छ. ग. लोक अभियोजन अधिकारी सरकारी नौकरी भर्ती CGPSC Lok Abhiyojan Adhikari Bharti

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग - सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी भर्ती नोटिफिकेशन जारी CGPSC Recruitment , CG Lok Abhiyojan Adhikari Bharti Notification 2021 

CGPSC Bharti 2021 - सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के अंतर्गत लोक अभियोजन अधिकारी के पदों में जाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी के पदों में नौकरी हेतु हेतु विज्ञापन जारी कर नौकरी करने के इच्छुक एवं योग्यताधारी अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। यदि आप भी लोक अभियोजन अधिकारी के पदों  करने के इच्छुक है तो कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन को अच्छे से पढ़कर अवश्य आवेदन करें। 

विभागीय विज्ञापन देखें - 

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी के पदों में केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार्य होगा। वही ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 08 सितम्बर 2021 से होगी और आवेदन की निर्धारित अंतिम तिथि 07 अक्टूबर 2021 है। यदि आप उक्त पदों में आवेदन करने के इच्छुक है तो कृपया विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन से सभी शैक्षणिक अर्हता सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। 

10 वीं , 12 वीं पास अभ्यर्थियों हेतु अन्य विभाग के लेटेस्ट वेकेंसी इसे भी पहले अवश्य देखें - 

25000 से अधिक पदों में 10 वीं पास हेतु पैरामिलिट्री फोर्स भर्ती , जल्द करें आवेदन। 

छत्तीसगढ़ वन विभाग फारेस्ट गार्ड भर्ती , देखें विवरण। 

छत्तीसगढ़ जलसंसाधन विभाग रेगुलर भर्ती, देखें विज्ञापन यहाँ। 

बेरोजगार अभ्यर्थियों को हम अपने रोजगार वेबसाइट cgnaukri.com के माध्यम से प्रतिदिन नए - नए एवं लेटेस्ट सरकारी, संविदा एवं प्राइवेट जॉब की जानकारी उपलब्ध करवाते है कृपया हमारे उक्त वेबसाइट में नियमित विजिट कर CG Jobs , CG Sarkari Naukri ,CGPSC Bharti , CG Vyapam Bharti , Police Bharti ,Teacher Jobs , Bank Jobs , Railway Jobs , All India Jobs In Hindi की जानकारी प्रतिदिन प्राप्त कर सकते है।

 छ. ग. लोक अभियोजन अधिकारी भर्ती CGPSC Lok Abhiyojan Adhikari Bharti विस्तार से विवरण नीचे देखें - 

पद का नाम - सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी 

     अनारक्षित - 26 

     अनु. जाति - 10 

     अनु. जनजाति - 23 

     अन्य पिछड़ा वर्ग - 8 

      कुलपद - 67 

वेतनमान - सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी के पदों में चयनित अभ्यर्थियों को सातवें वेतन मेट्रिक्स लेवल 9 वेतनमान - 38100 - 120400 के आधार पर भुगतान किया जाएगा। 

आवेदकों की निर्धारित आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2021 की स्थिति में न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष तक होने चाहिए। आयु में नियमानुसार छूट की प्राप्तता होगी। आयु में छूट की अधिक जानकारी हेतु विभागीय विज्ञापन को नीचे देखें। 

आवेदन शुल्क भुगतान - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा - 

     अनु, जाति - 300 रु.

     अनु. जनजाति - 300 रु.

     अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर कृमि लेयर ) 300 रु.

     निःशक्त - 300 रु.

     अनारक्षित वर्ग - 400 रु. 

उक्त आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन नेट बैंकिंग , क्रेडिट , डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है। 

आवेदन की तिथि - 

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 08 सितम्बर 2021 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 07 अक्टूबर 2021 तक। 

शैक्षणिं योग्यता - मान्यता प्राप्त संस्था से विधि में स्नातक की डिग्री होने चाहिए। 

आवेदन प्रक्रिया - आवेदकों को निर्धारित तिथि से विभागीय वेबसाइट - psc.cg.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 

चयन प्रक्रिया - उक्त पदों में चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। अथवा कैंडिडेट अधिक होने पर लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जा सकता है। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दिए विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड करें। 

CGPSC लोक अभियोजन अधिकारी भर्ती विज्ञापन यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments