शिक्षा विभाग भर्ती , वेतन 38100 रु. CG Shiksha Vibhag Bharti 2021

 व्याख्याता, शिक्षक , सहायक शिक्षक , ग्रंथपाल एवं भृत्य सहित अन्य पदों में भर्ती CG Teachers , Lacturure , Granthpaal Recruitment 2021 


CG Jobs /  CG Latest Vacancy / CG Sarkari Naukri Bharti / cgnaukri.com - शिक्षा विभाग में नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास भृत्य, सहायक शिक्षक, ग्रंथपाल, शिक्षक, व्याख्याता एवं प्रधान पाठक के पदों में भर्ती हेतु आवेदन कर नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। यदि आप शिक्षा विभाग के अंतर्गत उक्त पदों में भर्ती हेतु आवेदन करने के इच्छुक है तो कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन को अच्छे से पढ़कर अवश्य आवेदन करें। 

10 वीं , 12 वीं पास हेतु अन्य लेटेस्ट सरकारी नौकरी भर्ती नीचे देखें - 

सब इन्स्पेक्टर, इन्स्पेक्टर सहित अन्य पदों में बम्पर भर्ती। 

छात्रावास अधीक्षक सहित अन्य पदों में बम्पर भर्ती। 

भिलाई स्टील प्लांट बम्पर भर्ती। 

नौकरी हेतु आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्यताधारी अभ्यर्थी कृपया आवेदन करने से पहले विभाग द्वारा जारी विभागीय नोटिफिकेशन से सभी जरुरी अर्हताओं जैसे - आवेदक की आयु सीमा, वेतन मान, आरक्षणवार पद विवरण, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया , शुल्क भुगतान सहित सभी नियम शर्तों को अच्छे से पढ़े और अर्हता होने पर ही आवेदन करें। 

बेरोजगार अभ्यर्थियों को लेटेस्ट रोजगार , भर्ती प्रक्रिया की जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हम अपने रोजगार वेबसाइट cgnaukri.com के माध्यम से प्रतिदिन नए - नए लेटेस्ट वेकेंसियों की जानकारी को साझा करते है कृपया उक्त रोजगार वेबसाइट पर नियमित विजिट करते रहें। 

 CG Shiksha Vibhag Bharti 2021 , शिक्षा विभाग जिला दक्षिण बस्तर , दंतेवाड़ा भर्ती विवरण विस्तार से नीचे देखें - 

निम्न पदों में होगी भर्ती - 

       व्याख्याता 

       प्रधान पाठक मिडिल 

       प्रधान पाठक प्राथमिक 

       शिक्षक 

       सहायक शिक्षक 

       ग्रंथपाल 

       भृत्य 

आरक्षणवार पद विवरण नीचे देखें। 

वेतनमान - उक्त पदों में चयन होने पर अभ्यर्थियों को पद अनुसार निम्नानुसार वेतनमान भुगतान किया जायेगा - 

       व्याख्याता - 38100 रु.

       प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक  - 38100 रु.

       प्रधान पाठक प्राथमिक - 35400 रु.

       शिक्षक - 35400 रु.

       सहायक शिक्षक - 25300 रु.

       ग्रंथपाल - 22400 रु.

       भृत्य - 15600 रु.

आवेदकों की आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2020 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष पूर्ण होने चाहिए। आयु में नियमतः छूट की प्राथमिकता होगी। 

आवेदन करने सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथियां - 

डाक द्वारा आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 31 दिसंबर 2020 से 

डाक द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि - 12 जनवरी 2021 तक। 

आवेदन ऐसे करें - आवेदकों को दिए गए आवेदन प्रारूप को सही - सही भरकर समस्त दस्तावेज का स्वप्रमाणित कॉपी संलग्न कर पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से जमा करना अनिवार्य होगा। अंतिम तिथि के बाद एवं अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। 

आवेदन भेजने का पता - कार्यालय प्राचार्य शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक विद्यालय दंतेवाड़ा ( बैंक चौक ) ;जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए कृपया विभागीय वेबसाइट - dantewada.gov.in अथवा नीचे दिए गए विज्ञापन , नोटिफिकेशन को अच्छे से देखने के बाद आवेदन करें। 

शिक्षा विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन को यहाँ देखें। 


Post a Comment

0 Comments