छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती , जिलावार विज्ञापन यहाँ देखें CG Teachers Recruitment 2021

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल शिक्षक सहित अन्य पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी , देखें जिलावार विभागीय नोटिफिकेशन यहाँ CG English Medium Schools Teachers Recruitment , Jobs , Vacancy 2021 

CG Teachers Bharti Notification 2021 - नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है क्योंकि अभी पुरे प्रदेश भर में 6800 से भी अधिक पदों में शिक्षक सहित अन्य पदों में जिलावार भर्ती होना है। प्रदेश के कई जिलों के विज्ञापन भी जारी हो चुके है जिसे आप नीचे डाउनलोड कर अध्ययन कर सकते है। 

यदि आप व्याख्याता, शिक्षक , सहायक शिक्षक, ग्रंथपाल, व्यायाम शिक्षक, प्रयोगशाला शिक्षक सहित अन्य पदों में जाने के इच्छुक है तो कृपया नीचे दिए गए विभागीय विज्ञापन को अच्छे से अवश्य पढ़ें। 

विभागीय विज्ञापन एवं अन्य सरकारी नौकरी भर्ती नीचे पहले अवश्य देखें - 

👉तहसीलदार  नायब तहसीलदार बम्पर भर्ती। 

👉छत्तीसगढ़ वन विभाग वनरक्षक सरकारी नौकरी भर्ती। 

👉हाई कोर्ट बिलासपुर सरकारी नौकरी भर्ती। 

बेरोजगार अभ्यर्थियों को हम अपने रोजगार वेबसाइट cgnaukri.com के माध्यम से प्रतिदिन नए - नए एवं लेटेस्ट सरकारी नौकरी भर्ती की जानकारी उपलब्ध कराते है। कृपया उक्त वेबसाइट में विजिट कर CG Jobs, CG Latest Vacancy , CG Sarkari Naukri, CG Government Job , CGPSC Bharti , CG Vyapam Bharti ,CG Teachers Bharti , CG Police Bharti , Railway Jobs , Bank Jobs की जानकारी प्रतिदिन प्राप्त कर सकते है। 

CG Teachers Recruitment 2021 / छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल भर्ती , पद विवरण सहित विस्तृत जानकारी नीचे देखें - 

निम्न पदों में होगी भर्ती - 

     व्याख्याता

     शिक्षक  

     सहायक शिक्षक

     प्रधान पाठक 

     ग्रंथपाल

     व्यायाम शिक्षक

     प्रयोगशाला शिक्षक

     कम्प्यूटर शिक्षक 

     लेखापाल 

     सहायक ग्रेड 

पद संख्या एवं आरक्षणवार पद विवरण नीचे जिलावार विभागीय विज्ञापन में देखें। 

आवेदक की आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2021 की स्थिति में न्यूनतम आयु 18 वर्ष पूर्ण हो जाने जाहिए। 

निर्धारित वेतनमान - उक्त पदों में चयनित अभ्यर्थियों को पद अनुसार 19500 रु से लेकर 38100 रु. तक प्रतिमाह वेतनमान भुगतान किया जाएगा। 

शैक्षणिक अर्हता - सभी पदों हेतु अलग - अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित है। कृपया शैक्षणिक अर्हता  सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए कृपया विभागीय विज्ञापन  पढ़ें। 

आवेदन की तिथि - 

     आवेदन की प्रारम्भिक तिथि - 27 मई 2021 से 

     आवेदन की अंतिम तिथि - 18 अगस्त 2021 

नोट - सभी जिला हेतु अलग अलग तिथि निर्धारित है कृपया नोटिफिकेशन पढ़ें। 

आवेदन कैसे करें - सभी जिलों में आवेदन की प्रक्रिया अलग - अलग है। कृपया जिलावार निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए आवेदन करें। 

आवेदन भेजने का पता - विभागीय विज्ञापन देखें। 

आवेदन शुल्क - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा - 

    सामान्य वर्ग - 100 रु.

    पिछड़ा वर्ग - 100 रु.

    अनु. जाति - 50 रु.

    अनु. जनजाति - 50 रु.

उक्त शुल्क को डिमांड ड्राप्ट के माध्यम से भुगतान किया जा सकता है। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए कृपया नीचे दिए गए विभागीय विज्ञापन , नोटफिकेशन को पढ़ें।























कोंडागांव अंग्रेजी माध्यम स्कूल शिक्षक भर्ती विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें।  

 बिलासपुर अंग्रेजी माध्यम स्कूल शिक्षक भर्ती विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें। 

बलौदाबाजार अंग्रेजी माध्यम स्कूल शिक्षक भर्ती विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें। 

बेमेतरा अंग्रेजी माध्यम स्कूल शिक्षक भर्ती विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें। 

जगदलपुर अंग्रेजी माध्यम स्कूल शिक्षक भर्ती विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें। 

कांकेर अंग्रेजी माध्यम स्कूल शिक्षक भर्ती विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें। 

Post a Comment

2 Comments

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  2. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete