परिवार न्यायालय में निकली सरकारी नौकरी भर्ती , भृत्य , वाहन चालक , सहायक ग्रेड एवं स्टेनोग्राफर के पदों में भर्ती हेतु करें आवेदन CG Family Courts Government Jobs Recruitment Notification
cgnaukri.com / Govt.Jobs - 8 वीं , 10 वीं , 12 वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के पास कार्यालय न्यायाधीश परिवार न्यायालय में भृत्य , वाहन चालक , सहायक ग्रेड एवं स्टेनोग्राफर के पदों में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही उक्त पदों में भर्ती हेतु विभाग द्वारा विज्ञापन जारी कर अर्हताधारी अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया गया है। यदि आप भी कार्यालय न्यायाधीश परिवार न्यायालय उत्तर बस्तर , कांकेर में में नौकरी करने के इच्छुक है तो उक्त पदों में भर्ती हेतु आवेदन कर सकते है।
विभागीय विज्ञापन -
कार्यालय न्यायाधीश परिवार न्यायालय उतर बस्तर कांकेर छत्तीसगढ़ के अंतर्गत इस स्थापना के रिक्त तृतीय श्रेणी के स्टेनोग्राफर के 01 पद एवं सहायक ग्रेड 03 संवर्ग के 03 पद , चतुर्थ श्रेणी वाहन चालक के 01 पद एवं भृत्य के 03 पद पर सीधी भर्ती हेतु अर्हताधारी अभ्यर्थियों से 25 मार्च 2022 तक निर्धारित आवेदन प्रारूप पर आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।
पद विवरण -
स्टेनोग्राफर - 01 पद
सहायक ग्रेड - 03 पद
वाहन चालक - 01
भृत्य - 03 पद
पदों की संख्या में वृद्धि की जा सकती है।
स्टेनोग्राफर - वेतन मेट्रिक्स लेवल 07 ( 28700 - 91300 ) ग्रेड वेतन 2800 रु.
सहायक ग्रेड - वेतन मेट्रिक्स लेवल 04 ( 19500 - 62000 ) ग्रेड वेतन 1900 रु.
वाहन चालक - वेतन मेट्रिक्स लेवल 04 ( 19500 - 62000 ) ग्रेड वेतन 1900 रु.
भृत्य - वेतन मेट्रिक्स लेवल 01 ( 15600 - 49400 ) ग्रेड वेतन 1300 रु.
आवेदक की आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2022 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु में नियमतः छूट की पात्रता होगी।
आवेदन की तिथि -
डाक द्वारा आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 03.03 .2022 से
डाक द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि - 25 मार्च 2022 तक।
नोट - आवेदन प्रारूप सहित अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दिए गए विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अध्ययन करें।
0 Comments