अपने रोजगार वेबसाइट cgnaukri.com के माध्यम से प्रति दिन नए - नए Government Job , Sanvida Bharti , Private Naukri Bharti की जानकारी अपलोड करते है। कृपया आप लोग उक्त वेबसाइट का नियमित विजिट करते रहे और भर्ती प्रक्रिया की लेटेस्ट जानकारी को अपडेट पाते रहे। 

किसी भी भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने से पहले कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय नोटिफिकेशन को पहले अच्छे से पढ़ें और सभी आवश्यक अर्हताओं जैसे - शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, वेतनमान, चयन प्रक्रिया, आरक्षणवार पद विवरण सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। 

Forest Gaurd And Vanpaal Post - 1128 Recruitment 2020 - 21 वन रक्षक एवं वनपाल के 1128 पदों में सीधी भर्ती विवरण विस्तार से नीचे देखें - 

        पद का नाम - वनरक्षक एवं वनपाल 

        वनरक्षक - 1041 

        वनपाल - 87 

        कुलपद - 1128 

आरक्षणवार पद विवरण नीचे विभागीय नोटिफिकेशन में देखें। 

आवेदक की अर्हता - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास निम्न अर्हताएं होनी आवश्यक है - 

1. वह भारत का नागरिक हो। 

2. वनपाल के पद में आवेदन हेतु आवेदक मान्यता प्राप्त संस्था से 12 वीं उत्तीर्ण हो। 

3. वन रक्षक के पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त संस्था से 10 वीं (माध्यमिक अथवा समकक्ष ) उत्तीर्ण हो। 

निर्धारित वेतन - उक्त पदों में चयन होने वाले अभ्यर्थियों को पद अनुसार निम्नानुसार वेतनमान दिया जायेगा - 

         वनपाल - सातवे वेतनमान के वेतन मेट्रिक्स लेवल 8 अनुसार वेतनमान भुगतान किया जाएगा। 

         वनरक्षक - सातवे वेतनमान के वेतन मेट्रिक्स लेवल 4 अनुसार वेतनमान भुगतान किया जाएगा। 

वनपाल एवं वनरक्षक अधिसूचना दिनांक - 

आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि - 08 दिसंबर 2020 से 

आवेदन करने की अंतिम तिथि - 07 जनवरी 2021 तक। 

आवेदन करने की अंतिम तिथि (विस्तारित) - 22 जनवरी 2021 

आवेदन शुल्क भुगतान अंतिम तिथि - 07 जनवरी 2021 तक।

आवेदन शुल्क - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा - 

       सामान्य वर्ग - 450 रु.

       पिछड़ा वर्ग - 350 रु.

       अनु. जाति - 250 रु.

       अनु. जनजाति - 250 रु.

       राजस्थान के अतिरिक्त अन्य राज्य के अभ्यर्थी - 450 रु.

उक्त आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन आवेदन करते समय नेटबैंकिंग, क्रेडिट डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है। 

आवेदन ऐसे करें - उक्त पदों में आवेदन करने इच्छुक एवं योग्यतधारी अभयर्थी कृपया आधिकारिक वेबसाइट - https://rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर निर्धारित तिथि से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। कृपया आवेदन करने से पहले अच्छे से विभागीय विज्ञापन को अवश्य पढ़ें। 

चयन प्रक्रिया - वनरक्षक एवं वनपाल के पदों में लिखित परीक्षा एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा के माध्यम से चयन किया जाएगा। 

शारीरिक दक्षता परीक्षा - शारीरिक दक्षता परीक्षा सम्बंधित विस्तृत विवरण नीचे नोटिफिकेशन में अच्छे से पढ़ें।

नोट - आवेदन करने से पहले कृपया नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को अच्छे से अवश्य पढ़ें उसके बाद ही आवेदन करें। 

                        नोटिफिकेशन, विज्ञापन देखें - 

वनरक्षक एवं वनपाल भर्ती विभागीय विज्ञापन, नोटिफिकेशन देखे और डाउनलोड करें - 

आवेदन करने सम्बंधित तिथि में विस्तारित आदेश यहाँ देखें। 

Post a Comment

1 Comments