छ.ग. वन विभाग में रेगुलर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी , अंतिम तिथि 06 फरवरी CG Van Vibhag Bharti 2021, CGMFPFED Forest Department Recruitment

 छत्तीसगढ़ वन विभाग में निकली रेगुलर, सरकारी पदों में भर्ती CG Van Vibhag  Bharti 2021, CGMFPFED Forest Department Recruitment 2021 

CGMFPFED Vibhag Sarkari Naukri Bharti 2021 - सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास छत्तीसगढ़ वन विभाग (लघु वनोपज विभाग) में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही छत्तीसगढ़ वन विभाग (लघु वनोपज विभाग) ने विभिन्न रेगुलर पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर नौकरी करने के इच्छुक एवं योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। 

वन विभाग के अतिरिक्त अन्य विभाग  लेटेस्ट सरकारी नौकरी इसे भी अवश्य देखें - 

महिला एवं पुरुष आरक्षक भर्ती, देखें विभागीय विज्ञापन। 

पोस्ट ऑफिस विभाग / डाक विभाग सरकारी नौकरी भर्ती 10 वीं पास हेतु। 

वनरक्षक एवं वनपाल के 1128 पदों में रेगुलर भर्ती। 

सब इन्स्पेक्टर भर्ती देखें विभागीय विज्ञापन। 

बेरोजगार अभ्यर्थियों को हम अपने रोजगार वेबसाइट - cgnaukri.com के माध्यम से प्रतिदिन नए - नए एवं लेटेस्ट सरकारी, संविदा एवं प्राइवेट नौकरी CG Naukri , CG Jobs , CG Latest Vacancy , CG Government Jobs, All India Jobs की जानकारी उपलब्ध कराते है कृपया उक्त वेबसाइट पर नियमित विजिट करते रहें। 

किसी भी वेकेंसी में नौकरी हेतु आवेदन  वाले बेरोजगार अभ्यर्थी कृपया विभाग द्वारा जारी विज्ञापन को अच्छे से पढ़ें , खासकर उसमे दी गई सभी महत्वपूर्ण बातें जैसे - शैक्षणिक अर्हता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया , निर्धारित वेतनमान, शुल्क भुगतान , आरक्षणवार पद विवरण सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से पढ़नेके बाद  ही अर्हता रखने पर आवेदन करें। 

 छत्तीसगढ़ वन विभाग में निकली रेगुलर, सरकारी पदों में भर्ती CG Van Vibhag  Bharti 2021, CGMFPFED Forest Department Recruitment भर्ती विवरण विस्तार से नीचे देखें - 

निम्न पदों में होगी भर्ती - 

       प्रबंधक ( लेखा )

       उप प्रबंधक (आतंरिक अंकेक्षण )

       प्रोग्रामर 

       कर सहायक 

       आयुर्वेदिक चिकित्सक 

आरक्षणवार पद विवरण नीचे विभागीय विज्ञापन में पढ़ें। 

आवेदक की आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2021 की स्थिति न्यूनतम 21  अधिकतम 35 वर्ष होने चाहिए। आयु में नियमतः छूट की प्राथमिकता होगी। 

वेतनमान - उक्त पदों में चयन होने पर अभ्यर्थियों को पद अनुसार निम्नानुसार वेतनमान  पर प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जायेगा - 

       प्रबंधक ( लेखा ) - 15600 - 39100 लेवल - 13 

       उप प्रबंधक (आतंरिक अंकेक्षण ) - 15600 - 39100 लेवल - 12  

       प्रोग्रामर - 15600 - 39100 लेवल - 12 

       कर सहायक - 5200 - 20200 लेवल 7 

       आयुर्वेदिक चिकित्सक (संविदा ) - 40000 हजार एकमुश्त 

आवेदन शुल्क एवं भुगतान - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा - 

       सामान्य वर्ग - 400 रु.

       पिछड़ा वर्ग - 300 रु.

       अनु. जाति - 200 रु.

       अनु. जनजाति - 200 रु.

उक्त आवेदन शुल्क का भुगतान राष्ट्रीकृत बैंक से डिमांड ड्राप्ट बनवाकर किया जा सकता है। बैंक ड्राप्ट - प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज ( व्यापार एवं विकास ) सहकारी संघ मर्यादित रायपुर के नाम से देय होगा। 

आवेदन करने की निर्धारित तिथियां - 

पंजीकृत डाक द्वारा आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 18 जनवरी 2021 से 

पंजीकृत डाक द्वारा आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 06 फरवरी 2021 

आवेदन ऐसे करें - आवेदन निर्धारित आवेदन प्रारूप को भरकर सभी दस्तावेज का स्व प्रमाणित कॉपी संलग्न कर पंजीकृत डाक के माध्यम से स्पीड पोस्ट करें। अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। 

शैक्षणिक अर्हता - सभी पदों हेतु भिन्न - भिन्न शैक्षणिक अर्हता निर्धारित है कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन से विस्तार से पढ़ें। 

चयन प्रक्रिया - उक्त पदों में चयन मेरिट एवं अन्य माध्यम से किया जायेगा। विस्तार से नोटिफिकेशन में पढ़ें। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दिए गए विभागीय विज्ञापन , नोटिफिकेशन को डाउनलोड करें और देखें। 

विभाग द्वारा जारी संक्षिप्त विज्ञापन यहाँ देखें। 

विभाग द्वारा जारी विस्तृत विज्ञापन, नोटिफिकेशन यहाँ देखें। 

आवेदन पत्र यहाँ डाउनलोड करें। 

Post a Comment

0 Comments