भिलाई स्टील प्लांट "सेल" भर्ती Bhilai Steel Plant SAIL Recruitment 2020 - 21

 भिलाई स्पात संयंत्र "सेल" के अंतर्गत निकली विभिन्न पदों की सीधी भर्ती Bhilai Steel Plant SAIL Bharti 2020 


Bhilai Steel Plant SAIL Bharti 2020 - सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी एवं बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास भिलाई स्पात संयंत्र में नौकरी पाने का जबरदस्त सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही भिलाई स्टील प्लांट द्वारा विभागीय विज्ञापन जारी कर नौकरी करने के इच्छुक एवं योग्यताधारी अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये है। यदि आप भिलाई स्टील प्लांट के स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत नौकरी करने के इच्छुक है तो विभाग द्वारा जारी विज्ञापन को अवश्य पढ़े और आवेदन करें। 

भिलाई स्टील प्लांट के अतिरिक्त अन्य लेटेस्ट सरकारी नौकरियां भर्ती 👇 -

वन रक्षक एवं वनपाल सरकारी नौकरी भर्ती। 

ग्रामीण डाक सेवक पोस्ट विभाग सरकारी नौकरी भर्ती। 

5000 पदों में क्लर्क एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर सरकारी नौकरी भर्ती। 

विद्युत् विभाग सरकारी नौकरी भर्ती। 

CG Government Job 2020 , CG Latest Vacancy 2020 बेरोजगार अभ्यर्थियों को प्रतिदिन हम अपने रोजगार वेबसाइट cgnaukri.com के माध्यम से प्रतिदिन नए - नए लेटेस्ट सरकारी नौकरी भर्ती की जानकारी उपलब्ध कराते है कृपया उक्त वेबसाइट में नियमित विजिट करते रहे। किसी भी वेकेंसी में आवेदन करने से पहले कृपया विभाग द्वारा जारी विज्ञापन को अच्छे से पढ़े और सभी आवश्यक जरुरी अर्हताओं जैसे - आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, वेतन मान, शैक्षणिक अर्हता, पद विवरण आदि की पूर्ति करने पर ही आवेदन करें। 

भिलाई स्टील प्लांट "सेल" भर्ती Bhilai Steel Plant SAIL Recruitment 2020 - 21 भर्ती विवरण विस्तार से नीचे देखें - 

निम्न पदों / विभागों में होगी भर्ती - 

       ओएचएस मेडिकल ऑफिसर 

       एनेस्थेसिया 

       मेडिसिन 

       नेत्र 

       ईएनटी 

       माइक्रो बायोलॉजी 

       सर्जरी 

      साइकेट्री एवं अन्य विभाग 

      कुलपद - 39 

टीप - नोटिफिकेशन , विज्ञापन को देखें 👇- 

भिलाई स्टील प्लांट SAIL भर्ती नोटिफिकेशन यहाँ देखें। 

आवेदन करने सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथियां - 

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 14 दिसंबर 2020 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 04 जनवरी 2020 तक। 

निर्धारित वेतनमान - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को चयन होने पर पद अनुसार 20000 रु, से 32000 रु. तक प्रतिमाह वेतन मिलेगा। 

आवेदन शुल्क - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा - 

        सामान्य वर्ग - 590 रु.

        पिछड़ा वर्ग - 590 रु.

        अनु. जाति, जनजाति - निःशुल्क 

आवेदन शुल्क सम्बंधित विवरण की विस्तृत जानकारी हेतु कृपया विभागीय नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ें। 

ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें - आवेदकों को विभागीय विभागीय वेबसाइट - www.sail.co.in at careers पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें। अन्य माध्यम से आवेदन करने पर मान्य नहीं होगा। 

शैक्षणिक योग्यता - सभी पदों हेतु अलग - अलग शैक्षणिक अर्हता निर्धारित है कृपया विभागीय नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ें। 

अन्य लेटेस्ट सरकारी नौकरियां - 

Post a Comment

1 Comments