जिला पंचायत बेमेतरा में समन्वयक शिकायत निवारण,लेखापाल सहित विभिन्न पदों में भर्ती हेतु आवेदन प्रारम्भ 2019 Jila Panchayat Bemetara Job

जिला पंचायत बेमेतरा में समन्वयक शिकायत निवारण,लेखापाल सहित विभिन्न पदों में भर्ती हेतु आवेदन प्रारम्भ  2019 Jila Panchayat Bemetara Job 


जिला पंचायत बेमेतरा Jila Panchayat Bemetara Chhattisgarh Recruitment 2019- कार्यालय जिला पंचायत बेमेतरा छत्तीसगढ़ jila panchayat bemetara recruitment c.g. ने समन्वयक शिकायत निवारण,लेखापाल,सहायक ग्रेड 03 ,डाटा एंट्री ऑपरेटर और भृत्य के पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञप्ति, नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किये है। उक्त पदों में जाने के  इच्छुक व्यक्ति अंतिम तिथि से पहले जल्द आवेदन कर ले।



पद विवरण- 

1. पद का नाम- . समन्वयक शिकायत निवारण
कुल पद- 01 मुक्त
वेतन - 36465 रु.
योग्यता- सामाजिक विज्ञान में स्नातकोत्तर किया हो और और mba हो।

2. पद का नाम- लेखापाल 
कुल पद - 02
मुक्त- 01
SC - 01
वेतन- 16445 रु.
योग्यता- बीकॉम में स्नातक किया हो

3पद का नाम- . डाटा एंट्री ऑपरेटर
कुल पद- 02
मुक्त- 01
SC - 01
वेतन- 16445 रु.
योग्यता- 12 वीं उत्तरं व एक वर्षीय डाटा प्रोग्रामिंग  डिप्लोमा कोर्स किया हो।

4. पद का नाम- सहाय ग्रेड 03
कुल पद- 02
मुक्त- 01
 महिला- 01
वेतन- 12675 रु.
योग्यता-  12 वीं उत्तरं व एक वर्षीय डाटा प्रोग्रामिंग  डिप्लोमा कोर्स किया हो।

5. पद का नाम - भृत्य
कुल पद- 01 
मुक्त- 01 
वेतन- 10140 
योग्यता- 5 वीं पास। 
                                   पदों की संख्या में परिवर्तन किया जा सकता है। 

आवेदन करने की अंतिम तिथि-  25 मार्च 2019 समय 5 बजे तक। 

आवेदन का पता -मुख्य कार्यपालन अधिकारी  जिला पंचायत बेमेतरा छत्तीसगढ़। 

आवेदन कैसे करें- आवेदन निर्धारित प्रारूप में जो नीचे नोटिफिकेशन में दिया है  उसे पूर्ण भरकर सभी अंक सूचि व फोटो को स्वप्रमाणित कर पंजीकृत डाक स्पीड पोस्ट  के माध्यम से 25 मार्च को शाम  5 बजे तक भेजना अनिवार्य है। 


निर्धारित आयु सीमा-  उपरोक्त पदों में आवेदन करने की इच्छुक व्यक्तियों का उम्र 01 जनवरी 2019 की स्थिति में कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। आयु में  नियमतः छूट की प्राप्तता होगी।

चयन प्रक्रिया- आवेदकों की कौशल परीक्षा उपरांत चयन किया जायेगा।

महत्त्व पूर्ण बिंदु-

1. आवेदकों की सभी अंकसूची व फोटो स्वप्रमाणित होनी चाहिए।

2. लिफाफे में आवेदित पद का नाम स्पस्ट उल्लेखित हो।

3. स्वयं का पता लिखा हुआ दो कोरे लिफ़ाफ़े जिसमे 5 -5 रूपये का टिकट लगा हो संलग्न करना अनिवार्य है।

4. प्रत्येक पद हेतु अलग -अलग आवेदन करना होगा।

टीप- आवेदक  आवेदन भेजने से पहले नीचे दिया गया नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ ले जिसमे सम्पूर्ण नियम शर्तें व आवेदन प्रारूप दिया गया है।

विभागीय विज्ञप्ति,नोटिफिकेशन  का अध्ययन करें। 

नोट- रोजगार ,नौकरियों की जानकारी हेतु नियमित रूप से सर्च करें CG NAUKRI.COM

अन्य नौकरी यहाँ भी जल्द करें आवेदन -


ऑयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन में नौकरी। 

यूनियन बैंक में नौकरी। 

रेगुलर शिक्षक भर्ती। 

विद्युत् विभाग में 4014 पदों में भर्ती 

जिला पंचायत बलौदा बाजार में नौकरी। 

अन्य विभिन्न सरकारी नौकरी। 

Post a Comment

0 Comments