छ.ग. एसआई भर्ती - सिलेबस, राजपत्र में प्रकाशित नई भर्ती रूल्स एवं नोटिफिकेशन यहाँ देखें , आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर CG SI Bharti Notification , New Ruls And Syllabus

छत्तीसगढ़ सूबेदार, प्लाटून कमांडर , पुलिस उपनिरीक्षक के 975 पदों में भर्ती, सम्पूर्ण सिलेबस , भर्ती रूल्स एवं विस्तृत विज्ञापन यहाँ देखें CG SI Bharti Detail Notification , New Ruls And Syllabus 

CG SI Bharti Notification 2021 - छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास सूबेदार, प्लाटून कमांडर एवं पुलिस उपनिरीक्षक के पदों में जाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के द्वारा 975 पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी कर नौकरी करने के इच्छुक एवं योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। 

यदि आप भी पुलिस विभाग के अंतर्गत उक्त पदों में नौकरी करने के इच्छुक है तो कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन , सिलेबस , भर्ती रूल्स को पहले देखें और समझें - 

विभागीय विज्ञापन - 

छत्तीसगढ़ शासन गृह पुलिस विभाग द्वारा जारी आदेश एफ - 2 / 23 दिनांक 13.09.2021 के माध्यम से छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में सूबेदार , उपनिरीक्षक संवर्ग तथा प्लाटून कमांडर के कुल 975 पदों भरने की अनुमति प्रदान की गई  है। उक्त पत्र के अनुक्रम में छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में सूबेदार , उपनिरीक्षक संवर्ग तथा प्लाटून कमांडर के पदों की पूर्ति हेतु राज्य के स्थानीय निवासी उम्मीदवारों से पुलिस की वेबसाइट - www.cgpolice.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है। 

बेरोजगार अभ्यर्थियों को हम अपने रोजगार वेबसाइट cgnaukri.com के माध्यम से प्रतिदिन नए - नए एवं लेटेस्ट सरकारी नौकरी भर्ती की जानकारी उपलब्ध कराते है। कृपया उक्त वेबसाइट में नियमित विजिट कर CGJobs , CG Sarkari Naukri , CG Latest Vacancy , CGPSC Bharti , CG Police Bharti , CGTeachers Jobs , Bank Jobs , Railway Jobs All India Jobs Hindi की जानकारी आप पा सकते है। 

अन्य लेटेस्ट सरकारी नौकरी भर्ती देखें  -

छत्तीसगढ़ वनरक्षक बम्पर भर्ती , देखें विवरण। 

बिलासपुर रेलवे मंडल भर्ती , देखें नोटिफिकेशन। 

CG SI Bharti Notification , New Ruls And Syllabus सिलेबस, भर्ती रूल्स एवं नोटिफिकेशन सहित सम्पूर्ण जानकारी आप नीचे देखें - 

पद का नाम - सूबेदार , उपनिरीक्षक ,प्लाटून कमांडर एवं अन्य पद। 

     अनारक्षित - 405 

     अनु. जाति - 115

     अनु. जनजाति - 318 

      पिछड़ा वर्ग - 137 

      कुलपद - 975 

निर्धारित वेतनमान - उक्त पदों में चयनित अभ्यर्थियों को 35400 रु. मूलवेतन एवं दिए जाने वाले अन्य भत्तों का भी प्रतिमाह भुगतान किया जाएगा। 

निर्धारित आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 01 जनवरी 2021 की स्थिति में वर्गवार निम्नानुसार निर्धारित की गई है - 

सामान्य वर्ग - न्यूनतम 21 अधिकतम 34 वर्ष। 

पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमीलेयर ) - न्यूनतम 21 अधिकतम 34 वर्ष , एवं नियमानुसार छूट की पात्रता होगी। 

अनु. जाति - न्यूनतम 21 अधिकतम 34 वर्ष , एवं नियमानुसार छूट की पात्रता होगी।

अनु. जनजाति - न्यूनतम 21 अधिकतम 34 वर्ष , एवं नियमानुसार छूट की पात्रता होगी।

शैक्षणिक अर्हता - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित शैक्षणिक अर्हता मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातक उत्तीर्ण होने चाहिए। अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें। 

आवेदन की तिथि - 

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 01 अक्टूबर 2021 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 31 अक्टूबर 2021 तक। 

 आवेदन शुल्क - आवेदन शुल्क वर्गवार निम्नानुसार निर्धारित की गई है - 

     सामान्य वर्ग - 400 रु.

     अन्य पिछड़ा वर्ग - 400 रु.

     अनु. जाति - 200 रु.

     अनु. जनजाति - 200 रु.

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दिए गए विभागीय विज्ञापन एवं भर्ती रूल्स पीडीएफ फ़ाइल को डाउनलोड करें। 

छ.ग. एसआई भर्ती निटिफिकेशन यहाँ देखें। 

CG SI भर्ती रूल्स , राजपत्र में प्रकाशित यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments