स्टाफ नर्स, एएनएम , सफाई कर्मचारी एवं नर्सिंग ऑफिसर सहित अन्य पदों में जिला अस्पताल भर्ती CG Zila Hospital , Health Department Bharti 2021

 जिला अस्पताल मुंगेली में निकला स्टाफ नर्स, क्लीनर एवं नर्सिंग ऑफिसर सहित अन्य 51 पदों  भर्ती CG Health Department Staff Nurse , ANM , Cleanar ,Nursing Officer Recruitment 2021 

CG Swasthy Vibhag Bharti 2021 - नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास जिला अस्पताल मुंगेली में स्टाफ नर्स, क्लीनर, नर्सिंग ऑफिसर , एएनएम सहित अन्य पदों में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही स्वास्थ्य विभाग मुंगेली द्वारा उक्त सभी पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर नौकरी करने के इच्छुक एवं योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया है। 

10 वीं , 12 वीं पास एवं सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार अभ्यर्थी इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें क्योंकि इस पोस्ट में स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य विभाग के लेटेस्ट सरकारी वेकेंसी की भी जानकारी दिया गया है। 10 वीं , 12 वीं पास हेतु कुछ लेटेस्ट वेकेंसी नीचे देखें - 

10 वीं पास हेतु डाक विभाग में निकली 3679 पदों में बम्पर भर्ती। 

छत्तीसगढ़ आर्मी भर्ती रैली , ऑनलाइन आवेदन शुरू। 

11000 पदों में रेगुलर भर्ती , जल्द करें आवेदन। 

छत्तीसगढ़ वन विभाग रेगुलर भर्ती , तत्काल करें आवेदन। 

बेरोजगार अभ्यर्थियों को हम अपने रोजगार वेबसाइट - cgnaukri.com के माध्यम से प्रति दिन नए - नए लेटेस्ट वेकेंसियों की जानकारी अपलोड करते है। कृपया उक्त वेबसाइट में आकर CG Jobs , CG Latest Vacancy , CG Sarkari Naukri , CG Health Vibhag Bharti , All India Bharti की जानकारी पा सकते है। 

किसी भी वेकेंसी में नौकरी हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थी कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन में से सभी जरुरी अर्हताएं जैसे - शैक्षणिक योग्यता, आरक्षणवार पद विवरण, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया , वेतनमान, शुल्क भुगतान सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से पढ़ने के बाद अर्हता होने पर ही आवेदन करें। 

CG Health Department Staff Nurse , ANM , Cleanar ,Nursing Officer Recruitment 2021 / जिला अस्पताल मुंगेली भर्ती विवरण विस्तार से नीचे देखें - 

पद का नाम - 

      स्टाफ नर्स

      क्लीनर

      नर्सिंग ऑफिसर 

      एएनएम

      एवं अन्य पद 

      कुलपद - 51 

निर्धारित वेतनमान - उक्त पदों में चयन होने पर अभ्यर्थियों को पद अनुसार 12000 रु. से 30000 रु. तक प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जायेगा। पद अनुसार वेतनमान की लिस्ट नीचे विभागीय नोटिफिकेशन में देखें। 

आवेदन की तिथियां - 

डाक द्वारा आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 31 जनवरी 2021 से 

डाक द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि - 15 फरवरी 2021 तक 

आवेदन ऐसे करें - उक्त विभाग में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी निर्धारित आवेदन प्रारूप में आवेदन भरकर सभी दस्तावेज का स्वप्रमाणित कॉपी संलग्न कर पंजीकृत डाक  से स्पीड पोस्ट करें। अन्य माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। 

आवेदन भेजने का पता - कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला चिकित्सालय मुंगेली रामगढ मुंगेली छत्तीसगढ़। 

आवेदकों की आयु सीमा - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2021 की स्थिति में न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष पूर्ण होने चाहिए। 

आवेदन शुल्क भुगतान - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा - 

25000 रु. तक वेतन वाले पद हेतु - 

       सामान्य वर्ग - 300 रु.

       पिछड़ा वर्ग - 200 रु.

       अनु. जाति, जनजाति - 100 रु.

25000 रु. से अधिक वेतन वाले पद हेतु - 

       सामान्य वर्ग - 400 रु.

       पिछड़ा वर्ग - 300 रु.

       अनु. जाति, जनजाति - 200 रु.

उक्त शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राप्ट के माध्यम से किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए कृपया नीचे दिए गए विभागीय नोटिफिकेशन को पढ़ें। 

जिला अस्पताल मुंगेली भर्ती नोटिफिकेशन यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments