प्राचार्य,सहायक प्राध्यापक,क्रीड़ा अधिकारी ,सहायक ग्रेड 03,प्रयोगशाला तकनीशियन सहित विभिन्न पदों में भर्ती 2019 College Recruitment

प्राचार्य,सहायक प्राध्यापक,सहायक ग्रेड 03,प्रयोगशाला तकनीशियन सहित विभिन्न पदों में भर्ती 2019 College Recruitment 

Principal,Assistant Professor ,Granthpal College Recruitment 2019- नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के पास प्रिंसिपल,सहायक प्राध्यापक,सहायक ग्रेड 03,सहायक ग्रंथपाल,प्रयोगशाला तकनीशियन सहित अन्य विभिन्न पदों में आवेदन कर नौकरी पाने का मौका है। उक्त पदों में ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय अकलतरा जिला जांजगीर चाम्पा में भर्ती  होना है। विश्वविद्यालय परिनियम -28 के अंतर्गत उपरोक्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों में भर्ती होना है। आवेदक अपना आवेदन पंजीकृत डाक के माध्यम से भेज सकता है अथवा स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकता है ।



निम्न पदों में होगी भर्ती-
प्राचार्य -01 पद
सहायक प्राध्यापक (विभिन्न विषय ) 10  पद
कंप्यूटर साइंस - 02 पद
क्रीड़ा अधिकारी-01 पद
सहायक ग्रंथपाल- 01 पद

सहायक ग्रेड तीन- 05 पद
प्रयोगशाला तकनीशियन -04 पद
प्रयोगशाला परिचायक- 04 पद
बुक लिफ्टर -01 पद
चौकीदार - 02 पद
स्वीपर- 02 पद
कुल पद = 33 

आवेदन की तिथि-  06 जून 2019 तक।

आवेदन का पता- अध्यक्ष /सचिव श्री ऋषभ शिक्षण समिति जैन मंदिर के सामने अकलतरा जिला जांजगीर चाम्पा छत्तीसगढ़ मोबाइल- 9302727270

आवेदन ऐसे करे- आवेदक जिस पद में आवेदन करना चाहता है उस पद से सम्बंधित आवेदन पत्र बनाकर सम्पूर्ण कागजात का स्वप्रमाणित फोटो कॉपी एवं स्वयं का फोटो  लगाकर निर्धारित पते पर पंजीकृत डाक  माध्यम से स्पीड पोस्ट कर सकता है या स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकता है।


शैक्षणिक योग्यता- शैक्षणिक पद एवं ग्रंथपाल पद हेतु आवश्यक अर्हता ugc विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अनुसार मान्य होंगे। एवं अशैक्षणिक पदों हेतु राज्य शासन के द्वारा निर्धारित योग्यता अनुसार होगा।

वेतन मान- शैक्षणिक पद में ugc  विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अनुसार एवं गैर शैक्षणिक पदों में राज्य शासन अनुसार दिया जायेगा।

समाचार विज्ञापन का नीचे अध्ययन करें - 



नोट- लेटेस्ट सरकारी नौकरी की जानकारी हेतु सर्च करें www.cgnaukri.com

अन्य विभिन्न सरकारी नौकरी यहाँ पर जल्द कर ले आवेदन


राज्य सेवा परीक्षा में आवेदन करें। 

राष्ट्रिय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक में नौकरी। 

1072 पदों में भर्ती। 

स्वास्थ्य विभाग में नौकरी। 

सहायक शिक्षक की नौकरी। 

शिक्षक की नौकरी।

Post a Comment

0 Comments