छ. ग. स्वास्थ्य विभाग भर्ती , जिलावार विज्ञापन यहाँ देखें CG Health Department Latest Vacancy 2021 - 22

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत कई जिलों में जारी हुआ भर्ती विज्ञापन , शैक्षणिक योग्यता सहित सम्पूर्ण विवरण यहाँ देखें CG Swasthy Vibhag Bharti Vigyapan Notification 2021 - 22 

CG Health / CMHO Bharti Notification 2021 - स्वास्थ्य विभाग में नौकरी की तलाश कर रहे 10 वीं ,12 वीं पास बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत कई जिलों में डाटा एंट्री आपरेटर, लैब असिस्टेंट, भृत्य, सेक्युरिटी गार्ड, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, चिकित्सा अधिकारी सहित कई अन्य पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी कर नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों  आमंत्रित किया है। 

स्वस्थ्य विभाग के अंतर्गत नौकरी हेतु आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत जारी किया गया जिलावार भर्ती विज्ञापन को पहले नीचे देखें उसके बाद अर्हता होने पर ही आवेदन करें - 

बेरोजगार अभ्यर्थियों को हम अपने रोजगार वेबसाइट cgnaukri.com के माध्यम से प्रतिदिन नए -  लेटेस्ट सरकारी नौकरी भर्ती की जानकारी उपलब्ध कराते है कृपया उक्त वेबसाइट में नियमित विजिट कर CG Jobs , CG Sarkari Naukri , CG Latest Vacancy , CGPSC Bharti , CG Vyapam Bharti , CG Teachers Jobs , CG Police Bharti , Railway Jobs , Bank Jobs , All India Jobs Hindi की जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

लेटेस्ट सरकारी नौकरी भर्ती विज्ञापन, नोटिफिकेशन देखें - 

छत्तीसगढ़ विद्युत् विभाग बम्पर भर्ती जारी , तत्काल करें आवेदन। 

12 वीं पास हेतु क्लर्क के नियमित पदों में भर्ती। 

छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती जिलावार विज्ञापन यहाँ देखें। 

राजस्व विभाग 308 पदों में सरकारी नौकरी भर्ती। 

छ. ग. स्वास्थ्य विभाग भर्ती , जिलावार विज्ञापन यहाँ देखें CG Health Department Latest Vacancy 2021 - 22 भर्ती विवरण विस्तार से यहाँ देखें - 

पद का नाम - 

     डाटा एंट्री आपरेटर

     लैब असिस्टेंट

     भृत्य

     सेक्युरिटी गार्ड

     स्टाफ नर्स

     लैब टेक्नीशियन

     चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य पद 

जिलावार एवं आरक्षणवार पद विवरण नीचे विभागीय विज्ञापन में देखें। 

निर्धारित वेतनमान - छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग जिलावार भर्ती के अंतर्गत उक्त पदों में चयनित अभ्यर्थियों को पास अनुसार - 10000 रु. से लेकर 30000 रु. तक दिया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें। 

आवेदन प्रक्रिया - उक्त पदों में आवेदन हेतु सभी जिलों में भिन्न - भिन्न प्रक्रिया लागु की गई है।  कई जिलों में आप डाक द्वारा आवेदन कर सकते है तो कई जिलों में आप सीधे साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते। आवेदन प्रक्रिया चयन प्रक्रिया की जिलावार जानकारी विभागीय विज्ञापन में देखें। 

शैक्षणिक योग्यता - 8 वीं पास से लेकर बीएससी नर्सिंग, डिप्लोमा आदि पद अनुसार निर्धारित है। विस्तार से शैक्षणिक योग्यता की जानकारी हेतु नोटिफिकेशन देखें। 

आवेदकों की निर्धारित आयु सीमा - स्वास्थ्य विभाग में नौकरी हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित न्यूनतम  18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष अधिकतम होने चाहिए। आयु में नियमतः छूट की पात्रता होगी। 

नोट - अन्य सभी जानकारी हेतु कृपया नीचे जिलावार दिए गए विभागीय विज्ञापन को धयान से देखें और पढ़ें। 

बलरामपुर स्वास्थ्य विभाग , भर्ती विज्ञापन यहाँ देखें। 

मुंगेली स्वास्थ्य विभाग भर्ती , विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें। 

गरियाबंद स्वास्थ्य विभाग भर्ती , विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें। 

बेमेतरा स्वास्थ्य विभाग भर्ती , विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें। 

महासमुंद स्वास्थ्य विभाग भर्ती , विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें । 

बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग भर्ती नोटिफिकेशन यहाँ देखें। 

दुर्ग स्वास्थ्य विभाग भर्ती विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments