संघ लोक सेवा आयोग,आईएएस ,आईएफएस,आईपीएस के पदों में भर्ती 2018 -19 UPSC,IAS,IFS,IPS JOB

संघ लोक सेवा आयोग,आईएएस ,आईएफएस,आईपीएस के पदों में भर्ती 2018 -19 UPSC,IAS,IFS,IPS JOB


संघ लोक सेवा आयोग , IAS,IFS,IPS, UPSC 2018 -2019 Recruitment -  भारतीय सिविल सेवा IAS ,भारतीय वन सेवा IFS,भारतीय पुलिस सेवा IPS, के पदों में जाने की तयारी कर रहे उन युवाओं के पास अपने सपने पूरा करने का सुनहरा अवसर है ,क्योंकि हाल ही में अभी UPSC संघ लोक सेवा आयोग भर्ती 2018 -2019  द्वारा उपरोक्त पदों में भर्ती के लिए प्रारंभिक  परीक्षा हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है।  उक्त पदों में जाने के योग्यताधारी इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि से विभागीय वेबसाइट  www.upsc.gov.in  पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।


आवेदन करने के प्रारंभिक तिथि- 19 फरवरी 2019 से।

आवेदन करने की अंतिम तिथि - 18 मार्च 2019 तक।

पद विवरण - 

       भारतीय सिविल सेवा IAS
       भारतीय वन सेवा IFS
       भारतीय पुलिस सेवा IPS
       कुलपद - 896

निर्धारित आयु सीमा - 01 अगस्त 2019 की स्थिति में न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष।  आयु में  आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट की प्राप्तता है।

शैक्षणिक योग्यता- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है। स्नातक के फ़ाइनल में अध्ययनरत विद्यार्थी भी  आवेदन कर सकते है। यदि आवेदक के पास कोई प्रोफेशनल या टेक्निकल योग्यता है तो भी वह आवेदन करने हेतु पात्र है।

चयन - प्रारंभिक लिखित चयन परीक्षा ,मुख्य चयन परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंको के आधार पर होगा।

आवेदन शुल्क-  सामान्य वर्ग और पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रु. अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति निःशुल्क आवेदन कर सकते है। आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग,क्रेडिट ,डेबिट ,SBI से चालान के माध्यम से जमा कर सकते है।

आवेदन कैसे करें-  आवेदक संघ लोक सेवा आयोग के वेबसाइट  http://www.upsc.gov.in/  पर जाकर निर्धारित तिथि से कर सकते है।

महत्वपूर्ण टीप- आवेदक आवेदन करने से पहले विभागीय नोटिफिकेशन का विस्तार से अध्ययन कर ले जो नीचे दिया गया है।

विभागीय नोटिफिकेशन  विस्तार से अध्ययन करें। 


नोट- नौकरी,रोजगार की जानकारी हेतु  क्रोम ब्राउज़र में CG NAUKRI.COM सर्च करें और पाएं लेटेस्ट नौकरी की जानकारी। 

अन्य नौकरी ,रोजगार यहाँ भी जल्द करें आवेदन - 


1. स्वास्थ्य विभाग में नौकरी।

2. जिला पंचायत में नौकरी।

3. संचनालय नगर तथा ग्राम निवेश में नौकरी। 

4. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में नौकरी। 

5. CGPSC  द्वारा भर्ती  जॉब।

6. केंद्रीय भण्डारण निगम में नौकरी। 

Post a Comment

0 Comments