छत्तीसगढ़ राज्य एनएमडीसी (खदान ) 304 पदों में भर्ती CG NMDC Recruitment post - 304

 छत्तीसगढ़ राज्य राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) में निकली 304 पदों की बम्पर भर्ती CG NMDC Bharti Notification 2021 , Post - 304 

CG NMDC Recruitment post - 304 - नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास छत्तीसगढ़ एनएमडीसी लिमिटेड के अंतर्गत नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही छत्तीसगढ़ एनएमडीसी के द्वारा फील्ड अटेंडेंट, मेंटनेंस असिस्टेंट, अनुरक्षण सहायक, ब्लास्टर GR - II , MCO - GR - III के 304 पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी कर नौकरी करने के इच्छुक एवं योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। 

उक्त पदों में नौकरी करने के इच्छुक एवं योग्यताधारी अभ्यर्थी कृपया नीचे दिए गए विभागीय नोटिफिकेशन, विज्ञापन को अच्छे से पढ़ें और अर्हता होने पर आवेदन करें। 10 वीं 12 वीं पास हेतु अन्य विभाग के लेटेस्ट सरकारी नौकरी नीचे देखें - 

छत्तीसगढ़ डाक विभाग डाक सेवक भर्ती , 10 वीं पास तत्काल करें आवेदन। 

वन विभाग रेगुलर भर्ती , देखें विभागीय विज्ञापन। 

छत्तीसगढ़ विद्युत् विभाग विभिन्न पदों  सरकारी नौकरी भर्ती। 

छत्तीसगढ़ वन रक्षक भर्ती , देखें विवरण यहाँ। 

बेरोजगार अभ्यर्थी कृपया हमारे रोजगार वेबसाइट - cgnaukri.com पर प्रतिदिन विजिट कर CG Jobs , CG Sarkaari Naukri , CG Latest Vacancy , All India Jobs ,CG Police Bharti , CG Teachers Jobs , Railway , Banking Jobs की जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

छत्तीसगढ़ राज्य एनएमडीसी 304 पदों में भर्ती CG NMDC Recruitment post - 304 विस्तार से विवरण नीचे देखें - 

निम्न पदों में होगी भर्ती - 

       फील्ड अटेंडेंट

       मेंटनेंस असिस्टेंट

       अनुरक्षण सहायक 

       ब्लास्टर GR - II 

       MCO - GR - III

       कुलपद - 304 

आवेदन शुल्क - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा - 

       सामान्य वर्ग - 150 रु.

       पिछड़ा वर्ग - 150 रु.

       अनु. जाति - निःशुल्क 

       अनु. जनजाति - निःशुल्क 

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यम से किया जा सकता है। 

आवेदक की आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 15 अप्रैल 2021 की  स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 30 वर्ष होने चाहिए। आयु में नियमतः छूट की प्राथमिकता होगी। 

महत्वपूर्ण तिथियां - 

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 11 मार्च 2021 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 31 मार्च 2021 तक। 

ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 15 अप्रैल 2021 तक। 

आरक्षणवार रिक्ति विवरण - 

       फील्ड अटेंडेंट - 65 

       मेंटनेंस असिस्टेंट - 148 

       अनुरक्षण सहायक - 81 

       ब्लास्टर GR - II - 01 

       MCO - GR - III - 09 

       कुलपद - 304 

वेतनमान - उक्त पदों में चयन होने पर अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 18000 रु. तथा 19000 रु. पद अनुसार भुगतान किया जायेगा। 

आवेदन ऐसे करें - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि से विभागीय वेबसाइट - https://www.nmdc.co.in/Careers/Default.aspx पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए विभागीय विज्ञापन को पढ़ें। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए कृपया नीचे दिए गए विभागीय विज्ञापन को पढ़ें। 

छत्तीसगढ़ एनएमडीसी विभिन्न पदों में भर्ती नोटिफिकेशन यहाँ देखें। 

नोट - किसी भी भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थी कृपया विभाग द्वारापर  जारी विभागीय नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ें और शैक्षणिक अर्हता, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, आरक्षणवार पद विवरण, वेतनमान, शुल्क भुगतान सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से पढ़ने के बाद ही अर्हता होने पर आवेदन करें। 

Post a Comment

0 Comments