एनटीपीसी 230 पदों में बम्पर भर्ती , वेतन 30000 रु. NTPC Recruitment 2021 , NTPC Bharti Notification 2021

 नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन लिमिटेड , एनटीपीसी 230 पदों में भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू  NTPC Recruitment 2021 , NTPC Bharti Notification 2021 

NTPC Bharti Notification 2021 - नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन लिमिटेड, एनटीपीसी में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही NTPC के द्वारा 230 पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी कर नौकरी करने के इच्छुक एवं योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये है।

 NTPC में नौकरी हेतु आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया नीचे दिए गए विभागीय नोटिफिकेशन को नीचे अच्छे से पढ़े और अर्हता होने पर आवेदन करें। 10 वीं, 12 वीं पास अभ्यर्थियों हेतु अन्य विभाग के लेटेस्ट सरकारी नौकरी भर्ती विवरण नीचे देखें- 

छत्तीसगढ़ वनविभाग 300 पदों में बम्पर भर्ती , जल्द होगी आवेदन प्रक्रिया शुरू। 

छत्तीसगढ़ विद्युत् विभाग बम्पर भर्ती , तत्काल करें आवेदन। 

10 वीं पास हेतु डाक विभाग में रेगुलर भर्ती , जल्द करें आवेदन। 

सब इन्स्पेक्टर के 859 पदों में सीधी भर्ती। 

बेरोजगार अभ्यर्थियों को हम अपने रोजगार वेबसाइट - cgnaukri.com के माध्यम से प्रतिदिन नए - नए सरकारी, संविदा एवं प्राइवेट जॉब की जानकारी उपलब्ध कराते है। कृपया उक्त वेबसाइट में नियमित विजिट करते रहें। बेरोजगार अभ्यर्थी प्रतिदिन CG Jobs , CG Sarkari Naukri , CG Government Jobs , CG Latest Vacancy , CG Teachers  Jobs , CG Police Jobs All India Jobs की जानकारी हमारे वेबसाइट पर जाकर प्राप्त करें। 

किसी भी भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी कृपया विभागीय विज्ञापन में से सभी जरुरी अर्हताएं जैसे - शैक्षणिक अर्हता, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, आरक्षणवार पद विवरण, वेतन मान, शुल्क भुगतान सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से पढ़े और अर्हता होने पर ही आवेदन करें। 

NTPC Recruitment 2021 , NTPC Bharti Notification 2021 एनटीपीसी भर्ती विवरण विस्तार से नीचे देखें - 

पद का नाम - 

     सहायक अभियंता ( इलेक्ट्रिकल,मैकेनिकल,इलेक्ट्रानिक्स,इंस्ट्रयूमेन्टेशन ) 200 पद 

     सहायक केमिष्ट - 30 पद 

     कुलपद - 230 पद। 

निर्धारित वेतनमान - उक्त पदों में चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 30000 रु. से 120000 रु. प्रतिमाह वेतनमान दिया जायेगा। 

आवेदक की आयु सीमा - आवेदकों की निर्धारित आयु सीमा अधिकतम 30 वर्ष निर्धारित है। आयु में नियमतः छूट की प्राथमिकता होगी। 

आवेदन शुल्क - आवेदन करने वाले योग्यतधारी आवेदकों को वर्गवार निम्नानुसार शुल्क का भुगतान करना होगा - 

     सामान्य वर्ग - 300 रु.

     पिछड़ा वर्ग - 300 रु.

     अनु. जाति - निःशुल्क 

     अनु. जनजाति - निःशुल्क 

     महिला , निःशक्त - निःशुल्क 

उक्त आवेदन शुल्क को ऑनलाइन / ऑफलाइन के माध्यम से भुगतान किया जा सकता है। 

आवेदन करने की तिथि - 

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 24 फरवरी 2021 से 

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 10 मार्च 2021 तक। 

शैक्षणिक योग्यता - इंजीनियरिंग अधिक जानकारी के लिए नीचे नोटिफिकेशन देखें। 

आवेदन ऐसे करें - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को विभागीय - वेबसाइट www.ntpc.co.in पर जाकर करियर वाले भाग पर लॉगिन कर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। 

नोट- अन्य सभी जानकारी को विस्तार से पढ़ने के लिए कृपया विभागीय नोटिफिकेशन को देखें। 

एनटीपीसी भर्ती नोटिफिकेशन हिंदी में यहाँ देखें। 

एनटीपीसी भर्ती नोटिफिकेशन अंग्रेजी में यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments