छ.ग. राज्य मंडी बोर्ड निरीक्षक एवं उप निरीक्षक भर्ती 2021, CG Vyapam Bharti 2021 , Vibhagiy Notification Apply Online Form 2021
CG Vyapam Bharti 2021- सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास छत्तीसगढ़ मंडी विपणन बोर्ड के अंतर्गत मंडी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक के पदों में जाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही छत्तीसगढ़ मंडी विभाग द्वारा 146 पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी कर नौकरी करने के इच्छुक एवं योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है।
यदि आप उक्त पदों में नौकरी करने के इच्छुक है तो कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय नोटिफिकेशन , विज्ञापन को अच्छे से पढ़ें और अर्हता होने पर अवश्य आवेदन करें। बेरोजगार अभ्यर्थी कृपया इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें क्योंकि इस पोस्ट में अन्य विभाग के लेटेस्ट सरकारी नौकरी भर्ती की जानकारी भी दिया गया है।
अन्य विभाग के भी कुछ लेटेस्ट सरकारी नौकरी भर्ती विज्ञापन 👇-
10 वीं पास हेतु डाक विभाग में सरकारी नौकरी भर्ती।
छत्तीसगढ़ वनरक्षक भर्ती 291 पदों में होगी भर्ती प्रक्रिया शुरू।
कांस्टेबल भर्ती देखें विभागीय विवरण।
लेखापाल, चपरासी एवं विकास सहायक भर्ती।
बेरोजगार अभ्यर्थिओं को हम अपने रोजगार वेबसाइट cgnaukri.com के माध्यम से प्रतिदिन नए - नए लेटेस्ट सरकारी, संविदा एवं प्राइवेट जॉब की जानकारी उपलब्ध कराते है। कृपया उक्त वेबसाइट में प्रतिदिन विजिट कर CG Vyapam Bharti , CG Jobs , CG Latest Vacancy , CG Sarkari Naukri , All India Jobs , Teachers Jobs , Police Jobs की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
CG Vyapam Recruitment 2021 छत्तीसगढ़ व्यापम मंडी निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक भर्ती विवरण विस्तार से नीचे देखें -
पद का नाम -
मंडी निरीक्षक
मंडी उपनिरीक्षक
कुलपद - 168
आरक्षणवार पद विवरण नीचे विभागीय नोटिफिकेशन में देखें।
निर्धारित वेतनमान - उक्त पदों में चयन होने पर अभ्यर्थियों को सातवे वेतन मान के आधार पर निम्नानुसार वेतनमान दिया जायेगा -
मंडी निरीक्षक - 28700 - 91300 लेवल 7 (प्रथम वर्ष 70 %, द्वितीय वर्ष 80% एवं तृतीय वर्ष 90% )
मंडी उपनिरीक्षक - 25300 - 80500 लेवल 6 (प्रथम वर्ष 70 %, द्वितीय वर्ष 80% एवं तृतीय वर्ष 90% )
आवेदकों की आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2021 की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होने चाहिए। आयु में नियमतः छूट की प्राप्तता होगी।
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 18 मार्च 2021 से
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 04 मार्च 2021 तक
परीक्षा तिथि - 29 अप्रैल 2021
प्रवेश पत्र जारी तिथि - 19 अप्रैल 2021
परीक्षा केंद्र - मंडी निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक के पदों में भर्ती परीक्षा 8 जिला मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी जो निम्नानुसार है -
अंबिकापुर
बिलासपुर
दुर्ग
जगदलपुर
रायपुर
रायगढ़
कांकेर
दंतेवाड़ा
शैक्षणिक अर्हता - मंडी निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक के पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास निर्धारित शैक्षणिक अर्हता मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातक उत्तीर्ण की डिग्री होने चाहिए।
चयन प्रक्रिया - व्यापम द्वारा लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के वर्गवार मेरिट निर्धारण कर उक्त पदों में चयन, पदस्थापना दिया जाएगा।
शुल्क भुगतान - उक्त आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा -
सामान्य वर्ग - 350 रु.
पिछड़ा वर्ग - 250 रु.
अनु. जाति - 200 रु.
अनु. जनजाति - 200 रु.
आवेदन ऐसे करें - आवेदकों को विभागीय वेबसाइट www.vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अथवा नीचे दिए लिंक से डायरेक्ट आवेदन कर सकते है।
नोट - अन्य सभी जानकारी को कृपया नीचे विस्तार से देखें-
पीडीएफ डाऊनलोड करें -
छत्तीसगढ़ व्यापम प्रेस विज्ञपति यहाँ देखें।
छत्तीसगढ़ व्यापम भर्ती विभागीय विज्ञापन , नोटिफिकेशन यहाँ देखें।
0 Comments