छत्तीसगढ़ वन विभाग वनरक्षकों के 300 पदों में बम्पर भर्ती , देखें जिलावार पद विवरण CG Forest Department Forest Guard Recruitment Post 300 Notification 2021
CG Forest Guard Bharti Notification 2021 - 10 वीं, 12 वीं पास बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए छत्तीसगढ़ वन विभाग में 300 रेगुलर फारेस्ट गार्ड के पदों में बहुत जल्द विज्ञापन जारी होने वाली है। वित्त विभाग से अनुमति मिल गई है। विभाग द्वारा जिलावार , रेंजवार पद संख्या की घोषणा भी किया जा चूका है , वन विभाग से आदेश भी जारी हो चुके है जिसे आप नीचे देख सकते है।
वन विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों में वनरक्षक की तैनाती का फैसला कर लिया है। इसलिए जिलेवार कहाँ पर कितनी संख्या नियुक्ति करनी है इसकी जानकारी भी दे दी गई है। सबसे ज्यादा वन रक्षकों की भर्ती दुर्ग रेंज में 76 उसके बाद बिलासपुर रेंज में 60 पदों में की जायेगी। प्रदेश में कुल 300 पदों में भर्ती हेतु बहुत जल्द विस्तार से विज्ञापन जारी होने वाले है। वन विभाग ने आज 300 पदों में स्वीकृति की आदेश भी जारी कर दिए है।
10 वीं, 12 वीं पास हेतु वर्तमान में भरे जा रहे अन्य विभाग के लेटेस्ट सरकारी वैकेंसी नीचे देखें-
छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती , जिलावार विज्ञापन जारी।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार अभी सभी सर्किल में खाली पदों के अनुसार 300 पदों में की जानी है। इसके लिए विभाग की ओर से बहुत जल्द विज्ञापन जारी होने वाले है। इसमें आवेदन प्रक्रिया की जानकारी सहित आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता, शारीरिक योग्यता, निर्धारित आयु सीमा की जानकारी सहित सम्पूर्ण विवरण बताया जायेगा।
आदेश डाउनलोड करें -
👉वन विभाग से जारी स्वीकृति आदेश यहाँ डाउनलोड करें।
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद , नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। खाली पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों हेतु अभी शुल्क निर्धारण भी नहीं किया गया है , आवेदन जारी होते ही सभी नियम शर्ते स्पष्ट हो पायेगी। लेकिन शुल्क भुगतान ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरीके से करने की व्यवस्था की जाएगी ताकि नेटवर्क कवरेज बाहर दूर - दराज एरिया रहने वाले अभ्यर्थियों को कोई परेशानी न हो।
जिलावार / रेंजवार पद विवरण देखें 👇-
राजनांदगाव - 08
बालोद - 07
खैरागढ़ - 08
कवर्धा - 53
बस्तर - 10
दंतेवाड़ा - 08
सुकमा - 06
बीजापुर - 05
कोरिया - 07
मनेन्द्रगढ़ - 07
जशपुर - 08
बलरामपुर - 08
सरगुजा - 04
सरगुजा एलिफेंट - 07
सूरजपुर - 05
बैकुंठपुर - 05
बलौदाबाजार - 06
महासमुंद - 08
धमतरी - 07
गरियाबंद - 09
रायपुर - 05
पूर्व - भानुप्रतापपुर - 06
पश्चिम भानुप्रतापपुर - 06
दक्षिण कोंडागांव - 06
कांकेर - 07
नारायणपुर - 06
केशकाल - 04
बिलासपुर - 06
कोरबा - 07
मरवाही - 04
मुंगेली - 08
कटघोरा - 10
रायगढ़ - 10
धरमजयगढ़ - 10
जांजगीर चाम्पा - 04
लोरमी - 07
कुल 300 पद
अन्य लेटेस्ट वेकेंसी -
6 Comments
Sir covid khatam hone ke bad hoga kya cg forest guard ki bharti
ReplyDeleteKab tak ayega iska aplliapplica form
ReplyDeleteBECIL Recruitment 2021 | प्रसारण इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड भर्ती 2021 (Broadcast Engineering Consultants India Limited Recruitment) के द्वारा भारत के महिला पुरुष अभ्यर्थी से जो नौकरी करने के इच्छुक है राज्यों के अलग-अलग विभागों, राजस्व व निगमों में रिक्त पदों हेतु सीधी भर्ती रोजगार समाचार के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी कर दी गयी है https://currentgkquiz.in/becil-recruitment-2021/ सरकारी नौकरी पाने की सपना देख रहे है तो इन पदों के लिए प्रसारण इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड नौकरी 2021 के लिए ECIL New Employmet News Jobs प्रकाशित किया है नौकरी से जुडी सारी विज्ञापन इस पोस्ट में नीचे दिए हुए जिनके बारे में पढ़ना ना भूले।
ReplyDeleteSir forest guard seedhii bharti 2019 jo postpond Kar diya gya tha usme jo candidate physical nikal chuke the Kya unko Kuch fyda hoga.please sir reply Mai bahut pareshan hu
ReplyDeletekitna pasent mag raha h
ReplyDeletecgpsc peon admit card 2022
ReplyDelete