भारतीय डाक विभाग में 4368 पदों में निकली बम्पर भर्ती , देखें सर्कल वार पद विवरण Indian Post Office Bharti 2021 , Daak Sevak / ABPM , BPM Recruitment 2021 , appost.in
Post Office Recruitment 2021 - 10 वीं , 12 वीं पास बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए भारतीय डाक विभाग में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही भारतीय डाक विभाग ने अलग - अलग सर्कल में ग्रामीण डाक सेवक, ब्रांच पोस्ट मास्टर एवं सहायक ब्रांच पोस्ट मास्टर के पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। उक्त पदों में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया विभाग द्वारा जारी विज्ञापन को अच्छे से पढ़ने के बाद अवश्य आवेदन करें।
10 वीं , 12 वीं पास अभ्यर्थी कृपया इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें क्योंकि इस पोस्ट में अन्य विभागों के भी लेटेस्ट सरकारी नौकरी भर्ती विज्ञापन दी गई है। अन्य विभाग के कुछ लेटेस्ट सरकारी नौकरी भर्ती नीचे देखें -
पुलिस विभाग एस आई , एएसआई भर्ती आवेदन शुरू।
छत्तीसगढ़ वन रक्षक के पदों में होगी भर्ती।
बैंक जॉब्स, क्लर्क भर्ती जल्द करें आवेदन।
बेरोजगार अभ्यर्थियों को हम अपने रोजगार वेबसाइट cgnaukri.com के माध्यम से प्रतिदिन नए - नए एवं लेटेस्ट सरकारी, संविदा एवं प्राइवेट नौकरी भर्ती की जानकारी उपलब्ध कराते है। कृपया उक्त वेबसाइट में नियमित विजिट CG Jobs , CG Sarkari Naukri , CG Government Job , CG Latest Vacancy , CGPSC Bharti , CG Vyapam Jobs , Railway Jobs , Teachers Jobs , All India Jobs की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
डाक विभाग 4368 पदों में भर्ती Post Office Recruitment 2021 भर्ती विवरण विस्तार से नीचे देखें -
पद का नाम - ग्रामीण डाक सेवक/ सहायक ब्रांच पोस्ट मास्टर , ब्रांच पोस्ट मास्टर
कुलपद - 4368
👉कई सर्कलों के रिजल्ट जारी यहाँ देखें चयन सूचि 👇।
आवेदक की आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 27 अप्रैल 2021 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होने चाहिए। आयु में नियमानुसार छूट की प्राप्तता होगी।
शैक्षणिक योग्यता - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के मान्यता प्राप्त संस्था से 10 वीं, 12 वीं उत्तीर्ण की डिग्री होनी चाहिए।
आवेदन की तिथि -
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 27 अप्रैल 2021 से
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 26 मई 2021 तक।
ऑनलाइन आवेदन की संसोधित अंतिम तिथि (महाराष्ट्र सर्कल ) - 10 जून 2021
निर्धारित वेतनमान - उक्त पदों में चयनित अभ्यर्थियों को पद अनुसार निम्नानुसार वेतनमान प्रतिमाह दिया जाएगा -
ग्रामीण डाक सेवक - 12000 रु.
ब्रांच पोस्ट मास्टर - 14500 रु.
वेबसाइट - https://appost.in/gdsonline/Home.aspx
चयन प्रक्रिया - उक्त पदों में चयन मेरिट के आधार पर किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन नीचे देखें।
आवेदन शुल्क भुगतान - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा -
सामान्य वर्ग - 100 रु
पिछड़ा वर्ग - 100 रु
अनु. जाति - 100 रु
अनु. जनजाति - 100 रु
महिला, दिब्यांग को शुल्क में छूट होगी।
नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दिए गए विभागीय विज्ञापन को देखें।
0 Comments