बैंक जॉब्स 4135 पदों में भर्ती , देखें विभागीय विज्ञापन और जल्द करें आवेदन Bank Jobs IBPS Posts - 4135 Notification 2021 - 2022
cgnaukri.com / Bank Jobs - सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास बैंक में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन आईबीपीएस ने 4135 पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी कर नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। बैंक में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया नीचे दिए गए विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अध्ययन करें और अर्हता होने पर अवश्य आवेदन करें।
विभागीय विज्ञापन देखें 👇-
विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन अनुसार बैंक में नौकरी हेतु आवेदन करने के योग्यताधारी अभ्यर्थी 20 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन को अच्छे से पढ़कर सभी आवश्यक अर्हता जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा , आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया , आवेदन विधि , वेतनमान सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को पढ़ने के बाद ही आवेदन करें।
अन्य लेटेस्ट वेकेंसी 👇-
छत्त्तीसगढ़ पुलिस विभाग बम्पर सरकारी नौकरी भर्ती।
छत्तीसगढ़ विद्युत् विभाग बम्पर भर्ती , शीघ्र करें आवेदन।
4135 पदों में बैंक जॉब्स / Bank Jobs IBPS Posts - 4135 Notification भर्ती विवरण विस्तार से नीचे देखें -
पद का नाम - आईबीपीएस पीओ
कुल पद - 4135
आरक्षणवार पद विवरण विस्तार से नोटिफिकेशन में देखें।
आवेदन शुल्क - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा -
सामान्य वर्ग - 850 रु.
पिछड़ा वर्ग - 850 रु.
अनु. जाति - 175 रु.
अनु. जनजाति - 175 रु.
उक्त शुल्क का भुगतान ऑनलाइन , नेटबैंकिंग, क्रेडिट , डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है।
शैक्षणिक योग्यता - मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातक उत्तीर्ण की डिग्री होने चाहिए। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।
आवेदन की तिथियां -
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 20 अक्टूबर 2021 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 10 नवम्बर 2021 तक
ऑनलाइन मुख्य परीक्षा - जनवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन - आवेदकों को नीचे दिए गए विभागीय आवेदन लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है -
ऑनलाइन आवेदन लिंक - https://ibpsonline.ibps.in/crppo11jul21/
नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अच्छे से अध्ययन करें।
0 Comments